सरकार को अब इनका अल्टीमेटम....... 12 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सरकार को अब इनका अल्टीमेटम.......  12 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सरकार को अब इनका अल्टीमेटम.......

12 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

तिरंगे में लिपटा आया हिमाचली लाल 
विपक्ष कर दिया मुद्दा विहीन: मुख्यमंत्री 
कांग्रेस महिलाओं की हितैषी: विक्रमादित्य 
मां-बेटा-बेटी की कांग्रेस: भारद्वाज 
ऊना को 67 करोड़ की सौगात 
सबसे लंबी क्रमिक हड़ताल 
खिलाड़ियों के भविष्य की खेल नीति: पठानिया 
टनल से गुजरने के पैसे
गोशाला के हालात दयनीय 
शिलाई में हाटी की महाखुमली
जंगल में अवैध शराब की भट्ठियाँ 

सिरमौर में आज 06 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) जादू की झप्पी 


स्थानीय (सिरमौर)


1- नगर परिषद की गोशाला में मरने के कगार पर गोवंश।

पांवटा साहिब में नगर परिषद द्वारा चलाई जा रही गौशाला में चारे के अभाव से गौवंश मरने के कगार पर आ खड़े हो गये हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि चारे के अभाव में कुछेक गोवंश की मौत भी हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद द्वारा चलाई गई गौशाला में एक महिने पहले करीब 50 से अधिक गौवंश थे लेकिन अब गौशाला में मात्र 31 ही गौवंश रह गये है। जिस कारण कई सवाल खड़े हो रहे है। बाकी के गोवंश कहाँ है और यदि उनकी मौत हुई है तो इस पर पर्दा क्यों डाला जा रहा है। दरअसल, गत वर्ष

पांवटा साहिब में बेसहारा गौवंश को लेकर गौ सेवक सचिन ओबराॅय ने 101 घंटे की भूख हड़ताल की थी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सड़कों पर घूम रहे गौवंश को नगर परिषद द्वारा चलाई जा रही गौशाला में रखे थे, और वहां पर संख्या 51हो गई थी। लेकिन बताया जा रहा है कि नगर परिषद द्वारा संचालित गौशाला में काफी समय से चारे का अभाव है जिस कारण करीब 20 गौवंश की संभावित व कथित मौतें हो चुकी है। पांवटा साहिब के नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंघल और गो सेवक अजय संसरवाल ने बताया कि पांवटा साहिब नगर परिषद द्वारा चलाए जा रही सरकारी गौशाला में एक महीने पहले करीब 51 गौवंश थे। लेकिन जब हमें सूचना मिली कि गौशाला में चारे के अभाव से कई गौवंश की मौत हो गई है। जिसके बाद गौशाला का जायजा लिया गया वहां पर देखा गया कि 31 गौवंश गौशाला में थे। लेकिन उनके पास चारा नहीं था। जब हमने चारे की व्यवस्था की तो चारे को देखकर गौवंश इस तरह भागे जैसे उन्हें कई दिनों से खाने के लिए चारा नहीं मिला हो। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार गौशाला में चारे के अभाव के मामले में नगर परिषद को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन बार-बार

गौशाला में चारे की कमी के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उधर, उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम ने पूछे जाने पर बताया कि इस मामले में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन यदि ऐसा है तो मौके पर पांवटा साहिब के एसडीएम को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मंगवाई जाएगी।

2- गरीब कामगारों को बेरोजगार करने पर तुली है भाजपा सरकार: प्रदीप

हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार आए दिन जन विरोधी निर्णय लेकर आम जनता के पेट पर लात मार रही है। अब सरकार ने माइनिंग क्षेत्र में ऐसा निर्णय लिया है जिससे दो वक्त की रोटी कमाने वाले कामगार बेरोजगार हो जायेंगे। यह बात पांवटा साहिब में जारी प्रेस बयान में जिला सिरमौर के मजदूर कांग्रेस नेता व भगानी जॉन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने मैकेनिकल माइनिंग को स्वीकृति देकर माइनिंग से जुड़े तमाम गरीब मजदूरों के रोजगार को लात मारने का कार्य किया है। इस स्वीकृति से न सिर्फ रोजगार पर गंभीर असर पड़ेगा बल्कि माइनिंग भूमि को अधिक तीव्र गति से छलनी किया जा सकेगा, जिसके परिणाम गंभीर होंगें। प्रदेश में रोजगार की वैसे ही कमी है एवं बेरोजगारी चरम पर है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की स्वीकृति गरीब मजदूरों के जख्मों

