शिमला में क्यों लगी धारा-144....... 15 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

शिमला में क्यों लगी धारा-144.......  15 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

शिमला में क्यों लगी धारा-144.......

15 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

उगाही करता फॉरेस्ट गार्ड गिरफ्तार
जेबीटी की बैचवाइज भर्ती जल्द: सीएम 
सरकारी अस्पताल को 50 एंबुलेंस: सैजल 
पशुपालन विभाग में 600 पद: कंवर
व्यवहार्य नहीं होने वाले प्रोजेक्ट: सुखराम
सरकार की खिलाफत पड़ी महंगी
सरकार उतर आई तानाशाही पर: परमार
मजदूर-कामगारों की मजदूरी बढाओ: प्रदीप 
कॉलेज के 21 छात्रों को नौकरी

सिरमौर में आज 03 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) दिल्ली में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करते हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल।

स्थानीय (सिरमौर)

1- उपभोक्ता अपने कर्तव्य के प्रति रहे सजग: महाजन

उपभोक्ताओं को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए। यह बात एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले द्वारा सीसीआई राजबन के सभागार में जिला उपभोक्ता दिवस के मौके पर कही। उपमंडल अधिकारी ने कहा कि उपभोक्ता के रूप में अपने अधिकारों और कर्तव्य के प्रति सभी उपभोक्ताओं को सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि जागरूक नागरिक ही विकसित समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता के अधिकारों का हनन

होता है तो वह उपभोक्ता फोरम में शिकायत कर सकता है तथा अपनी समस्याओं का समाधान पा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपभोक्ताओं को ऑन लाइन पेमेंट्स के माध्यम से खरीद करने का भी सुझाव दिया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में डीएफएससी पवित्रा पुंडीर, सीसीआई राजबन के जीएम मेहरा, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी तथा विभिन्न प्रधानों सहित डिपो होल्डर व स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

2- तीन दिन तक 92 विद्यार्थियों ने सीखे आग से बचाव के तरीके।

स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा बच्चों को विकट परिस्थितियों से निपटने को तैयार करने में भी बड़ा योगदान दे रही है। पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरुवाला के 52 छात्रों और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाता मंडी के 40 विद्यार्थियों ने व्यवसायिक शिक्षा के तहत सिक्योरिटी विषय के अंतर्गत आग से बचाव के बारे में ऑन जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय कार्य प्रशिक्षण लिया। व्यवसायिक शिक्षक संतराम चौहान और नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी विषय के लगभग 92 छात्र व छात्राओं ने प्रशिक्षण को पूरा किया। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विधार्थियों ने आपदा के समय आग से निपटने के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। आग कितने प्रकार की होती है और आपदा के समय आग को किस प्रकार से बुझाया जाता है तथा आग को बुझाने के लिए किन-किन उपकरणों की जरूरत पढ़ती है इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

इसके अलावा कई अन्य गतिविधियों की विस्तार पूर्वक प्रैक्टिकल तरीके से जानकारी हासिल की। पांवटा अग्निशमन कार्यालय के सीनियर ऑफिसर राजकुमार और उनकी टीम ने विभिन्न आग से संबंधित आपदाओं के बारे में छात्र- छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि बच्चों ने यहां पर 3 दिनों के दौरान विद्यार्थियों ने आपातकालीन स्थिति में किस प्रकार से उस परिस्थिति में कार्य करना है तथा किस प्रकार जान-माल सुरक्षा करनी है। इस दौरान सभी छात्रों में काफी दिलचस्पी और उत्साह देखने को मिला। शिक्षक संतराम चौहान और नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन होता रहेगा जिससे देश के भावी भविष्य को आपदा जैसी कठिन परिस्थितियों से लड़ने और बचाव की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है और ऐसे समय में लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस विकट परिस्थितियों से डटकर मुकाबला करने में सक्षम बनते है।

3- तानाशाह सरकार ने युवा कांग्रेस के साथ की बर्बरता: परमार

हिमाचल प्रदेश सरकार की तानाशाही अब ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी। जनता इस सरकार को जल्द बाहर का रास्ता दिखाएगी। यह बात पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र परमार ने कही। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के द्वारा विधानसभा घेराव में पुलिस द्वारा की गई बर्बरता व मारपीट बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घेराव में 30 युवा साथियों के ऊपर मुकदमे दर्ज किए तथा पुलिस की बर्बरता के कारण युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी की टांग टूट

