हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मे वाद-विवाद प्रतियोगिता- ddnewsportal.com

हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मे वाद-विवाद प्रतियोगिता- ddnewsportal.com

हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मे वाद-विवाद प्रतियोगिता 

चेयरमैन डाॅ गौरव गुप्ता ने किया शुभारम्भ, ऑनलाइन वर्सिज ट्रेडिशनल लर्निंग सहित एलोपैथी वर्सिज हर्बल दवा रहे मुख्य विषय, एसिस्टेंट प्रोफेसर शिप्रा ने बताया वैक्सीन के बारे में

हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह पांवटा साहिब के हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मे वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय ऑनलाइन वर्सिज ट्रेडिशनल लर्निंग तथा एलोपैथिक वर्सिज हर्बल दवाएं रहा। काॅलेज की प्रधानाचार्या डाॅ उज्जवल नौटियाल ने जानकारी देते

हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन डाॅ गौरव गुप्ता ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन प्रशिक्षुओं के चंहुमुखी विकास के लिए लाभदायक है। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ अन्य विषयों की जानकारी भी हासिल करते हैं। उन्होंने आयोजन के लिए काॅलेजप्रबंधन को बधाई दी। इस दौरान विशेष रूप से एग्जीकयुटिव डायरेक्टर सुंदर ठाकुर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ मे एसिस्टेंट प्रोफेसर शिप्रा ने वैक्सीन क्या होती है? उसके क्या लाभ और हानियां है? और वैक्सीन लगवाना क्यों जरूरी है? आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात वाद विवाद प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमे ऑनलाइन लर्निंग वर्सेस ट्रेडिशनल

लर्निंग विषय मे ट्रेडिशनल लर्निंग पक्ष के परमजोत, सानिया और शिवानी तथा एलोपैथिक वर्सेस हर्बल दवाओं मे हर्बल दवाओं पक्ष के अनिल, अमन, तान्या, विनोद, मेधा एवं विशाला ने विजय प्राप्त की। अंत मे प्रधानाचार्या उज्जवल नौटियाल ने वाद विवाद के विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी एवं विजयी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आयोजन की प्रबंधन समीति के सभी सदस्यों डाॅ आलोक, डाॅ सतविन्द्र, डाॅ विपुल को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।