जब कीचड़ में उतर गये सीएम....... 24 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

जब कीचड़ में उतर गये सीएम.......  24 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

जब कीचड़ में उतर गये सीएम.......

24 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

मुख्‍यमंत्री ने जाना बाढ़ प्रभावितों का दर्द
गृहिणी सुविधा पर 160 करोड़: सीएम
पौने पांच लाख गैस कनेक्शन मुफ्त 
अक्षय ऊर्जा को 2 हजार करोड़: CS
फिर गारंटी देने आयेंगे AAP नेता: पंडित 
इस्तीफ़ा देना अंदरूनी मामला: शर्मा 
TGT दर्जे के साथ लाभ भी देगी सरकार
थर्ड और फोर्थ क्लास का एरियर कितना
पीएम को हाटी जनजातीय मांग का ज्ञापन
सिरमौर: 38519 को मुफ्त कनेक्शन: सुखराम
हाटी पर शंकाओं वाले करें बात: बलदेव 
सरकारी बजट से भाजपा का प्रचार: चौहान
शिलाई में बने बाढ़ जैसे हालात 
मौसम: कल के लिये येलो अलर्ट 

सिरमौर जिला में आज 02 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- चंडीगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी से हाटी जनजातीय मांग पूरा करने का आग्रह।

ट्रांसगिरि हाटी समिति चण्डीगढ़ इकाई  एवं सिरमौर एसोसिएशन चण्डीगढ़ की ओर से  मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यू चण्डीगढ़ आगमन पर हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र को शीघ्र जनजातीय घोषित करवाने के संदर्भ में एक ज्ञापन चण्डीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद के माध्यम से दिया गया। इसमे हाटी समुदाय को जल्द जनजातिय क्षेत्र घोषित कर उनकी दशकों पुरानी मांग को पूरा करने का आग्रह किया गया है।

प्रधानमंत्री को दिए ज्ञापन में सिरमौर एसोसिएशन और हाटी यूनिट चंडीगढ़ ने कहा है कि आज आपका चंडीगढ़ प्रवास है। इस अवसर को देखते हुए अपने गृह राज्य हिमाचल के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की लगभग 55 वर्षों से हाटियों की दशकों पुरानी लंबित जनजातीय मांग का मामला आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं। हमें खुशी है कि आपके नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में गृह मंत्री अमित शाह ने अप्रैल 2022 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हमारे एक शिष्टमंडल को इस मांग को जल्दी से अमलीजामा पहनाने का आश्वासन दिया था। परंतु अभी तक 5 माह बीतने के बाद भी कोई विशेष प्रगति नहीं दिख रही है। हम सब हाटियों को यह विश्वास और आस है कि यह मुद्दा अगर आपके सरकार के होते हुए हल न हुआ तो हमारी यह मांग कभी पूरी नहीं हो सकती। इसी उम्मीद और विश्वास के साथ हम आप

की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। हमारा आपसे निवेदन है कि आप इस और अपनी कृपा दृष्टि रखते हुए हमारी इस न्यायोचित मांग को अमलीजामा पहनाकर 3 लाख हाटियों को अपने प्रति आस्था और विश्वास को और पक्का करेंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि वंचितों के मसीहा और करोड़ों लोगों की उम्मीदों के सरताज आप हमारी मांग को पूरा करके हमें भी खुशियों का शुभ अवसर देंगे। इस दौरान एसोसिएशन के संयोजक फकीर चंद चौहान, अध्यक्ष मयंक शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश देसाई, अध्यक्ष हाटी यूनिट चंडीगढ़ महेंद्र चौहान, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता दिनेश चौहान, यूथ इंचार्ज जतिन, सतपाल चौहान, केशव ठाकुर और अनिल चौहान आदि मौजूद रहे।