गई। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस का यह घेराव कई मुद्दों को लेकर था जिसमें मुख्य रुप से पुरानी पेंशन की बहाल करना, बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार व सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ यह घेराव कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें पूरे प्रदेश के युवा कांग्रेस के हजारों युवाओं ने भाग लिया। प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र परमार ने कहा कि भविष्य में भी युवा कांग्रेस आम जनता के मुद्दों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहेगी। पूरे प्रदेश का हर एक वर्ग आज अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है लेकिन यह तानाशाह सरकार जनता की बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है। जल्द ही हिमाचल की जनता बीजेपी को उप चुनाव की तरह वोट के रुप में जवाब देगी तथा प्रदेश की सता से बेदखल करेगी।

4- मजदूर-कामगारों को नही पैसा और अपने खर्चों मे हो रही बढ़ौतरी: चौहान

जिला सिरमौर के मजदूर कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने सरकार के द्वारा विधायकों के व्यय के लिए बढ़ाई राशि पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने विधायकों के विधानसभा या प्रदेश से बाहर टुअर पर जाने के लिए होटल पर व्यय राशि को 7500 प्रतिदिन कर दिया है एवं सालाना यात्रा भत्ते को बढ़ा कर 4 लाख कर दिया है जो कि एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। उन्होंने कहा कि सरकार को गरीब/मजदूरों के लिए दिहाड़ी बढ़ानी चाहिए थी जो अभी

भी न्यूनतम है। सरकार बोलती है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नही, लेकिन जब अपनी बात आती है तो फिजूल खर्ची पर लगाम लगाने की बजाय खर्च बढ़ाये जाते है। गरीब/मजदूर कल्याण के लिए पैसा नही और विधायकों के लिए टुअर में सुविधाओं में बढ़ौतरी कर रही है। उन्होंने मांग की है कि विधायकों की तनख्वाह में ही उनका व्यय शामिल होना चाहिए न कि अलग से उन्हें इसके लिए राशि प्रदान करनी चाहिए। कुल मिला कर यह सरकार जनहितैषी नही है। सरकार को जनता का ख्याल रखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ौतरी करने की आवश्यकता थी। इससे अच्छा सरकार अस्पताल में स्टाफ में बढ़ौतरी, नई मशीनों में बढ़ौतरी करती ताकि गरीब जनता का भला हो सके परन्तु सरकार गरीबों के हक में नही है। आगामी विधानसभा चुनावों में जनता इसका जवाब जरूर देगी।

5- गिरिपार के कुलदीप बेस्ट टीचर अवार्ड के लिए नामित।

पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के भगानी गांव के निवासी एवं स्प्रिंग नेक्टर अकादमी पांवटा साहिब के संचालक कुलदीप सिंह का नाम मई मे होने वाले ग्लोबल टीचर एक्सीलेंस अवार्ड समारोह 2022 के लिए बेस्ट टीचर अवार्ड के लिए नमित हुआ है। कुलदीप सिंह ने कहा कि 2021 मे उन्होंने नॉमिनेशन किया था जिसके बाद उन्हे मेल द्वारा इस पुरस्कार समारोह मे शामिल होने तथा अवार्ड प्राप्त करने की जानकारी दी गयी। ग्लोबल टीचर एक्सीलेंस

अवार्ड विभिन्न श्रेणीयों मे दिया जाता है जिनमे बेस्ट टीचिंग अवार्ड की भी श्रेणी है जिसके लिए कुलदीप सिंह को नमित किया गया। कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की इस समारोह मे देश विदेश से 150 शिक्षक शामिल होंगे। उन्होने कहा कि इन सभी सम्मानित शिक्षकों से मिलकर उन्हे अध्यापन मे काफी कुछ सिखने को मिलेगा जिससे पांवटा क्षेत्र के विद्याथियों को काफी लाभ होगा। उनके साथी अध्यापकों दीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, रामलाल, पुलकित ने बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे पांवटा क्षेत्र के लिए उपलब्धि है कि कुलदीप सिंह इस पुरस्कार के लिए नामित हुए है।

6- श्री दूधलेश्वर गौ सेवा संस्थान एवं अध्यात्म उन्नति केंद्र बहराल में मनाई फूलों की होली।

पांवटा साहिब के बहराल स्थित श्री दूधलेश्वर गौ सेवा संस्थान एवं अध्यात्म उन्नति केंद्र में संकीर्तन हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने हरि नाम गुणगान सुना व‌ फूलों से होली मनाई  गई। होली मिलन समारोह में आज गोशाला में फूलों की होली का आयोजन किया गया जिसमें गौशाला से जुड़े भक्तों ने आज प्रभु गुणगान सुना। होली के रंगों में झूमे श्रद्धालु हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड व

