हिमाचल- सवारियों से भरी बस लुढकी....... 14 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल- सवारियों से भरी बस लुढकी.......  14 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल- सवारियों से भरी बस लुढकी.......

14 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

लंगर-भंडारे को मंजूरी 
कर्मचारियों-पैंशनर्स की बल्ले-बल्ले
खुल गये छोटे बच्चों के स्कूल 
जेबीटी डीएलएड का अनशन खत्म
राज्य सभा की सीट होगी खाली 
यहां ब्लास्टिंग से घरों मे दरारें
पांवटा में "भोला अब भी भोला है"
सिरमौर में बनेगी टनल

सिरमौर में आज 26 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) नमन- पुलवामा के वीर शहीद।


स्थानीय (सिरमौर)

1- पुलवामा शहीदों की तीसरी बरसी- पांवटा में शहीद स्मारक निर्माण अब भी घोषणाओं में।

आज देश पुलवामा शहीदों को तीसरी बरसी मना रहा है। सरकारें केंद्र और राज्य स्तर पर शहीदों को सम्मानदेने की बातें और वायदे तो करती रहती है लेकिन धरातल पर काम नही हो पाते। ऐसा ही पांवटा साहिब में भी देखने को मिल रहा है। उपमंडल पांवटा साहिब के एसडीम कार्यालय के पास निर्माणाधीन शहीद स्मारक बजट के अभाव से अधर में लटका हुआ है। जिस कारण भूतपूर्व सैनिक संगठन में शासन व प्रशासन के प्रति रोष है। भूतपूर्व सैनिक संगठन ने सरकार व प्रशासन से पांवटा साहिब में शहीद स्मारक बनाने की मांग की थी। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने एसडीम कार्यालय के साथ

खाली पड़ी भूमि को शहीद स्मारक बनाने के लिए दी। सरकार की तरफ से शहीद स्मारक बनाने के लिए चार लाख रूपए विकास खंड कार्यालय के माध्यम से आया था। जिसके बाद शहीद स्मारक का निर्माण कार्य शुरू किया गया। लेकिन पिछले एक साल से बजट के अभाव के कारण शहीद स्मारक का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। उसके बाद मंत्री ने कुछ बजट की घोषणा भी की थी लेकिन लो घोषणा ही बनकर रह गई। इस मुद्दे को भूतपूर्व सैनिक संगठन ने कई बार सरकार और प्रशासन से निर्माण कार्य को पूरा करने का उठाया है। लेकिन बावजूद इसके सरकार व प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिस कारण शहीद स्मारक का निर्माण कार्य काफी समय से बंद पड़ा है।

2- नाटी सिरमौर वालिये फेम अजय चौहान का नया भजन लाॅन्च। 

नाटी सिरमौर वालिये से देश विदेश में ख्याति प्राप्त करने वाले हिमाचल के युवा लोक गायक अजय चौहान का भजन बाजार में आया है। सोमवार को पांवटा साहिब में पत्रकारों ने भजन "भोला अब भी भोला है" का विधिवत विमोचन किया। यह पहली बार है जब अजय चौहान हिंदी में कोई गीत गा रहे हैं। शिवरात्रि पर्व नजदीक है, ऐसे में माना जा रहा है कि यह भजन खूब पसंद

किया जाएगा। अजय चौहान ने इस दौरान पत्रकार वार्ता में कहा कि उन्होंने प्रयास किया है कि दर्शकों को शिवरात्रि से पूर्व ही भक्ति रस में रमा दें। उन्होंने कहा कि कि इस भजन की शूटिंग सिरमौर जिला मे ही हुई है और उन्होंने पहले गीतों की तरह खुद ही इस भजन को भी लिखा है तथा गाया है। इसमे मशहूर संगीतकार परमजीत पम्मी से संगीत दिया है। गीत यू ट्यूब में नाटी स्टार चैनल पर उपलब्ध है। गोर हो कि ये वही अजय चौहान है जिनके नाटी सिरमौर वालिये ने यू ट्यूब पर 35 मिलियन व्यूज हासिल कर कीर्तिमान बनाया। आज भी यह गाना हरेक की जुबान पर है। अब अजय चौहान ने भोले का भजन बाजार में उतारा है। 

