चुनाव लड़ना है तो भेजो आवेदन....... 26 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

चुनाव लड़ना है तो भेजो आवेदन.......  26 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: प्रतिभा सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश।

चुनाव लड़ना है तो भेजो आवेदन.......

26 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

हाटी समुदाय को जल्द खुशखबरी: जयराम
खेत की मूली पर सीएम का स्ट्रोक 
न्याय व्यवस्था सुदृढ़ीकरण को 20 कमेटियां
मुफ्त बिजली योजना का होगा समारोह
HPPSC अध्यक्ष-सदस्यों की हुई शपथ
शिक्षा मंत्री-शिक्षक महासंघ की अहम बैठक 
कोरोना से आज बच्चे सहित तीन की मौत
शिलाई: गुग्गा नवमी मेला जिला स्तरीय
सिरमौर पर मेहरबान रहे सीएम: सुखराम
बस दुर्घटना में 28 हुए घायल
मौसम अपडेट: धीमी पड़ेगी रफ्तार 

सिरमौर जिला में आज 10 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) शिलाई में मुख्यमंत्री की सेल्फी 

स्थानीय (सिरमौर)

1- मुख्यमंत्री का "खेत की मूली नही गरीब आदमी" मास्टर स्ट्रोक, हाटी मामले पर कहा ये...

हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जय राम ठाकुर ने बिना नाम लिए गत माह सिरमौर दौरे के दौरान कांग्रेस के एक नेता के उस बयान पर करारा जवाब दिया जिसमे उन्होंने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में बड़े बड़े नेता भी सरकार रिपीट नही कर पाये थे फिर जयराम ठाकुर किस खेत को मूली है। श्री रेणुका जी में प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’’ पर आयोजित कार्यक्रमों में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह मूली नही लेकिन छोटे आदमी है। उन्होंने गरीबी को करीब से देखा है इसलिये गरीब और जरूरतमंद लोगों के दर्द को भलीभांति समझते हैं। जो काम बड़े लोग नही कर सके, इस गरीब आदमी ने गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू कर जनता को राहत देकर किये हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो ये हिमाचल की संस्कृति नही कि किसी के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जाए। लेकिन इन

लोगों के दिमाग में राजशाही की हनक भरी पड़ी है, तो स्वाभाविक ही वह दूसरे आदमी को कुछ समझते ही नही। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में सरकार बदलती थी तो पहली कैबिनेट में ये निर्णय होते थे कि पिछली सरकार के फैसलों को रद्द करना है, लेकिन उन्होंने पहले दिन से ही रिवाज बदलने का काम किया है। उनकी पहली कैबिनेट का डिसिजन वृद्धावस्था पेंशन की आयु 80 वर्ष से 70 वर्ष की। कांग्रेस की सरकार के समय करीब चार लाख बुजुर्गों को पैंशन मिलती थी लेकिन हम साढ़े 7 लाख बुजुर्गों को ये सम्मान राशि प्रदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि एक गरीब के लिए सबसे बड़ी समस्या ये होती हे कि उनके परिवार का कोई सदस्य बीमार हो जाए तो वह उसका उपचार कैसे करेगा। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि गरीब के लिए कोई योजना है तो वो बोले कि ऐसी कोई योजना नही। उन्होने पूछा कि बन सकती है तो अधिकारी बोले कि पैसा बहुत लगेगा। हमने कहा कि पैसे की

दिक्कत नही है, हमारे गरीब लोगों को निशुल्क उपचार मिलना चाहिए इसलिए योजना बनाओ। उसके बाद अधिकारियों से एक योजना बनवाई जिसका नाम मुख्यमंत्री हिम केयर योजना रखा। इस योजना से गरीब व्यक्ति के परिवार को पांच लाख रूपये तक का उपचार कवर हो रहा है। ये सब एक छोटा आदमी ही समझ सकता है और उन्हे गर्व है कि वह गरीब परिवार से निकले है, तभी वह जल्दी से गरीब लोगों के दर्द को समझ सके। 
वहीं, हाटी मामले पर भी उन्होंने जल्द अच्छी खबर आने की बात कही। साथ ही कहा कि अनुसूचित जाति के हक बरकरार रखें जायेंगे इसलिए किसी प्रकार की शंका न रखें। 