पर नमक छिड़कने जैसा है। प्रदेश की भाजपा सरकार हर तरह से गरीब मजदूरों को तबाह करने में जुटी हुई है। फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो जैसे कि इंडस्ट्रीज में अन्य राज्यो की भर्तियां, दिहाड़ी दर में न्यूनतम बढ़ोतरी और अब यह मेकेनिकल माइनिंग। हर तरह से गरीब मजदूर पिस रहा है, गरीब अधिक गरीब होता जा रहा है और अमीर अधिक अमीर। यह भाजपा सरकार गरीब मजदूर हितेषी नही है। मैकेनिकल माइनिंग की स्वीकृति इसका प्रमाण है। प्रदीप चौहान ने बताया कि वह पहले भी गरीब मजदूरों की आवाज उठाते रहे हैं परंतु यह सरकार गरीब मजदूरों की बात नही सुनती है। परिणामस्वरूप आगामी विधानसभा चुनावों में जनता इसका जवाब भाजपा के खिलाफ मतदान कर अवश्य देगी।

3- अब शिलाई में होंगी हाटी की महाखुमली, जुटेंगे 144 पंचायतों के हाटी।

शिलाई बिश्राम ग्रह प्रांगण में शिलाई खंड के समस्त पंचायत हाटी समितियों की बैठक जेलदार तथा पूर्व हाटी समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में गिरिपार के तीन लाख लोगो को जनजातिय अधिकार दिलाने के लिए आगामी 26 फरवरी 2022 को महाखुम्बली आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस महाखुम्बली में समस्त 144 पंचायतो से बिभिन्न समितियों के सदस्य तथा हाटी समुदाय के

लोगो को आमंत्रित किया गया है। प्रताप सिह जेलदार ने कहा की सभी संवेधानिक कागज़ रिपोर्ट्स तैयार होने के बावजूद भी हमें यह अधिकार नहीं मिल पा रहा है इसलिए अब हम लोगो को आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए ही तैयारी करनी होंगी। इसी उद्देश्य हेतु आगामी 26 फरवरी 2022 को इस महा खुम्बली का आयोजन किया जाएगा। इस मोके पर केंद्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष फ़क़ीर चंद चौहान ने कहा की अब समय आंदोलन का है क्योकि हम कई दशकों से ठगी के शिकार होते रहे है और अब हम किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। अब अपने हक के लिए हम आंदोलन करेंगे। हाटी समिति शिलाई के अध्यक्ष ग्यार सिंह नेगी एवं महासचिव बलवीर शर्मा जी ने नारा दिया है की "हक नहीं तो वोट" नहीं। इस बैठक में सिरमौर हाटी विकास मंच

के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा, महासचिव अत्तर तोमर, कानूनी सालाहकार श्याम सिंह चौहान, धनवीर ठाकुर, ओम प्रकाश शर्मा, केंद्रीय समिति के सदस्य आत्मा राम शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगत सिंह नेगी, रणजीत नेगी, यशवंत नेगी, राजेंदर शणकवाण, भवान् सिँह, रमेश नेगी, सूरत सिंह चौहान, अमित शर्मा, यशपाल ठाकुर, भीम सिँह चौहान, तपेंद्र नेगी, सुरेश चौहान, कल्याण सिंह देवा, हितेंद्र नेगी, खतर सिँह प्रधान और खजान सिँह प्रधान आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

4- केंद्र की जनविरोधी नीतियों से गरीब वर्ग परेशान: कुंजना सिंह

कांग्रेस की तेज तर्रार नेत्री कुंजाना सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए  केंद्र की सरकार को जनविरोधी व गरीब विरोधी करार दिया है। उत्तराखंड के विकासनगर से कांग्रेस प्रत्याशी नवप्रभात के प्रचार अभियान से वापिस