2- सिरमौर जिला में 38519 लाभार्थियों को मिले निशुल्क गैस कनेक्शन: सुखराम

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में 2 लाख 34 हजार जबकि जिला सिरमौर में 38519 पात्र परिवारों को निशुल्क गैस कुनैक्शन वितरीत किए गए हैं। ऊर्जा मंत्री आज यहां एसएफडीए हाॅल में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन के दौरान उपस्थित जनसमूह हो संबोधित कर रहे थे। कुल्लु में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ऑन-लाईन माध्यम से सिरमौर जिला के नाहन विकास खण्ड के चीड़ावाली निवासी बुश्रा से संवाद भी किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मातृ शक्ति के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें मुख्यमंत्री

गृहिणी सुविधा योजना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत बहुत ही शानदार और ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुई हैं। योजना के तहत जिला में 38519 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन आवंटित किए गए हैं जिनमें नाहन में 7149, पांवटा साहिब में 6445, पच्छाद में 8434, श्री रेणुका जी में 4643 तथा शिलाई में 4974 लाभार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने योजना के तहत तीन निशुल्क रिफिल गैस सिलेंडर देने का प्रावधान किया है जिसके तहत 29042 लाभार्थियों को एक निशुल्क रिफिल सिलेंडर प्रदान किए हैं जिनमें नाहन में 4817, पांवटा साहिब में 10592 पच्छाद में 2459, राजगढ़ में 3017,

शिलाई में 4316 तथा संगड़ाह में 3841 लाभार्थी शामिल हैं। इसी प्रकार इस योजना के तहत दूसरा निशुल्क रिफिल सिलेंडर जिला में 8648 लाभार्थियों को वितरित किए गए जिसमें नाहन में 3798, पांवटा साहिब में 2753, पच्छाद में 1054, राजगढ़ में 510, शिलाई में 20 तथा संगड़ाह में 533 लाभार्थी शामिल हैं।
विधायक नाहन एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डॉ राजीव बिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार महिलाओं के संपूर्ण कल्याण के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार महिलाओं को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए हर समय तत्परता के साथ कार्य कर रही है। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल, उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, सहायक आयुक्त घनश्याम दास शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष अनिता शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता के अलावा जिला खाद्य एवं आपूर्ति तथा सिविल सप्लाई कारपोरेशन के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

3- जल शक्ति विभाग और इंटक के मध्य हुई अहम बैठक, एरियर...

ऑल हिमाचल पीडब्ल्यूडी एंड आईपीएच की बैठक अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल पांवटा साहिब के साथ अपनी मांगों को लेकर संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जल शक्ति विभाग अधिशासी अभियंता अरशद रहमान ने की। बैठक में जल शक्ति विभाग की तरफ से अधिशासी अभियंता सहित सहायक अभियंता जितेंद्र ठाकुर, एसएल पुंडीर, अधीक्षक मनीष व जसवंत सिंह, सुखविंदर, हंसराज मौजूद रहे। वहीं इंटक यूनियन की तरफ से इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, उपाध्यक्ष रमजान मोहम्मद, महासचिव जीमुदीन, पांवटा इकाई के प्रधान कौशर रहमान, राजकुमार, श्रवण कुमार, नरेश कुमार व परमजीत मौजूद

रहे। इस मौके पर विभिन्न मांगों पर चर्चा हुई तथा उनके निपटारे के लिए प्रयास किया गया। जिन मुख्य मांगों पर चर्चा हुई और सहमति बनी उनमें नए वेतनमान की फिक्सेशन की विसंगतियां जल्दी दूर करने, सभी पंप हाउस पर चरणबद्ध तरीके से शौचालय बनाए जाने, सभी कर्मचारियों के मेडिकल बिलों का शीघ्र भुगतान किए जाने, हीरपुर में पीने के पानी की योजना की ऑटो मशीन को शीघ्र ठीक किए जाने, सभी रेगुलर कर्मचारियों की फिक्सेशन करने बारे तथा रिटायर्ड 300 कर्मचारियों की फिक्सेशन की जानी है जिसमें से 130 कर्मचारियों की ही हो पाई है। बकाया कर्मचारियों की भी अति शीघ्र की जाएगी। इंटक जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा एरियर की पहली किस्त देने की घोषणा कर दी गई है लेकिन पेंशनर्स की अब तक फिक्सेशन नहीं हुई है। ऐसे में 1-1- 2016 के बाद रिटायर कर्मचारियों को सरकार एरियर की किस्त कैसे दे पाएगी। इस बारे विभाग जल्द औपचारिकता पूरी करें। 

