बैंक की वनटाइम सैटलमेंट....... 09 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

बैंक की वनटाइम सैटलमेंट.......  09 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

बैंक की वनटाइम सैटलमेंट.......

09 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

स्वच्छ हिमाचल अभियान, मण्डी मे बढ़ा ग्राफ, पंचायत मे लाईब्रेरी, किसानों को 1350 करोड़, मैधावियों को टैब-स्मार्ट फोन, हटेगी फ्लैशर लाईट, युवा कांग्रेस मे नियुक्तियां, सिरमौर मे महा अभियान, कांग्रेस का ज्ञापन और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) सुरक्षा भी और स्वच्छता भी


स्थानीय (सिरमौर)

1- इंजीनियर सुरजीत चौधरी ने संभाला एसडीओ का कार्यभार, पांवटा साहिब, तिलौरधार और शिलाई विकास खंड मे देखेंगे विकास कार्य। 

इंजिनीयर सुरजीत चौधरी ने एसडीओ (विकास) का कार्यभार संभाल लिया है। वह पांवटा साहिब, तिलौरधार और शिलाई विकासखंड का कार्य देखेंगे। इससे पहले वह बतौर एसडीओ जिला परिषद बिलासपुर मे चार विकास खंड

का कार्य देख रहे थे। पांवटा साहिब मे ज्वायनिंग के दौरान उन्होंने कहा कि विकासखंडों मे विकास की गति को बढाना उनकी प्राथमिकताओं मे रहेगा। साथ ही लंबित पड़े विकास कार्य को भी फिर से शुरू करवाने का प्रयास रहेगा। गोर हो कि सुरजीत चौधरी ने बतौर जेई भी पांवटा साहिब विकासखंड मे कार्य किया है। इसलिए उन्हे क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और विकास कार्य का काफी अनुभव बी रहा है। अब उम्मीद जगी है कि उनके एसडीओ पद पर ज्वायनिंग के बाद उक्त विकास खंडों मे विकास कार्य मे तेजी आएगी। 

2- गीता भवन शिव मंदिर निर्माण मे करें सहयोग।

पांवटा साहिब के मुख्य बाजार मे स्थित गीता भवन शिव मंदिर जीर्णोद्धार कार्य (निर्माण कार्य) पिछले लगभग 2 वर्षो से चला हुआ हैं। जिसमे मंदिर परिसर का हाल लगभग 50×40 sauqre फुट का है। और साथ मे धर्मशाला

का कार्य भी चला हुआ है। जिसमे बड़े बड़े 2 हाल, 1 पुस्तकालय, 21 कमरे बन रहे हैं। जिनमे गरीब यात्रियों के ठहरने के लिए स्वच्छ कमरे एवम गरीब परिवारों के लिए शादी, एवं रस्म पगड़ी की व्यवस्था भी रहेगी। सनातन धर्म सभा पांवटा साहिब के प्रधान राजेन्द्र अग्रवाल, महासचिव अनिल गुप्ता ने बताया कि धर्मशाला में अगर कोई श्रदालु अपने एवम् अपने परिवार के नाम से कमरे बनवाना चाहता है। तो वह कमरे की सेवा दे सकता हैं। अब मन्दिर परिसर को भव्य रूप बनाने के लिए मंदिर का कार्य चला हुआ है। जिसमे मंदिर हाल में पूरा कार्य सफेद मकराना पत्थर से हो रहा है। जिसका लगभग खर्चा 40 लाख रुपए के आस पास है। आप सभी श्रदालुओं से निवेदन है कि मंदिर हाल का कार्य सम्पूर्ण बनवाने के लिए सहयोग करके धर्म लाभ के भागी बने। दानी सज्जन श्री सनातन धर्म सभा खाता संख्या  792420110000084, बैंक नाम, BANK OF INDIA. IFSC CODE...BKID0007924 पर अपना योगदान दे सकते हैं। 