लौटते हुए वह पांवटा साहिब में रूकी और पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों ने आम आदमी के लिए रोजी-रोटी का संकट पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा कि डि-मोनेटाइजेशन के दौरान सबसे बड़ा नुकसान निचले तबके का हुआ है। जबकि इसके विपरीत केंद्र सरकार द्वारा 2000 का नोट जारी करने से काले धन को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान भी सरकार की गलत नीतियों का

खामियाजा मजदूर और दिहाड़ीदार लोगों को भुगतना पड़ा। करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए। कुंजना सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उप चुनावों के दौरान चारों सीटें भाजपा को हराकर जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि वह जनविरोधी नीतियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड सहित पांचो राज्य में भाजपा चारों खाने चित होने जा रही है।

5- भाजपा के खिलाफ प्रचार करने हिमाचल से उत्तराखंड पंहुचा किसानों का जत्था।

हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब से आज किसानों का जत्था भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी की अगुवाई में डोईवाला उत्तराखंड में भाजपा के विरुद्ध प्रचार हेतू पहुँचा। इस दौरान घर-घर जाकर नुक्कड़ सभाएँ की गयी। किसानों को भाजपा के खिलाफ़ "नो वोट फॉर बीजेपी" अभियान से जागरूक किया। इस अभियान के दौरान डोईवाला से काँग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह गिन्नी ने अनिंदर सिंह नॉटी से समर्थन का आग्रह

किया व मुलाकात की। गिन्नी खुद किसान आंदोलन से जुड़े रहे, इसलिए किसान संगठनो का आशीर्वाद व समर्थन उनके साथ था। अनिंदर सिंह नॉटी जी के प्रचार से उनको और मजबूती मिली। इस प्रचार अभियान में चरणजीत सिंह जैलदार, जसविंदर् सिंह बिलिंग्, परमजीत सिंह बंगा, गुरनाम सिंह गामा, महबूब अली, डोईवाला से श्री गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष गुरदीप सिंह जैलदार, वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अनिल सैनी, सुरिंदर सिंह खालसा, प्रदीप सिंह बंगा, क्रांतिकारी जसवीर सिंह जस्सी, जसवंत सिंह व दर्जनों किसान समर्थक मौजूद रहे।

6- चतर सिंह तिलोरधार विकास खंड पंचायत चौकीदार संघ के प्रधान।

तिलोरधार विकास खंड के पंचायत चौकीदार संघ के प्रधान चतर सिंह चुने गये हैं। पंचायत चौकीदार संघ के पूर्व अध्यक्ष बलवीर सिंह की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रधान चतर सिंह शर्मा ग्राम पंचायत कांटी-मशवा, उप प्रधान रतिराम तोमर ग्राम पंचायत शिल्ला, सचिव तपेन्द्र सिंह अत्री ग्राम पंचायत कमरऊ को चुना गया। चुनाव के बाद संघ ने बैठक आयोजित कर सरकार से स्थाई पोलिसी बनाने की मांग

की। चतर सिंह शर्मा ने बताया कि पंचायतों में चौकीदार काफी समय से अपने सेवाएं दे रहे हैं तथा सरकार ने अभी तक पंचायत चौकीदारों के लिए पोलिसी नहीं बनाई है। साथ ही 5600 रूपए तनख्वाह दी जाती है। जिससे परिवार का पालन-पोषण भी सही ढंग से नहीं हो पाता। इसलिए सरकार चौकीदारों के लिए स्थाई पोलिसी बनाये तथा पंचायत चौकीदारों की तनख्वाह बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा की अगर प्रदेश सरकार ने हमारी मांगों पर गौर नहीं किया तो मजबूरन हमें आंदोलन करने पर उतरना पड़ेगा। बैठक में बलवीर सिंह, रतीराम, चतर सिंह शर्मा, तपेंद्र अत्री, हरदयाल सिंह, मोहन सिंह, जागर सिंह, सुरेंद्र सिंह, संतराम, शुपाराम, अतर सिंह, हुकमाराम आदि मौजूद रहे।

