हिमाचल मे 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू जारी- ddnewsportal.com

हिमाचल मे 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू जारी- ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

हिमाचल मे 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू जारी

कैबिनेट ने बैठक मे लिया फैसला, संक्रमण रोकने को जारी रहेगी बंदिशें।

हिमाचल प्रदेश मे कोरोना कर्फ्यू की मियाद अब 31 मई तक बढ़ा दी गई है। सरकार कोई रिस्क फिलहाल नही लेना चाहती यही कारण है कि अभी इस माह तक बंदिशें यथावत जारी रहेगी। आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता मे प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई जिसमे काफी मंथन व चर्चा हुई कि भले ही अभी मामलों मे कुछ कमी आ रही है लेकिन डेथ रेट चिंता देने वाला है। इसलिए कोई रिस्क फिलहाल छूट देकर नही उठाया जा सकता। इसलिए

निर्णय हुआ कि कोरोना कर्फ्यू आगामी 31 मई तक जारी रहेगा। अभी यह बंदिशे यथावत जारी रहेगी। कोई बदलाव आने वाले दिनों मे किए जा सकते हैं। गोर हो कि उत्तराखंड और बिहार मे भी आज ही लाॅकडाउन बढ़ाने का निर्णय हुआ था जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि हिमाचल सरकार भी फिलहाल बंदिशे जारी रख सकती हैं। और हिमाचल सरकार ने भी कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक जारी रखने का निर्णय लिया है।