2- प्रदेश सरकार ने प्रभावी ढंग से उठाया हाटी का मुद्दा, जल्द मिलेगी अच्छी खबर: सीएम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने के मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाया है और केंद्र सरकार की ओर से हाटी समुदाय के लिए जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी। जय राम ठाकुर आज सिरमौर जिले के रेणुकाजी में आयोजित ‘प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’ कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो हिमाचल प्रदेश भी अपने अस्तित्व के 75 वर्ष मना रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को एक अलग पहाड़ी राज्य के रूप में अस्तित्व में लाने में सिरमौर का अग्रणी योगदान रहा है, क्योंकि यहां के सपूत डॉ. यशवंत सिंह परमार ने इसके लिए हुए लंबे संघर्ष का नेतृत्व किया था और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में भी सराहनीय कार्य किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि 75 वर्षों के दौरान हिमाचल प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस ऐतिहासिक अवसर को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को इस मुकाम तक पहुंचाने और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी लोगों को उच्च सम्मान देने तथा उनकी सराहनीय सेवाओं का स्मरण करने के लिए प्रदेश सरकार इन कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। प्रदेश के 75 वर्षों की विकास यात्रा की चर्चा करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि गठन के समय हिमाचल प्रदेश की साक्षरता दर केवल 4.8 प्रतिशत थी, जो आज बढ़कर 83 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश में सड़कों की लंबाई 288 किलोमीटर से बढ़कर 39,500 किलोमीटर और स्वास्थ्य संस्थानों की संख्या 88 से बढ़कर आज 4320 हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1948 में राज्य में केवल 301 शिक्षण संस्थान थे, जबकि आज यह संख्या 16124 हो गई है। प्रति

व्यक्ति आय केवल 240 रुपये थी जो आज 2 लाख रुपये को पार कर गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोग कभी अपनी जान जोखिम में डालकर पारंपरिक साधनों से जैसे-तैसे नदी-नालों को पार करते थे, लेकिन आज प्रदेश भर में 2326 से अधिक पुल हिमाचल की गौरवमयी विकास यात्रा के साक्षी हैं। 
जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अपने चार वर्ष और नौ माह के कार्यकाल में राज्य का संतुलित और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने पर प्रति वर्ष 1300 करोड़ रुपये से अधिक व्यय कर रही है, जबकि पिछली राज्य सरकार के दौरान केवल मात्र 400 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए थे। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और मुख्यमंत्री शगुन योजना ने जरूरतमंदों और गरीबों को अत्याधिक राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों को किराये में 50 प्रतिशत रियायत प्रदान की जा रही है और घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट निःशुल्क बिजली भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

3- शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुडल खडक।

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्री रेणुका जी क्षेत्र के शहीद के सम्मान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुडलखडक का नाम शहीद प्रशांत ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुडलखडक करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत 20 पेयजल आपूर्ति योजनाओं के निर्माण पर 62.95 करोड़ रुपये, और खाला-कायर-कोटी सड़क पर 10.56 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि संगड़ाह में 7.07 करोड़ रुपये की लागत से मिनी सचिवालय भवन का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राजकीय डिग्री महाविद्यालय खोलने के अलावा 175 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत जिला में विभिन्न लाभार्थियों को 4643 निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा, एक 33/11 केवी विद्युत उप-केंद्र भी संगड़ाह के लोगों को समर्पित किया गया है। इससे पहले,

