Paonta Sahib: सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया शिक्षक दिवस, ये रहे मौजूद... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया शिक्षक दिवस, ये रहे मौजूद...
भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में मनाया गया। इस अवसर पर जिला समिति के पूर्व अध्यक्ष श्यामचंद शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने आचार्य का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें राधाकृष्णन के बताए हुए रास्ते पर चलना है और देश को अच्छे नागरिक प्रदान करना है। प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्होंने आचार्य के महत्व पर बोल देते हुए कहा आज के आचार्यों को इस परिवेश में रहते हुए बच्चों में भारतीय
संस्कृति के अनुकूल कार्य करना है। साथ ही देश को आगे बढ़ाने में निरंतर सहयोग भी देना है। इस अवसर पर सभी शिक्षकों का सम्मान प्रबंधन समिति के द्वारा किया गया। शिक्षकों ने भारतीय खेलों के द्वारा अपने अंदर आत्मविश्वास तथा नेतृत्व की क्षमता के गुण का विकास किया इस अवसर पर छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने स्वरचित कविता का पाठ भी किया। इस अवसर पर विभा, अंजना, पूनम, कल्याण, सौरभ, डिंपल, कविता, दुर्गा, रिचा, रीना, पूजा आदि उपस्थित रहे। सभी ने संकल्प लिया कि हम शिक्षक के रूप में अपने राष्ट्र को कुछ ना कुछ समर्पित जरूर करेंगे। गुरुजनों का सम्मान भी प्राचीन काल के अनुसार ही किया गया।