3- नशा नही खेलों की और दो ध्यान- अरिकेश

पांवटा साहिब के युवा नेता अरिकेश जंग ने जामनीवाला पंचायत के खारा गांव में युवाओं के साथ मुलाकात की। युवाओं ने अरिकेश जंग का जोरदार स्वागत किया ओर अपनी समस्याओ को युवा नेता के समक्ष रखा। साथ ही आने वाले  समय में उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर सहयोग करने का वायदा किया। वहीं अरिकेश जंग ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे से दूर

रहने को कहा और शिक्षा के साथ साथ खेलों की और अपना ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से एक तो शरीर स्वस्थ रहता है तथा दूसरे नशे जैसी बुराईयों की तरफ ध्यान नही जाता। उन्होंने कहा कि यदि युवा नशे की लत मे पड़ जाएं तो उसका कैरियर तो बर्बाद है ही साथ ही उसका  पूरा परिवार भी परेशान रहता है। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों मजदूरों की पार्टी है। आम इंसान की पार्टी है। हमे पांवटा साहिब में कांग्रेस पार्टी को जीताना है ताकि गरीब आदमियों के काम हो सके। 

4- पृथ्वी चंद भंगानी स्कूल एसएमसी प्रधान।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंगानी की प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ जिसमे सर्वसम्मति से पूर्व में रहे पंचायत उप प्रधान पृथ्वी चन्द को अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारणी इस प्रकार से चुनी गई।

अध्यक्ष पृथ्वी चन्द, सदस्य हरजिंद्र कौर, रामपाल चौधरी, गुलाब सिंह, निर्मला देवी, मलका देवी, सादिक, नीता देवी, रणजीत सिंह, जय प्रकाश, राधा देवी, अंजुम बेगम, दलीप सिंह, अजेश पवार, बीना कुमारी, मदन लाल, हेम बाला, सतपाल प्रवक्ता, पूनम मेहता TGT, गुरमीत सिंह चौधरी LT, निंद्रो देवी और तेल्लू राम चुने गये हैं। 

5- कांग्रेस सरकार के समय किये कार्यों के उद्घाटन नही करवा रही गवर्नमेंट- पांवटा कांग्रेस

पांवटा साहिब कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल मे तो पांवटा साहिब मे कोई विकास कार्य किये नही लेकिन कांग्रेस सरकार मे 95 फीसदी तक पूरे हो चुके कार्यों के भी उद्घाटन नही करवा रही। यह मांग लेकर आज कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब के पदाधिकारी पूर्व विधायक चौधरी

किरनेश जंग की अगुवाई मे एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन से मिलने पंहुची और उनके माध्यम से राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को एक ज्ञापन भेजा। इस ज्ञापन मे कहा गया है कि बाता नदी पर बना पुल करीब एक वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो चुका है लेकिन पुल के दोनो किनारों पर सड़क को ठेकेदार ने कच्चा रखा है जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस नदी पर बना पुराना पुल काफी क्षतिग्रस्त है जिससे खतरा बना रहता है। इसलिए पुल को आधिकारिक रूप से यातायात के लिए सुचारु करवाया जाए। इसका साथ ही पांवटा साहिब के आंजभोज के भरली मे पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने भरली काॅलेज खोला ताकि गरीब, साधनहीन और विशेषकर लडकियों को घर-द्वार उच्च शिक्षा मिल सके। इस काॅलेज को बने भी काफी अर्सा हो गया है लेकिन इसका भी उद्घाटन नही किया जा रहा। जबकि यहां काॅलेज की कक्षाएं नघेता स्कूल भवन के दो कमरों मे चल रही है। और सामान भी वहीं रखा खया है। इसलिए आग्रह है कि काॅलेज का फर्नीचर और अन्य सामान काॅलेज की नई बिल्डिंग मे शिफ्ट करवाने के आदेश जारी करवायें जायें ताकि स्कूल की कक्षाएं सुचारू रूप से चल सके।

6- स्वच्छता मानव जीवन का अभिन्न अंग - उपायुक्त

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने नाहन चौगान से स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इसलिए इसे केवल एक सप्ताह तक सीमित न रखते हुए जीवन भर जारी रखें। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में स्वच्छता का बहुत