मुख्यमंत्री ने सुप्रसिद्ध मां रेणुका जी और परशुराम मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। रेणुका पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में सिरमौर जिला में अभूतपूर्व विकास हुआ है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को जाता है, जिनका जिला के लोगों के प्रति विशेष स्नेह व लगाव है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले चार वर्ष और नौ माह के दौरान उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है जो किसी न किसी कारण उपेक्षित रहे हैं, जिसके कारण राज्य के सभी क्षेत्रों का समान और संतुलित विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को तहे दिल से समर्थन देने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रूप सिंह, राज्य अनुसूचित जाति विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष बलबीर चौहान, भाजपा मंडलाध्यक्ष सुनील शर्मा और भाजपा के स्थानीय नेता नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी, राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला परिषद की अध्यक्ष सीमा कनियाल, संगड़ाह पंचायत समिति के अध्यक्ष मेला राम शर्मा, भाजपा कार्यसमिति सदस्य सही राम चौहान, एपीएमसी के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, सिरमौर के उपायुक्त राम कुमार गौतम और पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। 

4- सिरमौर जिला के लोगों की उचित मांगों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे मुख्‍यमंत्री: सुखराम 

सिरमौर जिले के शिलाई में आयोजित ‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ समारोह में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने राज्य में विकास की गति तीव्र करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिरमौर जिला के लोगों की उचित मांगों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहते हैं। सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में सिरमौर का चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि हाटी समुदाय की मांग हर स्तर पर उठाई जा रही है और शीघ्र ही इस बारे में क्षेत्र के लोगों को अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने

मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदैव ही बिना किसी विलम्ब के क्षेत्र के लोगों की विकासात्मक मांगों को पूरा किया है, जिसके लिए शिलाई के लोग मुख्यमंत्री के ऋणी हैं। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को टोपी, लोइया, डांगरा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह चौहान ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, उपमंडलाधिकारी (ना.) शिलाई सुरेश सिंघा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

5- पांवटा साहिब: यहां 01 अक्तूबर को मनाया जाएगा वरिष्ठ नागरिक दिवस।

वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब की एक बैठक परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पिछले माह की कार्यवाही को महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता द्वारा पढ़ कर सुनाया गया। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। सीनियर सिटीजन 60 वर्ष पूरा कर चुके व्यक्तियों को कहा जाता है। वृद्धावस्था को प्रभावित करने वाले मुद्दे जैसे कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, परिजनों द्वारा दुर्व्यवहार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। यह समाज में वृद्ध लोगों के योगदान को पहचानने और स्वीकार करने का भी दिन है। इस वर्ष 01 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस ग्रैंड रिवेरा होटल बातापुल

में मनाया जाएगा। इसमें वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 75 वर्ष और 80 वर्ष से अधिक हो गई है, उनको सम्मानित किया जाएगा। जिन वरिष्ठ नागरिकों की आयु 60 वर्ष से अधिक है वह भी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक परिषद पाँवटा की मासिक बैठक वैसे तो 7 तारीख को होती है लेकिन इस बार 7 तारीख को वामन द्वादशी त्यौहार होने के कारण यह बैठक 8 सितंबर को सांय 5 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में होगी। आज की बैठक में अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा, महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता सहित विजय गोयल, कैप्टन पीसी भंडारी, टीसी गुप्ता, कुलवंत सिंह चौधरी, एमएस भटनागर, एमएस कैंथ, एनडी शर्मा और सुंदर लाल मेहता आदि मौजूद रहे।

6- पाँवटा में चोरों के निशाने पर ऑटो स्पेयर पार्ट की दुकानें, एक रात में तोड़े दो दुकानों के ताले।