4- अमृत महोत्सव के नाम पर सरकारी बजट से भाजपा की राजनैतिक रैलियां: सुनील

पूर्व में सिरमौर मीडिया प्रभारी व सोशल मीडिया प्रभारी लोकसभा शिमला सुनील चौहान का कहना है कि हिमाचल प्रदेश को आर्थिक तौर पर दिवालिया करने व कर्जो में डुबोने के बाद भी सरकारी खर्चे पर अमृत महोत्सव के बहाने भाजपा की राजनीतिक रैलियां की जा रही है। जारी प्रेस बयान में चौहान ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हिमाचल मे भी 75 कार्यक्रम किये जा रहे हैं। लेकिन इन कार्यक्रमों में भाजपा का प्रचार कर इसे राजनैतिक रैलियां बनाकर सरकारी खजाने से इसका खर्च करना कतई सही नही है। भाजपा रैलियां करें और प्रचार भी करें। लेकिन पार्टी के खर्च पर करें। प्रदेश का सरकारी पैसा आम जनता का पैसा है न कि भाजपा का। इन रैलियों के धिए सारे प्रदेश में लाखों, करोड़ो  की लागत से वॉटर प्रूफ़ टेंट लग रहे हैं। परिवहन निगम का जबरदस्त तरीक़े से दुरूपयोग हो रहा है। सरकारी अमला भाजपा के कार्यक्रम करवा रहा है। विडम्बना है कि में भाजपा रैली के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की सभी बस रूटों को भीड़ जुटाने के लिए लगाया जा रहा है और लोकल रूट रद्द कर रहे है। परिवहन निगम भारी भरकम घाटे में चल रही है परन्तु इन्हें रैली की पड़ी है कि कैसे दुबारा सता हासिल की  जाएं। बसे भरने की जिम्मेवारी पंचायत सचिवों को दी गई। प्रदेश की यह दुर्दशा सारा हिमाचल देख रहा है कि महंगाई परवान पर है, कर्मचारियों को पेंशन, तनख्वाह, भते देने को पैसे नहीं, 75 रेलियाँ सरकारी खर्चे पर कर और फिज़ूल खर्ची के तमाम रिकॉर्ड  तोड़ डालने से भी भाजपा को सत्ता नही हासिल होगी। आशा वर्कर व स्वयं सहायता समूह की महिलाओ

को आदेश दिए  जा रहे है कि रैलियों में आना है। लोगो का इनसे मोह भंग हो गया है जिस कारण रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी कर्मचारियों को आने के आदेश जारी कर रहे है। सुनील चौहान का कहना है कि बीजेपी को रैलियों की पड़ी है और हिमाचल प्रदेश में बरसात से लाखों करोड़ों का नुकसान हुआ है। कई जगह तो मंजर इतना खतरनाक था कि कई जाने चली गई परन्तु बीजेपी नेताओं को इनसे कोई वास्ता नही है  उन्हें तो रैलियों की पड़ी है। किस तरह भीड़ जुटाई जाए। वैसे ही हिमाचल के साथ सिरमौर में भी बरसात ने तहलका मचाया हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान शिलाई विधानसभा में हो रहा है। लोगो की फसल बरबाद हो गई, सड़के बदहाल हो गई, पीने के पानी के टैंक तबाह हो गए है, मलबा खेतो में चला गया, नगदी फसल बरबाद हो गई और बीजेपी नेता जो बोलते है मुख्यमंत्री के करीबी है, उन्हें रैलियों की पड़ी है कि 26 अगस्त को मुख्यमंत्री की रैली को कैसे सफल बनायें। इन्हें जनता से कोई लेना देना नही है। भाजपा की इस प्रकार की कार्यशैली जनता जान चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हे आईना जरूर दिखाएगी। 