7- गिरिपार में आगजनी से दो मंजिला मकान राख, लाखों का नुकसान।

जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव रजाणा में आगजनी से एक दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया।‌ बहादुर सिंह नामक शख्स के जिस मकान में आग लगी हैं, वहां आटा चक्की व दुकान भी थी। आग से दुकान में रखी नकदी व ऊपर वाली मंजिल मे रखा सारा सामान राख हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक करीब 4 लाख का नुक्सान इस आगजनी से हुआ।‌ आगजनी का पता चलते ही ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर पानी

व अन्य उपायों से आग को आस-पास के घरों तक फैलने से रोका। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में कहीं भी फायर स्टेशन नही है और इलाके मे आज तक एक बार भी जिला मुख्यालय नाहन से दमकल कर्मी अथवा वाहन आग बुझाने नही पंहुचे। आग शॉर्ट सर्किट से लगी, हालांकि इस बारे पुलिस तहकीकात कर रही है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने के लिए घटनास्थल पर भेजा जा चुका है और परिजनों की यथासंभव मदद की जाएगी।

8- अवैध शराब- तीन भट्टियों से 850 लीटर लाहण नष्ट।

पांवटा साहिब के खारा के जंगल में वन विभाग की टीम ने फिर अवैध शराब के खिलाफ कारवाई करते हुए तीन भट्टियों से 850 लीटर लाहन नष्ट की है। मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली की खारा के जंगल में बड़े पैमाने में अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना के आधार पर पांवटा साहिब के रेंज अधिकारी सुप्रभात ठाकुर की अगवाई में बीओ सुमंत कुमार, वन रक्षक  अनिल कुमार, रतन शर्मा, रणवीर सिंह व फोरेस्ट वर्कर हरिचंद

आदि की टीम ने खारा के जंगल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जंगल में तीन भट्टियों में अवैध शराब तैयार की जा रही थी। जिस पर कारवाई करते हुए तीन भट्टियों से 850 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। वन विभाग की इस कारवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया। उधर वन विभाग पांवटा साहिब के रेंज अधिकारी सुप्रभात ठाकुर ने बताया की वन विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ खारा के जंगल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तीन भट्टियों सहित 850 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है।

(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री ने ऊना को दी 67 करोड़ की विकासात्मक सौगात।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना जिले के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिले के कुटलेहड़ और हरोली विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 67 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने समूर कलां में 16.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कला केंद्र ऊना का लोकार्पण किया। उसके उपरांत, उन्होंने थानाकलां में हि.प्र. राज्य विद्युत बोर्ड मंडल, बंगाणा में ग्रामीण विकास मंडल, बसाल में कृषि विभाग का एसएमएस कार्यालय, टयूरी बडोली और कियारियां में पटवार वृत्त, बीहरू में फील्ड कानूनगो कार्यालय

खोलने, हरोट, चारड़ा, बल्ह खालसा और बोहरू में पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने चुलहरी, चमियारी और धामंदरी में पशु औषधालय को पशु चिकित्सालयों में स्तरोन्यन, प्राथमिक विद्यालय टीहरा और काकराना का माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्यन, राजकीय माध्यमिक विद्यालय नारी का उच्च विद्यालय और राजकीय उच्च विद्यालय टियूराई को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर बंगाणा में सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी का एक पद सृजित करने की भी घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमांदरी एवं रैंसरी में वाणिज्य कक्षाएं आरंभ करने तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समूर कलां में विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र हि नाबार्ड के अन्तर्गत जिले की तीन प्रमुख सड़कों के क्रियान्वयन के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऊना जिला पिछले चार वर्षों में चहुंमुखी विकास का गवाह बना है। जिले के विभिन्न भागों में 1600 करोड़ रुपये के विकासात्मक कार्यों को समर्पित व पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कला केन्द्र निश्चित रूप से क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों का मुख्य केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद राज्य ने सुनिश्चित किया कि विकास की गति निर्बाध रूप से चलती रहे। इस कठिन दौर में बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को सभी स्तरों पर मजबूती प्रदान की।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने 14.70 करोड़ रुपये से बनने वाले 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल, बंगाणा का शिलान्यास किया। उन्होंने 15.54 करोड़ रुपये से उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना धार चामुखा, पीपलू, धरोह सरोह