पाँवटा साहिब मे पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है। कहीं दुपहिया वाहन बदमाशों के टार्गेट पर है तो कहीं दुकानों के ताले तोड़कर नकदी पर हाथ साफ किया जा रहा है। देहरादून पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर भूपपुर के समीप शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यहां स्पेयर पार्ट की एक दुकान से बदमाश करीब 55 हजार नगदी पर हाथ साफ कर गए। जबकी, दूसरी दुकान का शटर तोड़ दिया। शिकायत मिलने पर पांवटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास व्यवसायिक संस्थानों के सीसीटीवी फुटैज खंगाले जा रहे है। दरअसल, भुपपुर क्षेत्र में वाहन मरम्मत, ऑटोमोबाइल की अधिकतर दुकाने संचालित है। बुधवार देर रात को अज्ञात शातिर बदमाशों ने अनवर अली की स्पेयर पार्ट दुकान के शटर को उखाड़ कर भीतर प्रवेश किया। भीतर भी अलमारी तोड़ कर लॉकर को बाहर निकाल लिया। लॉकर को बाहर गली में लाकर करीब 55 हजार नगदी पर हाथ साफ कर लिया। अनवर अली का कहना है कि ज्यादार नगदी बैंक में जमा या घर ले जाते है। विगत दिन कुछ लोगों की पैमेंटे देनी थी। बैंक बाउचर भर कर नगदी अलमारी में रख थी। कार्य के चलते बैंक जाने में देरी हो गई। इसलिए गुरूवार सुबह जमा करवाने का सोच कर दुकान बंद कर घर चले गए। नगदी को साथ ले जाना भूल गए। सुबह देखा तो दुकान के शटर व अलमारी के सैफ के ताले टूटे मिले। बाहर गली में चोरों ने ले जाकर चोरों ने

लॉकर तोड़ कर नगदी उड़ा ली तथा बाकी दस्तावेज बिखेरे हुए थे। भूपपुर में ही महिमा मोटर के भी शटर तोड़ दिए थे। लेकिन, स्टॉफ ने नगदी बैंक में जमा करवा दी थी। जिसके चलते शातिरों के हाथ कोई भी नगदी नही लगी। इसकी शिकायत पांवटा थाना में कर दी गई है। पुलिस ने मौके पर आकर गहनता से जांच शुरु कर दी है। आसपास की दुकानों में लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले जा रहे है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मौके पर भेज दी गई थी। आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटैज खंगाले जा रहे है। शहर के दुकानदारों से संस्थान के बाहर व भीतरी तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा जा रहा है। जिससे इस तरह की वारदातों में शामिल आरोपियों को दबोचने में सहायता मिल सके। आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे। 

(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री ने की शिलाई के प्रसिद्ध गुग्गा नवमी मेले को जिला स्तरीय दर्जा देने की घोषणा।

सिरमौर जिले के शिलाई में आयोजित ‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ समारोह में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हाटी समुदाय की मांगों को राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के समक्ष रखा है और इन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने क्षेत्र में मनाए जाने वाले गुगा नवमी मेला को जिला स्तरीय दर्जा प्रदान करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों की उचित मांगों पर सहानुभूतिपूवर्क विचार करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्रगतिशील राज्य बनाने में हर प्रदेशवासी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 15 अप्रैल 1948 को अस्तित्व में आने के बाद राज्य ने अपनी 75 साल की यात्रा के दौरान कई मुकाम हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्रगतिशील राज्य बनाने में लोगों के योगदान के प्रति धन्यवाद देने के लिए सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के गठन के समय केवल चंबा, महासू, सिरमौर और मंडी सहित कुल चार जिले ही थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की स्थापना में सिरमौर के सपूत डॉ. यशवंत सिंह परमार ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। जय राम ठाकुर ने कहा कि गरीब लोगों के दर्द और मुश्किलों को समझते हुए प्रदेश सरकार ने पौने पांच वर्षों के दौरान अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर राज्य सरकार ने भी प्रदेश के शेष पात्र लोगों को स्वास्थ्य कवर प्रदान करने के लिए हिमकेयर योजना शुरू की है। केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना से शेष अन्य महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की, जिसके माध्यम

