Kafota: वालीबॉल में दुगाना तो कबड्डी में बिंदोली रही प्रथम ddnewsportal.com

Kafota: वालीबॉल में दुगाना तो कबड्डी में बिंदोली रही प्रथम ddnewsportal.com

Kafota: वालीबॉल में दुगाना तो कबड्डी में बिंदोली रही प्रथम

कफोटा में क्षेत्रीय विकास समीति द्वारा आयोजित खेल-कूद एव्ं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन, पढें विजेता टीमों की पूरी डिटेल...

क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा द्वारा 1 व 2 अक्तूबर को गाँधी जयंती के उपलक्ष पर खेल-कूद व साँस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कबड्डी में 18 व वालीबॉल में 25 टीमों ने भाग लिया। बैडमिंटन में 50, चेस में 8, एकल नृत्य में 5, प्रतिभागी व लोकनृत्य मे 5 टीमों ने भाग लिया। 


इस प्रतियोगिता में कबड्डी मे पहले स्थान पर बिंदोली व द्वितीय स्थान पर कांडो, वॉलीबॉल में पहले स्थान पर दुगाना व द्वितीय स्थान पर गोजर, बैडमिंटन अंडर 16- मे पहले स्थान पर तन्मय पुंडीर व द्वितीय स्थान पर गौरव, बैडमिंटन सिंगल प्रथम अभिषेक व द्वितीय प्रियांशु, बैडमिंटन डबल प्रथम नेत्र पुंडीर व विक्रांत तथा द्वितीय स्थान पर अजय व रोबिन, बैडमिंटन 30+ में प्रथम ओमप्रकाश व चतर तथा द्वितीय स्थान पर नेत्र पुंडीर व विक्रांत

रहे। एकल नृत्य में प्रथम प्रोमिला चौहान व द्वितीय स्थान पर सोनाक्षी शर्मा, लोकनृत्य में प्रथम G.S.S.S kaffota व द्वितीय स्थान पर S. V. N kaffota रहा। चेस में प्रथम आत्मा राम व द्वितीय स्थान पर रण सिंह जामना रहे। कबड्डी मे सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का ख़िताब प्रकाश बिंदोली व वॉलीबॉल में निखिल पुंडीर के नाम रहा। सभी विजेता टीमों व खिलाड़ियों को क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा बधाई दी व जो इस बार विजेता बनने से रह गयी है उन्हें आने वाले समय के लिए शुभकामनायें दी गयी।
कबड्डी विजेता को 31 हजार रुपए व ट्रॉफी तथा वालीबॉल विनर को 21 हजार रूपये व ट्राफी से सम्मानित किया गया। इसी तरह अन्य इवेंट के भी आकर्षक ईनाम रहे।