3- नाहन में बनेगी 1.5 किलोमीटर की टनल: बिंदल 

नाहन विधानसभा क्षेत्र में डेढ़ किलोमीटर की एक टनल बनेगी, जिसकी डीपीआर स्वीकृति को भेजी गई है। यह जानकारी नाहन के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा राजीव बिन्दल ने नाहन में पत्रकार वार्ता में दी। बिंदल ने कहा कि जैसे कि हमने पहले भी जानकारी दी थी कि जरजा से दो सड़का के लिए टनल बनाई जाए, इस दिशा में कुछ प्रगति हुई है जो हम आपके माध्यम से जनता के साथ सांझा करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि 5 किलोमीटर की इस सड़क पर अनुमानित 1.5 किलोमीटर की टनल
प्रस्तावित की गई है जिसकी फिजिबिलिटी और एस्टीमेट यानि विस्तृत जानकारी एकत्रति करके डीपीआर तैयार करने के लिए लगभग 17.36 करोड़ रुपये की स्वीकृति हेतु केन्द्र सरकार को मसौदा भेजा गया है। उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र में सड़कों का सुधार कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में धौलाकुंआ और कोलर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग में पैदल पाथ बनाए जा रहे हैं और सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में खजूरना मारकंडे नदी का पुल उसे नये सिरे से बनाया जा रहा है, जिस पर लगभग 31.63 करोड़ रुपये खर्च होंगे, इस कार्य की टेंडर प्रक्रिया जारी है। डॉ बिंदल

ने कहा कि नाहन से शिमला की ओर जाने वाली पांच किलोमीटर की सड़क बिरोजा फैक्टरी से शुरू होकर दो सड़का तक इसमें पांच बड़े कलर्वट लगाए गए है, सड़क किनारे की नालियों को पक्का किया गया, अनेक तंग स्थानों को चौड़ा किया गया, मैटलिंग और टारिंग का कार्य किया गया जिस पर 2.38 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़़ी में विशिष्ट प्रकार के क्रेश बैरियर लगाए जा रहे हैं, जो ट्रायल के तौर पर लगाए जा  रहे हैं। क्रेश बैरियर लगाने पर ऊना और नाहन में करीब 4.15 करोड़ रुपये व्यय होंगे। डॉ बिंदल ने कहा कि सैनवाला-बर्मा पापड़ी रोड़ के जंक्शन पर, नाहन-दो सड़का जंक्शन पर, कोलर-हरिपुर सड़क के जंक्शन पर और माजरा जंक्शन पर चौराहों का निर्माण किया जाएगा जिस पर 6.93 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे है, इस कार्य के लिए टेंडर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार नाहन क्षेत्र की सड़कों की गुणवत्ता सुधारने में महत्वपूर्ण कार्य चल रहा है, यह सब भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार और प्रदेश की सरकार और हमारे प्रयासों से हो रहा है, अन्यथा वर्षानुवर्ष सड़क की सुध नहीं ली गई। बिंदल ने बताया कि वर्ष 2021-2022 विधायक प्राथमिकता के अन्तर्गत बनोग बिरोजा फैक्टरी से जाबल का बाग होते हुए कांशीवाला सड़क निर्माण को प्राथमिकता दी गई है और इसकी संपूर्ण डीपीआर तैयार की जायेगी जो स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचाने के साथ भविष्य में नाहन के बाईपास के रूप में विकसित की जा सकेगी।

4- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 2 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ...