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए तथा होली खेलने के बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। श्री दूधलेश्वर गौ सेवा संस्थान एवं अध्यात्म उन्नति केंद्र बहराल के अध्यक्ष दीपक पुंडीर ने बताया कि होली पर्व पर हमे सभी दुश्मनी को भूलकर होली खेलनी चाहिए। उन्होंने होलिका दहन वह भगवान प्रहलाद की कथा भी सुनाई जिसके चलते यह होली का पर्व मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि हमें  भगवान की भक्ति में लीन होना चाहिए। इस मौके पर संस्थान के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

7- इस सरकारी काॅलेज के 21 छात्रों को मिली नौकरी।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब में आज रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें एस वीआर हेल्थ केयर, एमसी फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस निप्पों लाइफ इंश्योरेंस के प्रतिनिधि छात्रों से रूबरू हुए। काॅलेज प्राचार्या डाॅ वीना राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार

मेले में 125 के करीब छात्रों ने भाग लिया। एसवीआर हेल्थ केयर में 25 छात्रों ने इंटरव्यू दिए जिसमें से 8 छात्र अगले दौर के लिए चुने गए। एमसी फार्मास्यूटिकल में 8 छात्रों ने इंटरव्यू दिए जिसमें से 2 छात्र चयनित किए गए। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक में 44 छात्रों ने इंटरव्यू दिए जिसमें से 3 बच्चे चयनित किए गए। वहीं, रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस में 40 छात्रों ने इंटरव्यू दिए जिसमें से 8 छात्रों को चयनित किया गया। मेले में 26 भूतपूर्व छात्रों ने भी भाग लिया। कुल मिलाकर मंगलवार को 21 छात्र विभिन्न कंपनियों की सेवाओं में चयनित हुए।

(हिमाचल)

1- शिमला में लगी धारा-144, धरना-प्रदर्शन व चक्का जाम पर रोक

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कल होने वाले धरना-प्रदर्शन व चक्का जाम को लेकर जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। इसके तहत अब शिमला में धरना-प्रदर्शन व रैलियों पर रोक लग गई है। ये जानकारी जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने दी है। गोर हो कि कल यानि बुधवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन और सवर्ण मोर्चा द्वारा शिमला शहर के विभिन्न हिस्सों में धरना प्रदर्शन व रैली करने का ऐलान किया गया था, जिसको देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। प्रशासन के मुताबिक धरना-प्रदर्शन व रैलियों

के चलते टूटीकंडी विभाजन, 103 सुरंग, श्रम ब्यूरो, एजी चौक, विक्ट्री टनल, पीएआर, हाईकोर्ट, ओक ओवर, सचिवालय, विधानसभा और विधायक आवास, राज भवन, संजौली चौक और ढल्ली बाजार से निगम विहार तक यातायात बाधित हो सकता है और शहर में सार्वजनिक शांति भंग हो सकती है। इसलिए जिलाधीश शिमला ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए धारा 144 लागू कर दी है। उन्होंने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

यहां नहीं कर पाएंगे धरने-प्रदर्शन व रैलियां

आदेश के मुताबिक हिमाचल प्रदेश सचिवालय, छोटा शिमला की परिधि में 50 मीटर, राजभवन, छोटा शिमला की परिधि में 50 मीटर, उच्च न्यायालय की 50 मीटर परिधि में, सीएम आवास ओक ओवर शिमला की परिधि में 50 मीटर, विधायक आवास की परिधि में 50 मीटर, टूटीकंडी पार्किंग शिमला की परिधि में 500 मीटर, 103 टनल टू विक्ट्री टनल, एजी चौक से बालूगंज वाया चौड़ा मैदान शिमला, ढली बाजार से निगम विहार वाया संजौली के पास प्रदर्शन नही कर पायेंगे। 

वहीं, मैजिस्ट्रियल/लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी और अन्य सरकारी अधिकारी, अग्निशमन सेवाएं, सरकार के अंतर्गत आने वाली पुलिस, मिलिटरी, पैरा मिलिटरी और अन्य रक्षा फोर्स, विद्युत, जलशक्ति व नगर निगम सेवाएं, मेडिकल एमरजैंसी में शामिल वाहन, प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया पर यह आदेश लागू नही होंगे। 