5- पोका पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुनेर धमोण का शुभारंभ।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पोका पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुनेर धमोण का शुभारंभ खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई दौरे के दौरान कुनेर धमोण में 10वीं स्कूल खोलने की घोषणा की थी। जिसका विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि पहले कुनेर धमोण के बच्चे जंगल के रास्ते पैदल 10 किलोमीटर दूर गोरखूवाला स्कूल में जाते थे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से गांव में 10वीं का स्कूल खोला है जिससे अब बच्चों को घरद्धार ही शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा की पोका पंचायत में आने वाले समय में दो पटवार सर्कल खोले जायेंगे। बलदेव तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 60 साल के लोगों को बिना आय के पेंशन लगाने की आयोजना चलाई जिससे प्रदेश के हजारों बुजुर्गों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री से जो मांग रखी मुख्यमंत्री ने हमारी वो मांग पूरी की है तथा शिलाई

विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है। साथ ही कहा कि पिछले 55 सालों से गिरिपार क्षेत्र के लोग जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग करते रहे लेकिन कांग्रेस के सरकार ने इस मुद्दे पर कोई रूची नहीं रखी। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाटी समुदाय की पीढ़ा समझी तथा केंद्र सरकार में गृहमंत्री के समक्ष रखा लेकिन जब हाटी मुद्दे का हल देखकर विपक्ष के नेता लोगों को गुमराह कर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। बलदेव तोमर ने कहा कि अगर हाटी मुद्दे पर किसी को शंकाएं है तो वह सही मंच पर आकर हमारे से बात करें। गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित होने से किसी के अधिकारों का भी हनन नहीं हो रहा है। इस मौके पर पोका पंचायत के प्रधान सतीश चौहान, उपप्रधान काकू राम, नेत्र चौहान, गुमान वर्मा, रणसिंह चौहान, पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, पूर्ण ठाकुर, प्रेम चौहान, इंद्र चौहान, अनिल, बलवीर सिंह, मुन्ना सिंह, भीम सिंह, रामलाल, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

6- सिरमौर: भारी बारिश से मार्ग अवरुद्ध, भूस्खलन और युवक की मौत।

सिरमौर जिले में भी भारी बारिश से  कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। भूस्खलन से लाना-पालर-संगड़ाह मार्ग डूंगी गांव के समीप पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। वहीं पांवटा-साहिब-शिलाई एनएच-707 पर कमरऊ के समीप खजियार में बंद होने से वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। जिसे

दोपहर बाद तक यातायात के लिए ब।आल कर दिया गया था। वहीं, जिला मुख्यालय नाहन के समीप मारकंडा नदी में डूबने से एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मंगल सिंह पुत्र मदनलाल निवासी गांव रुखड़ी मारकंडा नदी पार कर रहा था। इसी बीच वह पानी में तेज बहाव की चपेट में आने से डूब गया। इसके अलावा शिलाई के टिंबी बाजार में बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये। यहां पर नाले में एक कार भी बह गई और दुकानों में पानी भर गया।

(हिमाचल)

1- कीचड़ में उतरकर मुख्यमंत्री ने जाना बाढ़ प्रभावितों का हाल, राहत कार्यो में तेजी लाने के निर्देश।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिला के थुनाग में भारी बारिश व बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावितों से मिले और उनका कुशल क्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बाढ़ प्रभावित थुनाग बाजार में भारी मलबे और कीचड़ की परवाह किए बिना पूरे बाजार का पैदल निरीक्षण किया और हर दुकान-मकान को हुई क्षति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावितों का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बाजार से मलबा हटाने के कार्य में और तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने थुनाग में बाढ़ प्रभावितों को संबोधित करते हुए कहा कि संकट के इस समय में प्रदेश सरकार उनके साथ है और सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। गौरतलब है कि गत 19 अगस्त, 2022 को हुई भारी बारिश के कारण चट्टी नाले में आई बाढ़ से थुनाग बाजार में भारी मात्रा में पानी और मलबा भर जाने से अनेक दुकानों, घरों को नुकसान पहुंचा था और अनेक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। बाढ़ के कारण क्षेत्र के लगभग 60 दुकानों और घरों में मलबा भर जाने से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावितों को फौरी राहत के तौर पर 3.92 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को राहत प्रदान करने और पुनर्वास के