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 15 फरवरी 2022 को 02 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 15 फरवरी 2022 को 08 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब तथा मोबाइल टीम पांवटा साहिब के माध्यम से कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर

डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना  अनिवर्य होगा। उन्होंने बताया 15 फरवरी 2022  को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठवार, पुरूवाला एस जी, कमरऊ, मनपुर देवडा, जामना, रामपुर भारापुर तथा राजकीय उच्च पाठशाला मिस्रवाला व ए वी एन धौलाकुंआ में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

5- भंगानी के गोजर में 100 लीटर लाहण नष्ट।

वन विभाग पांवटा साहिब की टीम ने छापेमारी कर भंगाणी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले माजरी व गोजर की सीमा पर स्थित वन क्षेत्र में अवैध शराब बनने के लिए प्रयोग किए जा रहे लोहे के ड्रमों काटकर 100 लीटर लाहन नष्ट

किया है। डीएफओ ने जानकारी देते हुए बताया कि भंगाणी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले माजरी व गोजर की सीमा पर स्थित जंगल मे निकाली जा रही अवैध शराब के खिलाफ बार बार शिकायतें मिल रही थी। और शिकायत पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने छापेमारी की है। इस तरह की कार्यवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

(हिमाचल)

1- हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय- भंडारे-लंगर पर लगी रोक हटी, खुलेंगे सभी स्कूल...

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज शिमला आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में राज्य के लगभग 1.73 लाख पेंशनभोगियों को 1 फरवरी, 2022 से संशोधित पेंशन व पारिवारिक पेंशन प्रदान करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल के इस निर्णय से 1.30 लाख पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को 1 जनवरी, 2016 से संशोधित पेंशन व पारिवारिक पेंशन सुनिश्चित होगी। 
इसके अतिरिक्त 1 जनवरी, 2016 से 31 दिसम्बर, 2021 के मध्य सेवानिवृत हुए लगभग 43,000 कर्मचारियों को संशोधित पेंशन और गे्रयचुटी भी मिलेगी। अब 1 जनवरी, 2016 से न्यूनतम पेंशन/पारिवारिक पेंशन 3500 रुपये प्रतिमाह से बढ़कर 9000 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी।
मंत्रिमण्डल ने 1 जनवरी, 2016 से ग्रेयचुटी की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने को स्वीकृति प्रदान की, जो एन.पी.एस. कर्मचारियों के लिए भी लागू होगी।
राज्य के 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को संशोधित पेंशन और पारिवारिक पेंशन पर देय अतिरिक्त पेंशन लाभ प्रदान किए जाएंगे।
मंत्रिमण्डल ने प्रदेश सरकार के एन.पी.एस. कर्मचारियों को इन्वेलिड पेंशन और पारिवारिक पेंशन प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिस पर 250 करोड़

रुपये व्यय किए जाएंगे।
मंत्रिमण्डल ने 1 जुलाई, 2021 से पेंशनभोगियों को 31 प्रतिशत महंगाई राहत भत्ता प्रदान करने का भी निर्णय लिया है। संशोधित पेंशन का लाभ प्रदान करने के लिए राज्य सरकार सालाना 1785 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय करेगी। प्रदेश सरकार ने पेंशनभोगियों को अंतरिम राहत के रूप में पहले ही 1450.44 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।
प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्रिमण्डल ने प्रदेश में 17 फरवरी, 2022 से सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया। बैठक में सभी ज़िम और सिनेमा घरों को खोलने तथा सभी तरह के लंगरों के लिए अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया।

2- दर्जनों घोषणाओं और पद भरने को मिली मंजूरी।

मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश अग्निशमन सेवा में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से अनुबन्ध आधार पर उप-अग्निशमन अधिकारी के आठ पद सृजित कर उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में कांगड़ा जिला के धीरा में, चम्बा जिला के भटियात में और मण्डी जिला के रिवालसर में तीन नए उप-अग्नि केन्द्र खोलने तथा शिमला जिले के चिड़गांव, हमीरपुर जिले के भोरंज और अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में तीन  नए फायर पोस्ट खोलने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने प्रत्येक नव सृजित उप-अग्नि केन्द्र के लिए उप-अग्निशमन अधिकारी का एक पद, लीडिंग फायरमेन के दो पद, फायरमेन के 14 पद और चालक व पम्प आॅपरेटर के 6 पद तथा प्रत्येक नवगठित फायर पोस्ट के लिए लीडिंग फायरमेन का एक पद, फायरमेन के 12 पद और चालक व पम्प आॅपरेटर