महत्व है जिसके तहत केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर जन सहभागिता के साथ पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने की पहल की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने पर ही उसका सही निष्पादन हो सकता है इसलिए लोग अपने घरों और दुकानों का कूड़ा अलग-अलग करके रखें और नगर परिषद की डोर-टू-डोर कूड़ा ले जाने वाली गाडी में डालें ताकि उसका वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना अपने शहर और गांव को साफ रख पाना मुमकिन नहीं है इसलिए लोग कूड़े को घर से बाहर न फेंके और उसे अलग-अलग कर नगर परिषद या नगर पंचायत के कर्मचारी को दें। अगर हम घर पर ही गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके देंगे तो उन कर्मचारियों को भी दूषित वातावरण में काम नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और सभी टुकडि़यों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नाहन शहर के 13 वार्ड की सफाई के लिए 13 टुकड़ियां बनाई गई थी जिनका नेतृत्व सम्बंधित पार्षद और सरकारी विभागों के जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा किया गया जिनमें स्वयं सहायता समूह, सेवा भारती, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवी तथा नगर परिषद के सफाई कर्मचारी शामिल थे। इन टुकड़ियों ने शहर के 14 हॉट स्पॉट, जहां ज्यादा गन्दगी और कूड़ा होता है, उनकी साफ सफाई की। इस अभियान के तहत जिला के सभी छः उपमण्डलों में साफ सफाई की गई और पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खुशहाल चंद शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा, अध्यक्ष नगर परिषद नाहन श्यामा देवी, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

7- एसडीएम विवेक महाजन ने स्वच्छ हिमाचल अभियान का किया शुभारंभ।

पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ करते हुए कहा कि हम सब बहुत भाग्यशाली है की हम इस परियोजना का हिस्सा बनने जा रहे है। उन्होंने कहा की स्वच्छता हमारे खुद से आरम्भ होती है हमें खुद को स्वच्छ रखना है। अपने आस-पास को स्वच्छ रखना है अपने   विचारों को स्वच्छ रखना है इसी  सोच से एक दिन सारा संसार स्वच्छ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने पर ही उसका सही निष्पादन हो सकता है इसलिए लोग अपने घरों और दुकानों का

कूड़ा अलग-अलग करके रखें और नगरपालिका परिषद तथा पंचायती क्षेत्र में  डोर-टू-डोर कूड़ा ले जाने वाली गाडी में डालें  ताकि उसका वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन किया जा सके। उप मण्डलअधिकारी पांवटा ने प्रातः 11 बजे  एसडीएम कार्यालय से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस प्रचार वाहन के माध्यम से आस-पास की सभी पंचायतों में आज से 15 अगस्त तक चलने  वाले स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 के अंतर्गत अपने आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई, जल स्रोतों की साफ सफाई व कूड़े को अलग अलग कर निष्पादन करने के बारे में  जागरूक किया जाएगा। उन्होंने नगरपालिका परिषद पांवटा में साफ-सफाई अभियान के दौरान तेरह वार्डों  के पार्षदों के नेतृत्व में बनाई गई अलग-अलग टीमो को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इन सभी टीमों को प्रदूषण को कम करने वाले पौधे भी दिये गए इन  पौधे को उन स्थानों पर लगाया जाएगा जहाँ पर पहले कूड़ादान रखे गए थे। इस दौरान  रामपुर घाट क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों के सहयोग से प्रदूषण कम करने वाले 120 पौधे रोपे गए तथा वन बचाओ जीवन बचाओ महिला समिति द्वारा औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर  के आसपास 175 प्रदूषण कम करने वाले पौधे लगाए गए। इस अवसर पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग, सीइओ आर एस बेदी, सभी वार्डों के पार्षद, स्कूलों के विद्यार्थी, सफाई कर्मचारीयों  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