2- जेबीटी के रिक्त पदों को भरने के लिए बैचवाइज भर्ती जल्द: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के प्रशिक्षित जेबीटी युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए शीघ्र ही शैक्षणिक संस्थानों में जेबीटी के रिक्त पदों को भरने के लिए बैचवाइज भर्ती शुरू की जाएगी। मंगलवार दोपहर को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विधानसभा परिसर में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग संभवतया सबसे बड़ा विभाग है और यहां सबसे अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। हर वर्ग के अध्यापकों को सुविधा प्रदान करने के लिए वर्ष 2022-23 के बजट में कई घोषणाएं की गई हैं। बजट में बीएड और टेट योग्यता प्राप्त शास्त्री और भाषा अध्यापकों के पदनाम को बदलकर टीजीटी संस्कृत और टीजीटी हिंदी करने की घोषणा की है। इसी प्रकार प्रवक्ता स्कूल कैडर और प्रवक्ता स्कूल न्यू का पदनाम प्रवक्ता स्कूल किया गया है। जयराम

ठाकुर ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में यह भी घोषणा की गई है कि टीजीटी से पदोन्नत प्रवक्ता को मुख्याध्यापक के रूप में पदोन्नति के लिए एक बार विकल्प दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिए वर्ष 2022-23 के दौरान 8412 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की सभी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर हमेशा ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री को महासंघ का मांगपत्र भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर मौजूद रहे। 

3- नागरिक अस्पतालों को दी जाएंगी 50 एंबुलेंस : सैजल।

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने बताया कि 50 एंबुलेंस की खरीद की जा रही है। जल्द ही सभी मापदंडों के परीक्षण के बाद नागरिक अस्पतालों को एंबुलेंस दी जाएंगी। कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने

कुनिहार नागरिक अस्पताल में एंबुलेंस नहीं होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अस्पताल के लिए दो एंबुलेंस दी थीं। दोनों एंबुलेंस आज भी खड़ी हुई हैं। इन्हें चलाया नहीं जा रहा है। जवाब में मंत्री ने कहा कि चालकों की उपलब्धता न होने के चलते एंबुलेंस खड़ी हैं। जल्द ही इन्हें इस्तेमाल में लाया जाएगा। 

4- पशुपालन विभाग में विभिन्न श्रेणियों के भरे जायेंगे 600 से ज्यादा पद: कंवर 

हिमाचल प्रदेश के पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि जल्द ही विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 600 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। विधायक पवन काजल के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि पशु चिकित्सकों के 107 पद

रिक्त हैं। इन पदों को भरने के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। फार्मासिस्ट के 188 पदों को की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को प्रस्ताव भेजा गया है। 116 पद बैचवाइज भरे जा रहे हैं। पंचायत वेटरनेरी सहायकों के पद भी भरे जाएंगे। 239 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के पद भी भरे जाएंगे। 

5- कई तरह से व्यवहार्य नहीं होने वाले प्रोजेक्ट: सुखराम 

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा है कि पावर कॉर्पोरेशन को कई तरह से व्यवहार्य नहीं होने वाले प्रोजेक्ट मिलते हैं। प्रश्नकाल के दौरान विधायक रोहित ठाकुर के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पानी की मात्रा कम होने से सावड़ा कुड्डू परियोजना में बिजली उत्पादन कम हो रहा है। स्थानीय लोगों के दखल, कोर्ट केस के कारण परियोजना लागत बढ़ती है।

मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि सावड़ा कुड्डू बिजली परियोजना का शिलान्यास 19 जून 2005 को हुआ था। परियोजना पर 2186 करोड़ रुपये व्यय हुए हैं। बिजली का उत्पादन 21 जनवरी 2021 को आरंभ हुआ। सरकार को इस परियोजना से 8 फरवरी 2022 तक 132.55 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसमें से पावर कॉर्पोरेशन को 115.32 करोड़ और सरकार को 17.23 करोड़ की आय हुई है। डीपीआर के अनुसार बिजली उत्पादन की क्षमता 385.78 मिलियन यूनिट है। बीते एक वर्ष में 306.87 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ है। नदी में डीपीआर प्रावधान की तुलना में पानी के कम डिस्चार्ज के कारण बिजली उत्पादन कम हुआ है। 