तथा चमियारी सिहाना के संवर्द्धन कार्य तथा नलूट के लठयाणी में 5.47 करोड़ रुपये की 33/11 के.वी., 1ग3.15 एमवीए उप-केन्द्र जिसमें चार आउटगोइंग फीडर्स, नियंत्रण कक्ष भवन तथा हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड बंगाणा के विद्युत उप-मण्डल के तहत कर्मचारी भवन की आधारशिलाएं रखीं। मुख्यमंत्री ने अन्दरोली गांव में नई राहें-नई मंजिलें के तहत 2.60 करोड़ रुपये से बनने वाले जलक्रीड़ा भवन तथा थानाकलां में 3.73 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओ.पी.डी. खण्ड की भी आधारशिला रखीं। इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने ऊना के बाबा बाल आश्रम का दौरा किया। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने 3.82 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस विभाग के नवनिर्मित प्रशासनिक खण्ड तथा हरोली के झलेड़ा में 3.95 करोड़ रुपये से निर्मित आर.टी.पी.सी.आर. लैब पालकवाह का लोकार्पण किया।

2- विपक्ष को कर दिया है मुद्दा विहीन: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी नेता हताशा में बेबुनियाद और निराधार आरोप लगा रहे हैं। क्योंकि उन्होंने विपक्ष को मुद्दा विहीन कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्ण राज्यत्व के अवसर पर निर्णय लिया कि 60 यूनिट प्रतिमाह बिजली खपत पर प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं से कोई विद्युत शुल्क नहीं किया जाएगा, जिससे उनकी विद्युत खपत प्रति यूनिट शून्य मानी जाएगी। इसके अतिरिक्त, 125 यूनिट विद्युत खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं से प्रति यूनिट केवल एक रुपया विद्युत शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के अन्तर्गत पांच लाख से अधिक परिवारों को पंजीकृत किया गया है और अब तक राज्य के 2.17 लाख लोगों के उपचार पर 200 करोड़ रुपये से अधिक व्यय किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निरंतर देखभाल के लिए 3000 रुपये प्रति माह प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना ने हिमाचल प्रदेश को देश का पहला धुआंमुक्त राज्य बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के गौ सदनों में रखी गई प्रति गाय पर प्रति माह 500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने हाल ही के मण्डी दौरे के दौरान राज्य के लिए 11 हजार

500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेता इन विकासात्मक प्रयासों से अभी भी अनभिज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग प्रधानमंत्री के विशेष स्नेह के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध शराब तस्करी में शामिल माफिया को गिरफ्तार किया जा चुका है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके संबंध कांग्रेस पार्टी नेताओं से हैं। राज्य सरकार नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी तथा उनकी सम्पत्ति भी जब्त की जाएगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि गत चार वर्षों के दौरान कुटलैहड़ क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने क्षेत्र में 67 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। 

3- महिला सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किया काम: विक्रमादित्य

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के टूटू ब्लॉक के बनुटी क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें ब्लॉक की 90 महिला मंडलो ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में सांसद प्रतिभा सिंह और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व विधायक आशा कुमारी विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि समाज के विकास में महिलाओं का अहम योगदान होता है, इसलिए महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए कांग्रेस पार्टी काम कर रही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछले चार उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया है और 2022 के आम विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज कर प्रदेश में सरकार बनाएगी। भाजपा सरकार में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है और

सरकार चार साल के कार्यकाल में हर मोर्चे में विफल साबित हुई है। 
इस मौके पर मंडी सांसद प्रतिभा सिंह और विधायक आशा कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़े इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने के साथ पंचायतीराज में आरक्षण का प्रावधान भी किया है। विधानसभा और संसद में भी महिलाओं की प्रतिभागी बढ़े इसके लिए आरक्षण का बिल जल्द में लाया जाना चाहिए, ताकि महिलाओं की भागीदारी बढ़ सके। कांग्रेस पार्टी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए वचनबद्ध है। आगामी नगर निगम और विधानसभा चुनावों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। इस मौके पर विधायक विक्रमादित्य सिंह ने ब्लॉक के हर महिला मंडल को 23 हजार की प्रोत्साहन राशि भी दी और भविष्य में भी स्वयं सहायता समूह और महिला मंडल के विकास के लिए हर सम्भव मदद का दावा किया।

