नकली डिप्लोमा से नौकरी पाने वाले शिक्षक आऊट ddnewsportal.com

नकली डिप्लोमा से नौकरी पाने वाले शिक्षक आऊट ddnewsportal.com

नकली डिप्लोमा से नौकरी पाने वाले शिक्षक आऊट 

चला सरकार का डंडा, 15 भाषा अध्यापकों को दिखाया बाहर का रास्ता, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने मांगी सभी शिक्षकों की डिग्रियों कि जांच।

नकली डिप्लोमाधारको पर सरकार का डंडा चला है। शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए जिला शिमला मे नौकरी 15 भाषा अध्यापकों को निकाल दिया है। इसमे अकैले चौपाल विधानसभा से 12 लोग और एक अध्यापक मॉडल स्कूल कुपवी का भी शामिल है। जांच मे सरकार ने पाया की इनके

पास LT का डिप्लोमा नकली है। इन सभी की सेवाएं बर्खास्त कर दी गई है। इस निर्णय पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने सरकार और शिक्षा विभाग से मांग की है कि इस प्रकार की

नियुक्तियों से अध्यापकों के मनोबल को तोड़ा गया है। 2006 से यह अध्यापक सरकारी विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। डॉ पुंडीर ने कहा कि जिन विद्यालयों में इनकी नियुक्ति हुई है वहाँ का प्रशासन सन्देह के घेरे में आता है।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि नियुक्ति से आज तक विभाग कहाँ सोया था। उन्होंने मांग की है कि विभाग सभी शिक्षकों की डिग्रियों की जांच करे।