लिए हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि थुनाग में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है पर संतोष की बात यह है कि किसी को जानी नुकसान नहीं पहुंचा है। दुकानों और मकानों को हुए नुकसान  के साथ-साथ सामान की हुई क्षति की रिपोर्ट तैयार की गई है। यदि किन्ही कारणों से कोई प्रभावित व्यक्ति या परिवार उससे छूट गया हो तो वह प्रशासन को अवगत करवा सकते हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है। अलग-अलग हादसों में 32 लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है। कुछ लोग अभी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत, बचाव और पुनर्वास कार्य सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने थुनाग के क्योली गांव में भारी बारिश के चलते हुए हादसे में एक महिला की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए परिवार को सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता प्रदान करने की बात कही। उन्होंने ग्राम पंचायत लेहथाच में बाढ़ और भूस्खलन के कारण किसानों के पशुधन की क्षति पर भी चिंता जताई और प्रभावितों को मदद का भरोसा दिया। 

2- मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना-राज्य स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में सीएम।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना-राज्य स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर ढालपुर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना तथा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 160 करोड़ रुपये व्यय कर 4.72 लाख निःशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान करने के उपरान्त हिमाचल प्रदेश देशभर में पहला ऐसा राज्य बना है जहां हर घर में एलपीजी कनैक्शन उपलब्ध है। जय राम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनैक्शन सहित तीन रीफिल निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष इस योजना के लिए 70 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। योजना के अन्तर्गत 2 लाख 51 हजार लाभार्थियों को एक और 40 हजार लाभार्थियों को दो अतिरिक्त निःशुल्क रीफिल प्रदान किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके कल्याणार्थ अनेक कारगर कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार हर महिला को 60 वर्ष की आयु से बिना किसी आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। प्रदेश में महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवहन निगम की बसों में प्रतिदिन यात्रा करने वाली लगभग एक लाख 25 हजार महिलाओं को इस योजना से लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना पर प्रदेश सरकार लगभग 60 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष व्यय करेगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी, आशावर्कर सहित सभी विभागों में कार्य कर रहे पैरा वर्कर के मानदेय में प्रदेश भाजपा सरकार ने 900 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से भी स्वयं सहायता समूहों की दो लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीपीएल परिवार की बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना के अन्तर्गत 31,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से अभी तक प्रदेश में 6,626 बेटियों की शादी पर लगभग 20.54 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ही बेसहारा लड़कियों के विवाह पर दिए जाने वाले अनुदान को वर्तमान प्रदेश सरकार ने

31,000 रुपये से बढ़ाकर 51,000 रुपये किया है। विधवा पुनर्विवाह योजना के अन्तर्गत भी प्रदेश सरकार 65,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत महिला उद्यमियों को 35 प्रतिशत तक उपदान का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत 1 लाख 36 हजार 920 लाभार्थियों को 40.86 करोड़ रुपये की सहायता, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत छः लाख से अधिक लाभार्थियों को लगभग 100 करोड़ रुपये, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत 96,371 लाभार्थियों को 38.26 करोड़ रुपये की सहायता तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत 8,255 लाभार्थियों को 39.29 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना तथा अटल आशीर्वाद योजना जैसी विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं से प्रदेश की लाखों महिलाओं को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन एप तैयार कर हेल्पलाइन नम्बर की शुरूआत की गई है। 
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार मिशन रिपीट को सफल कर इतिहास बनाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों को निरंतरता प्रदान करके प्रदेशवासियों की खुशहाली और प्रदेश की समृद्धि के लिए प्रदेश में डबल इंजन सरकार आवश्यक है।