से अभी तक 3.34 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली और ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पानी की सुविधा भी प्रदान की है। जय राम ठाकुर ने कहा कि जब भी वह शिलाई आते हैं, तो उन्हें अपने गृह क्षेत्र सराज की याद आ जाती है, क्योंकि दोनों क्षेत्रों की भौगोलिक संरचना एक समान ही है। शिलाई क्षेत्र के समग्र विकास के लिए उन्होंने सदैव प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि शिलाई और शिमला के बीच बेहतर सड़क सम्पर्क स्थापित करने के लिए 1350 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय उच्च मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए उप-मण्डलाधिकारी (नागरिक), खण्ड विकास अधिकारी, पुलिस उप-अधीक्षक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विद्युत मण्डल और जल शक्ति मण्डल कार्यालय खोले गए हैं। क्षेत्रवासियों को घरद्वार के निकट बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए यहां विभिन्न स्वास्थ्य संस्थान खोले गए हैं।

2- हाई कोर्ट ने न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए किया 20 कमेटियों का गठन।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 20 कमेटियों का गठन किया है। इन कमेटियों के अध्यक्ष और सदस्य हाईकोर्ट के जज नियुक्त किए गए हैं। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली प्रशासनिक कमेटी में न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान को सदस्य बनाया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता का दर्जा देने के लिए भी पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के अध्यक्ष हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे और न्यायाधीश सबीना, न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान, राज्य सरकार के महाधिवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता जीडी वर्मा को सदस्य बनाया गया है। इसी तरह विभागीय सतर्कता और पदोन्नति कमेटी के अध्यक्ष न्यायाधीश सबीना के अलावा तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर को सदस्य बनाया गया है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लिए भी सलाहकार समिति का गठन किया गया है। तीन सदस्यीय इस कमेटी में की अध्यक्षता न्यायाधीश सबीना करेंगी और न्यायाधीश संदीप शर्मा और न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह को इसका सदस्य बनाया गया है।  हाईकोर्ट ने ई-कोर्ट कमेटी का भी गठन किया है। इसके अध्यक्ष न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान को बनाया गया है। न्यायाधीश संदीप शर्मा और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा इसके सदस्य बनाए गए हैं। हाईकोर्ट ने किशोर न्याय कमेटी का गठन भी किया है, जिसके अध्यक्ष न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान को बनाया गया है। इसमें न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश अजय मोहन गोयल को सदस्य बनाया गया है। हाईकोर्ट ने वितीय समिति का गठन भी किया है जिसकी अध्यक्षता न्यायाधीश अजय मोहन गोयल को बनाया गया है। इसमें न्यायाधीश सीबी बारोवालिया और न्यायाधीश सत्येन वैद्य को सदस्य बनाया गया है। हाई कोर्ट और अधीनस्थ न्यायालयों के कर्मचारियों के मामलों को सुलझाने के लिए भी हाईकोर्ट ने कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के अध्यक्ष न्यायाधीश संदीप शर्मा को बनाया गया है। न्यायाधीश सत्येन वैद्य और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा इसके सदस्य बनाए गए हैं। 

3- सीएम करेंगे 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना समारोह की अध्यक्षता।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को मंडी के पड्डल मैदान में प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री मंडी के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने बताया कि यह समारोह सभी जिला मुख्यालयों में ऑनलाइन लाइव मोड पर भी प्रस्तुत किया जाएगा। जिला मुख्यालयों में

समारोहों में मंत्री, विधायक और अन्य गण्यमान्य लोग भाग लेंगे। मुख्यमंत्री योजना का लाभ उठा रहे लोगों से प्रदेश में ऑनलाइन बातचीत भी करेंगे। प्रदेश के विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में वर्तमान सरकार की ओर से की गई प्रगति संबंधित एक फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। मंडी में होने वाले समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। अगस्त से 125 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली देने का सरकार ने प्रावधान किया है। 

4- राज्यपाल ने दिलाई HPPSC के अध्यक्ष-सदस्यों को शपथ।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई। राजभवन में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त आईपीएस रामेश्वर सिंह ठाकुर को राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने सेवानिवृत्त आईएएस राकेश शर्मा, कर्नल राजेश कुमार शर्मा और डॉ. नैन सिंह को लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने कार्यवाही का संचालन किया। शपथ ग्रहण समारोह