के चार पदों का सृजिन कर उन्हें भरने को मंजूरी प्रदान की है। इसके अतिरिक्त इन प्रत्येक उप-अग्नि केन्द्रों के लिए एक टाइप-बी वाटर टेंडर, एक वाटर ब्राउज़र और एक कार्बनडाईआॅक्साइड वाहन तथा प्रत्येक नव गठित फायर पोस्ट के लिए एक टाइप-बी वाटर टेंडर और एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन स्वीकृत किए गए हैं।

बैठक में किन्नौर जिला में जल शक्ति मण्डल रिकाॅगपिओ के तहत संागला में जल शक्ति उप-मण्डल खोलने के अतिरिक्त कड़छम में नया जल शक्ति अनुभाग खोलने का निर्णय लिया गया। इन कार्यालयों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के चार पदों का सृजन कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र के कटराई में जल शक्ति मण्डल तथा बंजार विधानसभा क्षेत्र के बजौरा में जल शक्ति उप-मण्डल खोलने तथा इस मण्डल के तहत नए अनुभाग के सृजन और इस कार्यालय के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 21 पदों के सृजन को मंजूरी दी। बैठक में जल शक्ति मण्डल नम्बर-2 कुल्लू को कर्मचारियों सहित शमशी से लारजी स्थानातंरित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला सोलन के चंडी में लोक निर्माण विभाग के उप-मण्डल को खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के सात पदों को सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
बैठक में जिला लाहौल-स्पिति के उदयपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला मण्डी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छोलथड़ा, सजाओं तथा छोलगढ़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया तथा इन केन्द्रों के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणी के 16 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के बकराता दरपा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई तथा इस केन्द्र के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला लाहौल-स्पिति के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काजा को नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा किमो में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने त्वरित देखभाल की आवश्यकता वाले मरीजों को निःशुल्क परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय एम्बूलेंस सेवा-108 के तहत 50 अतिरिक्त एम्बूलेंस खरीदने तथा संचालन को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में जिला लाहौल-स्पीति के त्रिलोकनाथ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने तथा अनुबंध आधार पर व्याख्यता के तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने राज्य सरकार और मेसर्स नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मध्य नई केंद्रीय प्रायोजित योजना फाइनेंसिंग फेसिलिटी अंडर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत परियोजना प्रबंधन इकाई की स्थापना के लिए सिंगल रिसोर्स कंसल्टेंसी की भर्ती के लिए समझौता ज्ञापन का प्रारूप तैयार करने को स्वीकृति प्रदान की। इस योजना से कृषि समुदाय को बड़े पैमाने में लाभ होगा क्योंकि फसल के बाद के बुनियादी ढांचे और ई-मार्केट प्लेटफाॅर्म, गोदामों, सिलोज, पैक हाउस, कोल्ड चेन जैसे सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए ब्याज सबवेंशन और क्रेडिट गारंटी दी जाएगी।
बैठक मेें मण्डी में नया राज्य विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए सरदार पटेल विश्वविद्यालय मण्डी, हिमाचल प्रदेश (स्थापना और विनियम) अधिनियम, 2022 को 1 अप्रैल, 2022 से अधिसूचित करने का निर्णय लिया। 
मंत्रिमण्डल ने ऊना जिला के जीतपुर बहेड़ी में आई.जी. इथनाॅल प्लांट स्थापित करने के लिए हिन्दुस्तान पैट्रोलियम काॅरपोरेशन को एक रुपया प्रति वर्ग मीटर पट्टा दर पर भूमि आवंटित करने को अनुमति प्रदान की।
बैठक में कांगड़ा जिला की तहसील नूरपुर के सदवां में उप-तहसील खोलने को अनुमति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने लाहौल-स्पिति जिला की केलांग तहसील के कारगा गांव में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को अनुमति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय डोलधार, बाग चुवासी, जाच और कांदी टिक्कर को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने, कुल्लू जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय न्योली, मेहा और शालीन को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने तथा मण्डी जिला में राजकीय उच्च विद्यालय हराबोई, काहनू, रीचानी, पालाहोटा, चम्बी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा कुल्लू जिला में राजकीय उच्च विद्यालय डोगरी, सारी, जिन्दुआर और हलान-1 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 82 पद सृजित करने को अनुमति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने बिलासपुर जिला के घण्डालवी में डिग्री काॅलेज खोलने का निर्णय लिया।  