4- मां-बेटा-बेटी की पार्टी बनकर रह गई हैं कांग्रेस: भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास एवं सामाजिक न्याय मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में समाप्त हो रही है, इसे केवल मात्र मां, बेटा और बेटी ही चला रहे हैं। यह पार्टी एक ही परिवार तक सीमित रह गई है, जिसकी न कोई नीति है और न ही कोई नीयत है। हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी का यही हाल है और आने वाले समय में कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में भी समाप्त हो जाएगी। मंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा

कि कांग्रेस पार्टी की लड़ाई अब वर्चस्व की लड़ाई है जो सड़कों पर आ गई है। धर्मशाला प्रकरण इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार ने जो गरीब दलित पिछड़े और असहाय मजदूर समाज के निम्न वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की हैं उसका पूरा देश लाभ उठा रहा है। इससे पहले शहरी विकास मंत्री ने विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीज्वालामुखी मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर मां ज्वाला का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर, नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा उपस्थित रहे। मंदिर न्यास ज्वालामुखी की तरफ से मंत्री को माता की तस्वीर और सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। 

5- तिरंगे में लिपटे जिगर के टुकड़े को देख शहीद की मां व पिता बेसुध।

अरुणाचल प्रदेश के कमांग सेक्टर में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ उपमंडल के कंदराल गांव के लोअर महेशगढ़ के 26 वर्षीय राकेश सिंह की पार्थिव देह शनिवार शाम करीब पौने पांच बजे पैतृक गांव पहुंचाई गई। वहीं, तिरंगे में लिपटे जिगर के टुकड़े को देख शहीद की मां व

पिता बेसुध हो गए। इस दौरान हर तरफ चीख-पुकार का माहौल रहा। इस दौरान शहीद राकेश अमर रहे, भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। शहीद की पत्नी अंजलि पार्थिव देह से लिपटकर बिलखने लगीं। शहीद राकेश सिंह का छह माह का बेटा है। वहीं, शहीद के पिता जिगरी राम नम आंखों से पार्थिव देह को देखते रहे। शहीद की मां संध्या देवी बेटे को पुकारती रही। इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया, समेत सेना के अधिकारी, स्थानीय लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। 

6- क्रमिक हड़ताल के 200 दिन पूरे होने पर होगा सुबुद्धि के लिए हवन।

करुणामूलक संघ की क्रमिक भूख हड़ताल के शनिवार को 198 दिन पूरे हो चुके है। दिन प्रतिदिन करुणामूलक संघ नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, हिमाचल के इतिहास में पहली बार हो रहा है जो कोई वर्ग इतने लम्बे समय से भूख हड़ताल पर बैठा हो। करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि जैसे ही करुणामूलक संघ 200 दिन क्रमिक भूख हड़ताल के पूरे कर लेगा। उस दिन प्रदेश भर के करुणामूलक आश्रित मंत्री विशेष जल शक्ति मंत्री की सदबुद्धि के लिए हवन करने जा रहे है, ताकि इस हवन के बाद सरकार व मन्त्री विशेष करुणामूलक परिवारों के हित में फैसला लें। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि इस संघर्ष में अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा करुणामूलक आश्रितों से मिलने नहीं आया न ही सुध बुध ली। जबकि 2017 में सत्ता में बिठाने के लिए करुणामूलक परिवारों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आश्रितों ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के लिए अगर पड़ोसी राज्यों में जा सकते है तो करुणामूलक परिवारों से मिलने क्यों नहीं आ सकते। जबकि करुणामूलक आश्रित राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर काली बाड़ी के पास बर्षाशालिका में बैठे है। क्यों मुख्यमन्त्री को करुणामूलक संघ की भूख हड़ताल का मंच सात महीनों में एक बार भी नहीं दिखा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार का दो टूक शब्दों में कहना है कि अभी भी सरकार के पास समय है। 14 तारिख को कैबिनेट भी होने जा रही है और इसी दिन करुणामूलक संघ अपने 200 दिन पूरे कर लेगा और ठीक इसी दिन मंत्री विशेष जल शक्ति मंत्री की सदबुद्धि के लिए करुणामूलक आश्रित ने हवन करवाने जा रहे है ताकि कैबिनेट में करुणामूलक मुद्दा जोरों शोरों से गूंजे और क्लास-सी के आश्रितों को इसी कैबिनेट में न्याय मिल सके। अगर सरकार आगामी कैबिनेट में जो 14 फरवरी को होने जा रही है उसमें करुणामूलक परिवारों के लिए कुछ नहीं करती है तो इसी तरीके से करुणामूलक संघ प्रदेश सरकार के हर मंत्री की सदबुद्धि के लिए हवन करवाएगा और संघ द्वारा एक हफ्ते में दो हवन पाठ करवाए जाएंगे।

