Good News- ऐसे शिक्षक जिन्होंने 55वीं बार किया रक्तदान ddnewsportal.com

Good News- ऐसे शिक्षक जिन्होंने 55वीं बार किया रक्तदान ddnewsportal.com

Good News- ऐसे शिक्षक जिन्होंने 55वीं बार किया रक्तदान

शिमला मे शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रक्तदान शिविर मे बी किया ब्लड डोनेट

शिक्षक राष्ट्र का निर्माता तो होता ही है लेकिन कुछ अध्यापकों मे समाजसेवा का भी जुनून होता हैं। और वह हर समय समाज के भले का लिए तत्पर रहते हैं। इन्ही समाजसेवी शिक्षकों मे से एक डाॅ मामराज पुंडीर भी शामिल हैं जो बच्चों को शिक्षा देने के साथ साथ मानव सेवा के लिए सदैव आगे रहते हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि इन्होंने अपनी उम्र से भी अधिक बार रक्त दान कर जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाया है। पांवटा साहिब विकास खंड की ग्राम पंचायत दुगाना के गांव दुगाना निवासी डाॅ मामराज पुंडीर वर्तमान मे शिमला जिले मे शिक्षा विभाग मे सेवाएँ दे रहे हैं। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा शिमला द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे डाॅ पुंडीर ने भी रक्तदान किया। यह उनके जीवन का 55वीं बार रक्तदान रहा। ऐसे शिक्षक समाज को प्रेरणा देते हैं और लोगों मे मानव सेवा की भी अलख

जगाते हैं। बातचीत मे डाॅ मामराज पुंडीर ने बताया कि वह 55 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्हे आज तक कोई दिक्कत नहीं आई। बल्कि एक सुकून मिलता है कि इस जीवन मे किसी जरूरतमंद इंसान के काम उनका रक्त आया है। सभी को रक्त दान अवश्य करना चाहिए।