6- सरकार की खिलाफत पड़ी महंगी, 6 के तबादले।

हिमाचल प्रदेश के एक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित छह कर्मचारियों को सरकार की खिलाफत महंगी पड़ गई। पंजाब की तर्ज पर संशोधित वेतनमान देने की मांग को लेकर हिमाचल प्रदेश में गठित संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान सहित छह पदाधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर इन शिक्षकों को दूरदराज के स्कूलों में ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए हैं। संशोधित वेतनमान को लेकर बीते महीने ही प्रदेश में संयुक्त कर्मचारी महासंघ का गठन हुआ है। बीते कुछ दिनों से महासंघ अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है। 27 मार्च से नाहन से दोबारा से अभियान शुरू करने की योजना है। इसी बीच शिक्षा निदेशालय ने पदाधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष और शिमला के रझाणा स्कूल में कार्यरत प्रवक्ता अर्थशास्त्र वीरेंद्र चौहान को चंबा जिले के चांजू स्कूल के लिए स्थानांतरित किया गया है। राजकीय अध्यापक संघ के प्रेस सचिव और शिमला के घणाहट्टी स्कूल में कार्यरत प्रवक्ता राजनीति विज्ञान कैलाश ठाकुर को शिमला के कांगल स्कूल, संयुक्त कर्मचारी महासंघ के सोशल मीडिया सचिव और राजकीय अध्यापक संघ के जिला कांगड़ा अध्यक्ष व कांगड़ा के हौरीदेवी स्कूल में कार्यरत प्रवक्ता सचिन कुमार को शिमला के मांदल स्कूल, मंडी के खाकरैना स्कूल के प्रिंसिपल व महासंघ के सलाहकार अरुण गुलेरिया को शिमला के गिलटारी स्कूल के लिए स्थानांतरित किया गया है। वहीं, महासंघ के सलाहकार व कांगड़ा के मलान स्कूल के मुख्याध्यापक सरोज मेहता को शिमला के गलेहा स्कूल, महासंघ के वेब सचिव और शिमला के घुंड स्कूल में कार्यरत टीजीटी सुरेंद्र शर्मा को चंबा के बडग्रां स्कूल भेजा गया है। 
उधर, इस बारे में हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा है कि कर्मचारियों के मुद्दों और आवाज को दबाने और वेतन आयोग के आंदोलन के खत्म करने के लिए महासंघ के पदाधिकारियों को प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर दूरदराज के क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की बहुत ही घिनौनी और कर्मचारी विरोधी कार्रवाई है।

7- चैक पोस्ट पर जबरन उगाही करते विजिलेंस ने दबोचा फॉरेस्ट गार्ड।

हिमाचल प्रदेश के उना जिले के गगरेट पंजाब की सीमा पर स्थित फॉरेस्ट चैक पोस्ट पर तैनात एक फाॅरेस्ट गार्ड को फ्यूल वुड लेकर पंजाब जा रहे वाहनों से जबरन उगाही करते हुए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार ब्यूरो ऊना द्वारा पकड़ा है। आरोप है कि गॉर्ड फ्यूल वुड लेकर जाने वाली हर गाड़ी से वसूली करता था। विजिलैंस की टीम ने फाॅरेस्ट बैरियर से गार्ड के बैग व पैंट की जेब से साढ़े 14 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है। पैसे कहां से आए, इसे लेकर भी गार्ड कोई तसल्ली बख्श जवाब नहीं दे पाया। विजिलैंस की टीम ने फोरैस्ट गॉर्ड के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फॉरेस्ट गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी अनिल मेहता के अनुसार विभाग को कई दिनों से ये शिकायत मिल रही थी कि गगरेट स्थित फाॅरेस्ट चैक पोस्ट पर परमिट के साथ पंजाब को फ्यूल वुड लेकर जाने वाले वाहनों से जबरन वसूली की जाती

है। इस सूचना के आधार पर विजिलैंस की टीम के 2 सदस्य चालकों के वेश में फ्यूल वुड लेकर जा रहे वाहनों के साथ चैक पोस्ट पर गए। वहां पर जब परमिट एंट्री करवाने लगे तो वहां तैनात फाॅरेस्ट गार्ड राकेश कुमार ने उन्हें बैरियर पार करवाने के पैसे ले लिए। जब चैक पोस्ट के 2 गवाहों की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो फाॅरेस्ट गार्ड से साढ़े 14 हजार रुपए बरामद हुए। नियमानुसार इस चैक पोस्ट पर न तो किसी प्रकार की पर्ची काटी जा सकती है और न ही कोई उगाही की जा सकती है। इस चेक पोस्ट पर इससे पहले भी विजिलैंस की टीम कार्रवाई कर चुकी है। विजिलैंस ब्यूरो के डीएसपी अनिल मेहता ने बताया कि फाॅरेस्ट गार्ड सरेआम उगाही करता पकड़ा गया है। उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-