के बाद अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने लोकसेवा आयोग में जाकर कार्यभार संभाला। नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि भर्तियों में पारदर्शिता बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी। आयोग के कामकाज को पहले बारीकि से समझा जाएगा। लोगों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। भर्तियों को समय रहते पूरा किया जाएगा। सेना और पुलिस में कार्य करने का अनुभव इस पद का बखूबी निर्वहन करने में मदद करेगा। उधर, लोकसेवा आयोग में एक अध्यक्ष सहित सदस्यों की संख्या चार हो गई है। तीन नवनियुक्त सदस्यों के अलावा डॉ. रचना गुप्ता आयोग में वरिष्ठ सदस्य के तौर पर कार्यरत हैं।

5- भाजपा चुनावी मोड पर: हिमाचल आयेंगे मोदी-शाह और ईरानी।

हिमाचल प्रदेश में भाजपा अब पूरी तरह चुनावी मोड पर आ चुकी है। इसका अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा कोर ग्रुप की जहां अगस्त माह में ही दो बैठकें हो चुकी है वहीं चुनाव जीतने के लिए किस कदर गंभीरता से काम किया जा रहा है कि पीएम की तीन रेलियां करवाने की योजना बना दी है। दरअसल, हिमाचल भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की चुनावी रैलियां आयोजित करेगी। डेढ़ महीने के भीतर पीएम नरेंद्र मोदी की तीन और शाह की चार रैलियां हो सकती हैं। एक अन्य रैली स्मृति ईरानी की भी होगी। यह बैठक भाजपा

प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में हुई। गुरुवार को दोपहर बाद शुरू हुई यह बैठक देर रात तक चलती रही। इसमें भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, संगठन महामंत्री पवन राणा और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। इस बैठक में प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी ने निर्णय लिया है कि राज्य में 68 एलईडी लगाए जाएंगे। इनमें प्रदेश भाजपा सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार होगा। इसके अलावा यह भी तय हुआ है कि प्रदेश में चुनाव संचालन समिति और चुनाव प्रबंधन समिति की जिला और मंडल स्तर की कमेटियों को जल्दी गठित किया जाएगा। इसके अलावा डैमेज कंट्रोल के लिए भी हर मंडल स्तर पर मोर्चाबंदी होंगी। इसका जिम्मा भी विभिन्न नेताओं को दिया जाएगा।

6- कांग्रेस ने मांगे चुनाव लड़ने के इच्छुक के आवेदन।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कसरत तेज कर दी हैं। प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी के उम्मीदवारों से सादे कागज पर या ईमेल के माध्यम आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार को अपना आवेदन पूरे बायोडाटा के साथ भेजना होगा। इसमें उम्मीदवार का पूरा नाम, डाक पता, विधानसभा क्षेत्र जहां से चुनाव लड़ना है, जाति, शैक्षणिक योग्यता व अन्य पार्टी से संबंधित पूरे विवरण एवं अनुभव सहित आवेदन करना होगा। प्रदेश कांग्रेस सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने बताया कि ऑनलाइन आवदेन 26 अगस्त शाम 5:00 बजे से ईमेल([email protected]) पर या सादे कागज पर 1 सितंबर तक भेजे जा सकते हैं। लिखित आवेदन सीधे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन या जिला कांग्रेस कमेटी को भी भेजे जा सकते हैं। आवेदन की कोई भी फीस नहीं रखी गई है। शुक्रवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य व प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर हुई बैठक में यह निर्णय लिया। इस दौरान चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया। किमटा ने बताया कि इस बार प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी टिकट आवेदन की प्रक्रिया को सरल व आम बनाते हुए इसे निशुल्क रखने का निर्णय लिया गया है जिसमें पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी टिकट के लिए आवदेन कर सकता है।