7- खिलाड़ियों के भविष्य को बेहतर बनायेगी स्वर्ण जयंती खेल नीति: पठानिया

वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए राज्य में स्वर्ण जयंती खेल नीति-2021 को स्वीकृति प्रदान की गई है। नई खेल नीति जहां खिलाड़ियों का भविष्य संवारने में मददगार होगी, वहीं छुपी हुई ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को अपनी खेल कला के प्रदर्शन से पहचान करवाने का मौका मिलेगा। वह नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की वासा पंचायत के नगलाहड़ में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बोल रहे थे। इस प्रतियोगिता में हिमाचल तथा पंजाब की 15 टीमें भाग ले रही हैं। खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेलों से जहां हमारा शारीरिक तथा बौद्धिक विकास होता है, वहीं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने का भी बेहतर अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए सभी पंचायतों तथा शहरी क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक खेल महाकुम्भ का आयोजन शीघ्र किया जाएगा क्योंकि कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत

इसके आयोजन को स्थगित किया गया था। उन्होंने बताया कि नूरपुर में 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है, जो शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है जोकि हम सबके लिए चिंता का विषय है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ने की दिशा में विशेष प्रयास करें ताकि उनके खाली समय का सदुपयोग सुनिश्चित हो सके।

8- अटल टनल रोहतांग से गुजरने से पहले अब पर्यटक वाहनों से वसूला जाएगा टोल टैक्स।

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) देश में पहली बार किसी हाईवे पर अपना टोल प्लाजा स्थापित करने जा रहा है। दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी यातायात सुरंग अटल टनल रोहतांग से गुजरने से पहले अब पर्यटक वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। हालांकि स्थानीय लोगों से वसूली पर अभी फैसला नहीं हुआ है। टनल के साउथ पोर्टल में धुंधी के समीप टोल प्लाजा स्थापित किया जाएगा। बीआरओ की अटल टनल परियोजना ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है। बीआरओ को इस गर्मी के सीजन में इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि अटल टनल के रखरखाव में रोजाना लाखों रुपये का खर्चा आ रहा है। टनल का रखरखाब लंबे समय तक चलने वाली प्रक्रिया है।

लिहाजा, सरकार का बोझ कम करने के लिए बीआरओ ने साउथ पोर्टल में टोल प्लाजा स्थापित करने की योजना बनाई है। टोल प्लाजा से एकत्रित होने वाली राशि को अटल टनल के रखरखाव में खर्च किया जाएगा। हालांकि अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि किस तरह के वाहनों से कितना शुल्क टोल प्लाजा में लिया जाएगा। 3 अक्तूबर 2020 को टनल के उद्घाटन के बाद अब तक यहां से करीब 18 लाख से अधिक वाहन आरपार हो चुके हैं। हालांकि बीआरओ ने प्रस्तावित शिंकुला टनल से पीछे लाहौल के जिस्पा के समीप भी टोल प्लाजा स्थापित करने की योजना को लेकर लाहौल-स्पीति प्रशासन को पत्र लिखा था, लेकिन स्थानीय पंचायतों ने इसके लिए अपनी स्वीकृति देने से इनकार कर दिया है। वहीं योजक परियोजना के मुख्य अभियंता जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि अटल टनल के साउथ पोर्टल में टोल प्लाजा स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है। केंद्र से इस प्रपोजल पर मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-