3- हिमाचल: अक्षय ऊर्जा एकीकरण के लिए 2,000 करोड़ रुपये मंजूर।

हिमाचल प्रदेश में अक्षय ऊर्जा एकीकरण के लिए 2,000 करोड़ रुपये मंजूर हो गए हैं। पांच वर्ष की इस परियोजना के लिए वर्ल्ड बैंक 1,600 करोड़ और प्रदेश सरकार 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी। बुधवार को मुख्य सचिव आरडी धीमान की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह बजट मंजूर हुआ। हिमाचल प्रदेश पावर सेक्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए वर्ल्ड बैंक वर्ष 2023 में बजट जारी करेगा। यह बजट वर्ष 2023 से 2028 तक के लिए स्वीकृत हुआ है। मुख्य सचिव ने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन और बिजली बोर्ड पर बिजली नेटवर्क की मजबूती का जिम्मा रहेगा। प्रदेश में 200 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन पावर कारपोरेशन और हिम ऊर्जा के माध्यम से किया जाएगा। प्रोजेक्ट लगने से पर्यावरण और सामाजिक नुकसान का अध्ययन कर सुधार करने के लिए

रिपोर्ट बनेगी। बिजली खरीद और बिक्री के लिए स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर अपग्रेड किया जाएगा। ऊर्जा क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। मुख्य सचिव ने बताया कि अक्षय ऊर्जा में वे सारी ऊर्जा शामिल हैं जो प्रदूषणकारक नहीं हैं। जिनके स्रोत का क्षय नहीं होता या जिनके स्रोत का पुन: भरण होता रहता है। सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जलविद्युत ऊर्जा, ज्वार भाटा से प्राप्त ऊर्जा, बायोगैस और जैव इंधन को अक्षय ऊर्जा कहा जाता है। मुख्य सचिव ने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत जल विद्युत की कोई भी नई परियोजना शुरू नहीं की जाएगी। पहले से स्थापित परियोजनाएं मजबूत की जाएंगी। वर्ल्ड बैंक की टीम प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आई हुई है। बुधवार को सचिवालय में बैठक कर प्रोग्राम को अंतिम रूप गया। बैठक के दौरान वर्ल्ड बैंक की टीम ने 1,600 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया।

4- AAP पार्टी के दो बड़े नेता प्रदेश की जनता को देंगे दूसरी गारंटी: पंडित

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के 25 अगस्त को प्रस्तावित ऊना दौरे को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रेस वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी के दोनों बड़े नेता प्रदेश की जनता को दूसरी गारंटी देने के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे देवभूमि में कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र के नाम पर जनता के साथ बहुत खेल खेला है। लेकिन आम आदमी पार्टी इन दोनों दलों के खेल को अब पूरी तरह से खत्म करने के लिए

हिमाचल प्रदेश में आ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों मौसेरी बहने हैं जो बारी-बारी हिमाचल प्रदेश को लूटती आई हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने दिल्ली के शराब मामले का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी जमकर निशाने पर लिया। पंकज पंडित ने कहा कि अनुराग ठाकुर तो आबकारी नीति के विशेषज्ञ बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर जवाब दें कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश में कितने ड्राई जोन बनाए गए हैं। दिल्ली में जहां 40 हजार की आबादी पर एक ठेका खोला गया है वहीं हिमाचल प्रदेश में महज 3500 की आबादी पर ठेका खोल कर क्या साबित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली की सरकार बेबड़ी सरकार है तो वह हिमाचल प्रदेश की सरकार को क्या उपमा देना चाहेंगे।

5- संचालन समिति से इस्तीफा उनके और सोनिया गाँधी के बीच का मामला: शर्मा 

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस संचालन समिति से इस्तीफा क्यों दिया, यह मेरे और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच का मामला है। मैंने उन्हें पूरी वस्तुस्थिति से अवगत करवा दिया है। यह पार्टी के अंदर की बात है, इसे सावर्जनिक नहीं किया जा सकता। शिमला पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में आनंद शर्मा ने कहा मैं कांग्रेस का कट्टर समर्थक हूं और पिछले 51 वर्ष कांग्रेस को समर्पित किए हैं। उम्र के इस पड़ाव में अब मैं पार्टी का साथ नहीं छोड़ सकता। आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को पूरे