7- लंपी रोग को नियंत्रित करने के लिए स्थापित किये कंटेनमेंट जोन: कंवर

हिमाचल प्रदेश के पशुपालन मंत्री वीरेद्र कंवर ने कहा कि पशुधन में लंपी त्वचा रोग की रोकथाम के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। अभी तक लगभग 50,000 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। विभाग के पास वर्तमान में टीके की 1,19,591 खुराकें उपलब्ध हैं और आवश्यकता पड़ने पर खुले बाजार से भी दवा अथवा टीका खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।  विभागीय अधिकारियों को निरन्तर निगरानी करने और दैनिक

आधार पर इसकी रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं। पशुपालन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस रोग की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। रोग को नियंत्रित करने के लिए कंटेनमेंट जोन स्थापित किए गए हैं। रोग से ग्रसित पशुधन को अलग कर इस रोग को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। पशुपालन विभाग के माध्यम से प्रचुर मात्रा में दवाएं इत्यादि उपलब्ध करवाई गई हैं। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक लंपी चर्म रोग से ग्रसित 5,630 पशु स्वस्थ हो चुके हैं। पड़ोसी राज्य से इस रोग का पहला मामला सामने आने के बाद  प्रदेश सरकार ने तत्काल इससे बचाव के संबंध में आवश्यक परामर्श और दिशा निर्देश जारी कर दिए थे।

8- शिमला: शिक्षा मंत्री के साथ महासंघ की बैठक में हुए ये निर्णय...

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल इकाई की आज शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के साथ बैठक हुई। जिसमे शैक्षिक महासंघ बजट सत्र ओर मुख्यमंत्री द्वारा महासंघ के मंच से की घोषणाओं को पूरा करने पर चर्चा हुई। बैठक में बोर्ड द्वारा जारी परीक्षाओं की तिथि पर विरोध दर्ज करवाते हुए इस बदलने की मांग की। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि बैठक में बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा जो महासंघ की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। उसे पूरा करने हेतु विभाग को आदेश दे दिए हैं। महासंघ की मुख्य मांगो में एसएमसी अध्यापकों के लिए नीति, भाषा व संस्कृत अध्यापकों को टीजीटी का पदनाम देने के साथ टीजीटी का वेतनमान सहित सभी लाभ देने, कम्प्यूटर अध्यापकों के लिए नीति बनाना, 2016 के बाद नियुक्त 1350 प्रधानाचार्य को नियमित कर वितीय लाभ देना, सभी वरिष्ठ

माध्यमिक पाठशालाओं में प्रवक्ता फिजिकल के पद सृजित करने व प्रवक्ताओं के सम्मान वेतन देने, 2000 में नियुक्त विद्या उपासको को वित्तीय लाभ देना, 2002 में टीजीटी का कमिशन पास करने वाले अध्यापको को 2003 से लाभ प्रदान करना, जेबीटी से टीजीटी, सी एंड वी से टीजीटी की पदोन्नति करना, लेफ्ट आउट पीटीए अध्यापकों को नियमित करना, 2014 में नियुक्त 11 कॉमर्स प्रवक्ताओं को बीएड की छूट प्रदान करना, टीजीटी से प्रवक्ताओं की प्रोमोशन व मुख्याध्यापक की प्रोमोशन सूची जल्द जारी करना, प्रवक्ता आईपी की नियुक्ति के लिए पांच वर्ष की शर्त को समाप्त करने बारे, 1992 से 2000 के बीच महाविद्यालयों में नियुक्त 74 ओल्ड कॉन्ट्रेक्ट अध्यापको के नियमितीकरण के लिए योग्यताओं में छूट देने, प्रदेश के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में NTT अध्यापको की नियुक्ति करना, महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों की प्रोमोशन लिस्ट को जल्द जारी करना, महाविद्यालयों में सेल्फ फाइनान्स कोर्स में लगे अध्यापकों के वेतन विसंगति को दूर करना, जेबीटी ओर सँस्कृत अध्यापकों की नियुक्ति जल्द करना आदि मांगो को जल्द पूरा करने पर चर्चा हुई। बैठक में जल्द इन विषयों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं। बैठक में प्रधान शिक्षा सचिव, महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा उपस्थित रहे।

9- गुड न्यूज़: पैंशनर्स की समस्या दूर करने को JCC गठित, इस तारीख को बैठक...