3- ग्रेच्युटी की सीमा को 10 से बढ़ाकर किया 20 लाख रुपये।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के लगभग पौने दो लाख पेंशनभोगियों को एक फरवरी 2022 से संशोधित पेंशन और पारिवारिक पेंशन देने का निर्णय हुआ है। प्रदेश मंत्रिमंडल के इस निर्णय से 1.30 लाख पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को एक जनवरी 2016 से संशोधित पेंशन और पारिवारिक पेंशन मिलेगी। एक जनवरी 2016 से ग्रेच्युटी की सीमा को भी 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का भी निर्णय हुआ है। राज्य मंत्रिमंडल ने एक जुलाई 2021 से पेंशनभोगियों को 31 प्रतिशत महंगाई राहत देने का भी फैसला लिया है। यानी यह कर्मचारियों को दिए जा रहे महंगाई भत्ते के बराबर होगी। कैबिनेट ने यह भी फैसला लिया है कि एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2021 के बीच सेवानिवृत्त हुए लगभग 43,000 कर्मचारियों को संशोधित पेंशन और ग्रेच्युटी मिलेगी। अब एक

जनवरी 2016 से न्यूनतम पेंशन और पारिवारिक पेंशन 3500 रुपये प्रतिमाह से बढ़कर 9000 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल ने एक जनवरी 2016 से ग्रेच्युटी की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने को मंजूरी दी। जो कर्मचारी एक जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं और जिनकी ग्रेच्युटी ज्यादा बनती है, उन्हें इसका एरियर मिलेगा।
जिनकी ग्रेच्युटी ज्यादा बनती थी, उनके लिए 10 लाख की कैप लगी थी, जो अब हटाकर 20 लाख रुपये पर होगी। यह एनपीएस कर्मचारियों के लिए भी लागू होगी। प्रदेश के 80 वर्ष से ज्यादा आयु के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को संशोधित पेंशन और पारिवारिक पेंशन पर देय अतिरिक्त लाभ दिए जाएंगे। मंत्रिमंडल ने प्रदेश सरकार के एनपीएस कर्मचारियों को इन्वेलिड पेंशन और पारिवारिक पेंशन देने का निर्णय लिया है, जिस पर 250 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।

4- मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद जेबीटी डीएलएड सयुंक्त मोर्चा ने खत्म किया अनशन।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में जेबीटी डीएलएड सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से उनके आवास पर मिला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद आज 5 दिन से चल रहा क्रमिक अनशन खत्म हो गया है।

शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक डॉ पंकज ललित ने जूस पिला कर अनशन तुड़वा दिया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन से शिक्षकों ने अनशन तोड़ दिया है। मुख्यमंत्री ने एडवोकेट जनरल को ओर शिक्षा सचिव को आदेश दिए हैं कि तुरन्त इन शिक्षको की समस्याओं को हल किया जाए।

5- हिमाचल- राज्य सभा की एक सीट मार्च में हो रही खाली।

हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट मार्च में खाली हो रही है। प्रदेश भाजपा के कई नेता इसके लिए लॉबिंग में जुट गए हैं। क्षेत्रीय संतुलन के हिसाब से मंडी या शिमला को तरजीह मिल सकती है। यह सीट कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हो रही है। प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के लिए तीन सीटें तय हैं। इनमें से एक सीट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और एक अन्य पर इंदु गोस्वामी नियुक्त हैं। तीसरी सीट पर आनंद शर्मा की कांग्रेस के कार्यकाल में पिछली वीरभद्र सरकार में नियुक्ति हुई थी। छह साल का कार्यकाल मार्च 2022 में पूरा होने के चलते इस सीट पर अब स्वाभाविक रूप से भाजपा के किसी नेता की नियुक्ति की जानी है। अगर क्षेत्रीय संतुलन देखा जाए तो यह नियुक्ति मंडी