देश में पुनर्जीवित करने के लिए सामूहिक सोच से निर्णय लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है, जब सभी निर्णय लेंगे तो आगे बढ़ सकेंगे। हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के संदर्भ में आनंद शर्मा ने कहा वरिष्ठ जनों का अनुभव और युवाओं का जोश जब एक साथ चलेगा तो कामयाबी जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि संगठन में कुछ चीजें हुई हैं, जो नहीं होनी चाहिए थीं। लेकिन राजनीतिक दलों में ऐसा होता रहता है। वह पार्टी के सभी प्रत्याशियों के लिए चुनाव में प्रचार करेंगे। आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस देश में कम-बैक करेगी। इसके लिए उन्होंने अनुभव और युवाओं के जोश दोनों को जरूरी बताया। उनका इशारा पार्टी में अनुभवी नेताओं को साथ लेकर चलने की ओर दिखा। आनंद शर्मा ने कहा 51 साल उन्होंने पार्टी के लिए समर्पित किए हैं। अब जीवन के सांयकाल में आकर कांग्रेस को छोड़ने का सोच भी नहीं सकते।

6- TGT का दर्जा मिला है तो लाभ भी मिलेंगे: डाॅ पुंडीर

हिमाचल प्रदेश सरने जब एलटी और शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी का दर्जा दिया है तो उन्हे लाभ भी अवश्य मिलेंगे। इस बाबत मामला सरकार के समक्ष उठाया जया है और जल्द ही इस पर निर्णय होगा। यह बात जारी प्रेस बयान में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों ने कही है। महासंघ द्वारा मंडी के कंसा चौक में 8 अगस्त 2021 को प्रांतीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के समक्ष प्रदेश में काम कर रहे हैं भाषा अध्यापक और संस्कृत अध्यापकों के लिए टीजीटी भाषा और टीजीटी संस्कृत पदनाम की मांग की थी। जिसे मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकार किया गया था और बाद महासंघ के आग्रह को मानते हुए बजट सत्र में इस मांग को लेकर आए थे। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की इस मांग को मानने के लिए हिमाचल इकाई आभार व्यक्त करती है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा, प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, प्रांत संगठन मंत्री विनोद सूद, डॉ मार्कंडेय, नरेंद्र कपिला, मीडिया प्रभारी शशि शर्मा, तीर्था नन्द शर्मा, उपाध्यक्ष ललिता वर्मा, सभी जिलों के अध्यक्ष,

महामंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों, जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के 15 हजार शिक्षको को मान ओर सम्मान मिलेगा। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि जिस दिन यह आदेश जारी हुए है उसी दिन इस विषय को मुख्यमंत्री, प्रधान शिक्षा सचिव से उठाया गया। जिसमे सभी शिक्षको को जिन पर यह फैसला लागू होता है उन्हें सभी वितीय लाभ के साथ साथ राज्य कैडर करने की मांग को प्रमुखता से उठाया। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि जब अध्यापको को टीजीटी बनाया गया है तो उन्हें वह सभी लाभ मिलेंगे जो टीजीटी को मिलते है। एक विभाग में अलग अलग टीजीटी नही हो सकते। अभी टीजीटी के आर एंड पी रूल एक जैसे होंगे। इस प्रकार के आदेशों का कोई औचित्य नही। महासंघ इस विषय को सरकार के समक्ष रख चुका है, इस पर जल्द फैसला होगा। प्रान्त महामंत्री डॉ पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और प्रधान शिक्षा सचिव से चर्चा हो गई है, जल्दी सार्थक परिणाम आएंगे। कुछ लोग अध्यापको को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उनसे बचना होगा।