हिमाचल प्रदेश में पैंशनर्स की बड़ी पुरानी मांग को पूरा करते हुए सरकार ने जेसीसी गठित कर दी है। पैंशनर्स और पारिवारिक पेंशनरों की समस्याओं के निदान के लिए संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) का गठन किया गया है। राज्य के मुख्य सचिव आरडी धीमान की अध्यक्षता में बनी इस जेसीसी में 91 गैर सरकारी सदस्य होंगे, जबकि सभी प्रशासनिक सचिव इसके सरकारी सदस्य होंगे। गैर सरकारी सदस्यों में प्रदेश भर के विभिन्न क्षेत्रों के पेंशनरों को इस समिति में सदस्य बनाया गया है। गैर सरकारी सदस्यों को परिवहन भत्ता लेने के लिए अधिकृत किया गया है। इनके अलावा विशेष सचिव वित्त भी इसके सदस्य सचिव होंगे। पेंशनरों की यह जेसीसी 31 अगस्त को संभावित है। गोर हो कि पैंशनर्स लंबे समय से जेसीसी गठन की मांग कर रहे थे ताकि उनकी लंबित समस्याओं का निपटारा हो सके। 

10- शुक्रवार को कोरोना से बच्चे सहित तीन मौतें।

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को छह महीने के बच्चे समेत तीन संक्रमितों की मौत हुई है। जिला कांगड़ा के 82 वर्षीय व शिमला के 70 वर्षीय बुजुर्ग, जबकि जिला कांगड़ा में छह महीने के बच्चे ने दम तोड़ा। प्रदेश में 4,475 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें 157 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,421 रह गई है। हिमाचल में अब 48 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन है। यह सभी डाक्टरों की निगरानी में हैं। 

11- चिंतपूर्णी से लौट रही श्रद्धालुओं की बस पलटी, 28 घायल।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब क्षेत्र के मुबारिकपुर के समीप घे दा घट्टा में चिंतपूर्णी से लौट रही श्रद्धालुओं की बस पलट गई। हादसे में 28 श्रद्धालुओं को चोटे आई हैं। इनमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया है। बस में लगभग 42 श्रद्धालु सवार थे। सभी श्रद्धालु मध्यप्रदेश के जिला मंदसौर के रहने वाले हैं। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू

कर दी है। मुबारिकपुर-भरवाईं मार्ग पर घे दा घट्टा में शुक्रवार दोपहर को श्रद्धालुओं की बस उतराई में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गंभीर घायल गोपालीबाई पत्नी उदयराम निवासी उत्परा जिला मंदसौर और बस चालक पुष्पराज को क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना रेफर किया गया है। दुर्घटना के चलते मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। चिंतपूर्णी में माथा टेककर श्रद्धालु कुरुक्षेत्र जा रहे थे। चिंतपूर्णी से लगभग 12 किलोमीटर दूर हादसा हो गया। सूचना मिलने पर एसडीएम अंब डॉ. मदन कुमार ने सिविल अस्पताल अंब पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना। उधर, डीएसपी वसुधा सूद ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

12- मौसम अपडेट: अब धीमा पड़ सकता है मानसून।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से शुक्रवार सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 28 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। हालांकि राज्य के मध्य पहाड़ी छिटपुट भागों में 31 अगस्त तक हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है। जबकि 28-29 अगस्त को कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर के कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है। सितंबर के पहले सप्ताह में वर्षा गतिविधि घटने की संभावना है। पिछले सप्ताह के दौरान प्रदेश में मानसून सामान्य रहा। ऐसे में संभावना बन रही है कि अब मानसून धीमा पड़ सकता है। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-