संसदीय क्षेत्र से की जा सकती है। संसद में केवल एक मंडी संसदीय क्षेत्र से ही भाजपा का सांसद नहीं है। यहां से लोकसभा में कांग्रेस की सांसद प्रतिभा सिंह हैं। बाकी तीन संसदीय क्षेत्रों कांगड़ा से किशन कपूर, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा राज्यसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और शिमला से सांसद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप हैं। सूत्रों के अनुसार हालांकि पद के तलबगारों में अजय राणा, अजय जम्वाल जैसे नाम भी हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद कांगड़ा के कृपाल परमार भी स्वाभाविक रूप से यह पद चाहेंगे, मगर कांगड़ा से लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही जगहों पर नेतृत्व से यह बात संभवतया बन न पाए। 

6- फाॅरलेन निर्माण में ब्लास्टिंग से घरों मे दरारें।

निर्माणाधीन कीरतपुर नेरचौक फोरलेन के तहत थापना गांव में गावर कम्पनी द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग के विरुद्ध स्थानीय ग्रामीण एक बार फिर लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन कम्पनी गावर द्वारा लोगों के घरों नजदीक भारी ब्लास्टिंग की जा रही है जिससे लोगों के मकानों में दरारें आ गई हैं। इन दरारों से मकान क्षतिग्रस्त अवस्था में पहुंच गए हैं तो लोग भी डर के साये में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। ग्राम पंचायत मंझेड के उपप्रधान रामपाल ठाकुर का कहना है कि ग्रामीणों के बार बार मनाही तो

प्रशासन की दखलंदाजी के बाद भी गावर कम्पनी ब्लास्टिंग करने से बाज नहीं आ रही है। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी कोई टीम मौके का दौरा करने की जहमत नहीं उठा रही है। ग्रामीणों का साफ कहना था कि घरों के नजदीक गैर कानूनी ढंग से ब्लास्टिंग नहीं की जानी चाहिए बल्कि कैमिकल की सहायता से पत्थरों को पिघलाया जाना चाहिए ताकि लोगों के घरों को कोई नुक्सान न पहुंचे। रामपाल ठाकुर ने दोटूक कहा है कि यदि प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं करता है तो मजबूरन उन्हें न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 

7- HRTC की बसों लुढ़की, आठ पेड़ों से टकराने के बाद रूकी।

मंडी से रिकांगपिओ जा रही हिमाचल परिवहन निगम की एक बस नेशनल हाईवे-5 पर झाकड़ी से दो किलोमीटर आगे गसो पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा लुढ़की। बस में 33 सवारियां सवार थी लेकिन गनीमत रही कि बस नहीं पलटी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस आठ पेड़ों से टकराने के बाद रुक गई। इस हादसे में करीब आठ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, हादसे की खबर सुनते ही रामपुर से लेकर किन्नौर तक लोगों में अफरातफरी का माहौल रहा। लेकिन यात्रियों के सुरक्षित होने की खबर सुनने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोग रिश्तदारों से

पूरी जानकारी लेते रहे। कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद करने में जुट गए। पुलिस थाना झाकड़ी से मिली जानकारी के मुताबिक परिवहन निगम की बस मंडी से रिकांगपिओ जा रही थी। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने झाकड़ी पुलिस को दी। थाना प्रभारी ओम प्रकाश पुलिस बल के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। आईटीबीपी, सीआईएसएफ, सेना और पुलिस ने यात्रियों को नाले से सड़क तक पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन और डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर भी घटना स्थल पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस और दूसरे वाहनों से खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया। एसडीएम सुरेंद्र मोहन और डीएसपी चंद्रशेखर ने इसकी पुष्टि की है। उधर, घटनास्थल पर पहुंचे एचआरटीसी रामपुर डिपो के आरएम प्रेम कश्यप ने बताया कि बस में 33 लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-