7- एरियर: थर्ड और फोर्थ क्लास कर्मियों को मिलेंगें 75 हजार रूपये तक।

हार ही में मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा घोषित संशोधित वेतनमान के तहत तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को सरकार 50 से 75 हजार रुपये के एरियर की पहली किस्त दे सकती है। सितंबर के दूसरे सप्ताह में कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त देने की तैयारी है। वहीं, प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को पहली किस्त में 30 से 50 हजार रुपये देने पर मंथन जारी है। चुनाव नजदीक है, ऐसे में माना जा रहा है कि सितंबर में ही दूसरी किस्त देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर सकते हैं। राज्य सचिवालय में वित्त विभाग के अधिकारी एरियर की गणना में जुटे हुए हैं। चर्चा है कि अधिकारियों की जगह पहले कर्मचारियों को अधिक एरियर दिया जाएगा। एक-दो दिन के भीतर इस बाबत अंतिम फैसला हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त देने का बीते दिनों एलान किया है। एक

हजार करोड़ रुपये का इसके लिए प्रावधान किया गया है। वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकार को दो विकल्प का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। पहले विकल्प के तहत तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को अधिकारियों के मुकाबले अधिक एरियर देने की सिफारिश की गई है। दूसरे विकल्प में इन दो श्रेणी के कर्मियों को एरियर का पूरा पैसा एक बार में ही देने का पक्ष भी रखा गया है। अधिकारियों को आगामी किस्त में एरियर देने का प्रस्ताव बनाया गया है। अब प्रदेश सरकार को इस बाबत अंतिम फैसला लेना है कि किस श्रेणी को कितना एरियर दिया जाए।

8- शिलाई के टिंबी बाजार में बने बाढ़ जैसे हालात, एक कार नाले में बही।

जिला सिरमौर में मंगलवार देर रात व बुधवार को बारिश से जहां दर्जनों सड़कें बंद रहीं। वहीं नेशनल हाईवे 707 पांवटा शिलाई गुम्मा मार्ग भी कई जगहों पर बाधित रहा। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार सुबह शिलाई विधानसभा क्षेत्र के टिम्बी बाजार में उस समय हड़कंप मच गया। जब बारिश का पानी अचानक लोगों की दुकानों से बाहर बहने लगा। साथ ही पूरे बाजार में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। ऐसे में आसपास के लोगों में बड़ा हड़कंप मच गया। जहां पर अचानक बारिश का सारा पानी बाजार में आ गया। जिसके चलते दुकानों के अंदर से पानी निकलने लगा। दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार ने जैसे ही दुकान से बाहर पानी आते हुए देखा वह भी डर गए और दुकान खोलना बंद कर दिया। कुछ क्षणों में ही पूरे बाजार में मलबे के ढेर लगना शुरू हो गया। मौके पर लोगों ने वीडियो वायरल करते हुए कहा कि नीचे नदी तो ऊपर बाजार में बाढ़ के पानी ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है।


वहीं शिलाई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्यारी घूंडा में एक कार पानी में बह गई है। यह कार राजेंद्र सिंह निवासी कोटि उतरोऊ की बताई जा रही है। राजेंद्र मंगलवार शाम को अपनी रिश्तेदारी क्यारी गांव में गया हुआ था। रात के समय राजेंद्र ने अपनी कार नाले के पास खड़ी कर दी थी। रात को भारी बारिश होने के कारण खाले में भारी मात्रा में पानी आने से कार करीब 200 मीटर पानी के साथ बह गई, जिसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन कार को काफी नुकसान पहुंचा है।

9- मौसम अपडेट: जारी है बारिश का कहर, कल के लिये येलो अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच बीती रात से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन से मंगलवार सुबह तक 147 सड़कें ठप थीं। इसके अलावा 475 बिजली ट्रांसफार्मर व 50 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा 43 सड़कें कुल्लू जिले में ठप हैं। वहीं चंबा में 33, शिमला

32 और सिरमौर जिले में 21 सड़कें बाधित रही। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कल यानि गुरूवार 25 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। पूरे प्रदेश में 30 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-