8- निर्वाचन कार्यालय में सफाई कर्मी आउटसोर्स के लिए निविदाएं आमंत्रित।

जिला निर्वाचन कार्यालय नाहन में दैनिक/नियमित तौर पर सफाई कार्य हेतू निविदा आमंत्रित की जा रही है जिसके लिए नाहन स्थित इच्छुक व्यक्ति 28 अगस्त, 2021 तक 11.30 बजे से पूर्व जिला निर्वाचन कार्यालय नाहन में तहसीलदार निर्वाचन को मोहर बन्द लिफाफे में निविदाएं प्रस्तुत करें। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एंव उपायुक्त रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदाएं 28 अगस्त को 3 बजे संविदादाताओं यदि

कोई उपस्थित होना चाहे तो उनकी उपस्थिति में खोली जाएगीं। सफाई का कार्य पहले एक वर्ष के लिए आवंटित किया जाएगा जिसे आगामी अवधि के लिए कार्य कुशलता को देखते हुए बढाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह कार्य न्यूनतम दर देने वाले व्यक्ति/फर्म को आबंटित किया जाएगा तथा सफाई का कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर स्वीकृत दर संविदा को किसी भी समय बिना नोटिस रदद किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सफाई कार्य प्रबन्ध पूर्णतः आकस्मिक/अस्थाई तौर पर है। सफाई कर्ता को कार्यालय का सफाई कर्मचारी नहीं माना जाएगा। सफाई कर्ता को प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थिति देनी होगी तथा अनुपस्थित होने पर सफाई कर्ता की मजदूरी में कटौती की जाएगी।

9- ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली हेतू दावे एवं आक्षेप प्राप्त करने के लिए नियुक्त किए पुनरीक्षण प्राधिकारी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सिरमौर रामकुमार गौतम ने खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड नाहन, राजगढ, संगडाह व पांवटा साहिब को सामान्य निर्वाचन के दौरान व जहां आकस्मिक रिक्ती हुई है उन ग्राम पंचायतों की  निर्वाचक नामावली हेतू दावे एवं आक्षेप प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया है। आज जारी आदेशानुसार सिरमौर जिला में विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत बगड में प्रधान पद रिक्त है तथा विकास खण्ड राजगढ की ग्राम पंचायत शाया सनौरा में उप-प्रधान पद रिक्त है। इसी प्रकार विकास खण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत दिवडी खण्डाह में उप-प्रधान पद तथा विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत हरिपुर खोल के वार्ड नम्बर 5 में और ग्राम पंचायत मिश्रवाला के वार्ड नम्बर 2 में ग्राम पंचायत सदस्य पद रिक्त पडे हैं। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश कार्यालय की 7 अगस्त, 2021 को जारी अधिसूचना के अंतर्गत इन ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों के संशोधन का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है, जिसके तहत पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किए गए है।

10- भरली काॅलेज मे स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ।

पांवटा साहिब के आंजभोज के राजकीय महाविद्यालय भरली में स्वच्छता पखवाडे के तहत एक दिन का NSS केंप का आयोजन किया गया। आपको

बता दे कि यह स्वच्छता पखवाढ़ा केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया। इस अवसर पर वॉलिंटियरस ने केंपस की सफाई की और लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया। कोविड महामारी को लेकर भी बच्चों ने लोगों को जागरूक किया। यह गतिविधियाँ SOP के निर्देशों पर आयोजित की गयी। इस अवसर पर प्रोग्राम ऑफिसर कांता चौहान, प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान, प्राध्यापक टी. एस. चौहान, स्वाती चौहान, सुशील तोमर,  रेखा तोमर, नमीत कपूर, सोनम उपस्थित रहे।


(हिमाचल)

1- हिमाचल के किसानों को 1350 करोड़ रूपये वितरित- मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत न्यूनतम वित्तीय लाभ की नौवीं किश्त जारी की। इस किश्त के तहत देश के 9.75 करोड़ किसान

परिवारों को 19500 करोड़ रुपये वितरित किए गए। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शिमला से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य के कुल सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का लगभग 13.62 प्रतिशत योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 9.97 लाख कृषक परिवार हैं, जिनमें से लगभग 89 प्रतिशत छोटे और सीमान्त किसान हैं। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब तक राज्य के 9.32 लाख पात्र किसानों को 1350 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह योजना छोटे और सीमान्त किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की आय सहायता 2000-2000 रुपये की तीन बराबर किश्तों में प्रदान करने के लिए 24 फरवरी, 2019 को शुरू की थी।

2- हिमाचल मे लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले।

पहाड़ी राज्य हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मामले बढ़ना सरकार के लिए भी चिंता का सबब बन गए हैं। बीते एक सप्ताह तक स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में 88887 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं। इनमें 1726 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश में पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा करीब दो हजार हो गया है। एक सप्ताह में पॉजिटिविटी दर 1.9 फीसदी दर्ज की गई है। इस अवधि के दौरान प्रदेश में 13 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है। मंडी में 5826 लोगों में से 445 लोग पॉजिटिव पाए गए और जिले की पॉजिटिविटी दर 7.6 फीसदी रही। यह सबसे ज्यादा है।

3- सिरमौर की टौंरू-डांडाआंज पंचायत मे खुलेगा पुस्तकालय।

पांवटा साहिब विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टोंरू-डाण्डा आँज में एक पुस्तकालय बनेगा। यह निर्णय ग्राम सभा की बैठक मे हुआ। SOP निर्देशों के अनुसार हुई इस बैठक में वैसे तो बहुत सारे विकास के कार्यों पर चर्चा हुई, परन्तु सबसे ऐतिहासिक फैसला गांव में एक पुस्तकालय खोलने

को लेकर हुआ। पूरे पाँवटा ब्लॉक में यह पहला पंचायत पुस्तकालय होगा। पूरे आँजभोज के लिए यह निर्णय एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है। इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। उम्मीद हैं कि इस से शहरों की ओर हो रहे पलायन पर कुछ तो अंकुश लगेगा। टौंरू गांव के युवाओं में इस बात को लेकर खुशी की लहर है। सभी युवा आज पंचायत प्रधान कमला तोमर और उप-प्रधान रामलाल चौहान से मिले और उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर नवयुवक मंडल सदस्य विशाल तोमर, निखिल तोमर, पवन तोमर, रितिक तोमर, रजत तोमर, रोहित तोमर, अभिषेक, तथा अमन मौजूद रहे।

4- सरकार करेगी एसएमसी शिक्षकों की मदद

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की अनुपस्थिति में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त एसएमसी शिक्षकों की सरकार मदद करेगी। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक विनय

कुमार के सवाल पर मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के 24 नवंबर 2020 को दिए गए फैसले के दृष्टिगत मामले का परीक्षण किया जा रहा है। सरकार की मंशा मदद करने की है। वर्ष 2012 में प्रदेश में जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में एसएमसी आधार पर शिक्षकों की नियुक्त की गई थी। इनकी सेवाएं लगातार जारी रखी गई हैं। समय-समय पर शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान एसएमसी शिक्षकों की सेवाएं रद्द करने का फैसला सुनाया था। सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है। अब इस मामले को वित्त और विधि विभाग एग्जामिन कर रहा है।

5- अधिकारियों के वाहनों पर लगी फ्लैशर लाईट हटाने की कवायद शुरू।

हिमाचल प्रदेश में जिलों के उपायुक्तों, एसपी, डीएसपी और एसडीएम के वाहनों पर लगी फ्लैशर लाइट हटाने की कवायद शुरू हो गई है। विधानसभा में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया था कि आखिर किस नियम के तहत अधिकारी अपने वाहनों में लाल-नीली फ्लैशर लाइट लगाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था कि केंद्र और हिमाचल सरकार ने किसी को भी गाड़ियों में रेड फ्लैशर लाइट लगाने की मंजूरी नहीं दी है। इस मामले पर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। इसके बाद परिवहन विभाग ने अपनी फाइलों को खंगाला तो पला चला कि कोविड की पहली लहर के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट का हवाला देते हुए जिलों के उपायुक्तों को फ्लैशर लाइट लगाने को लेकर अधिकृत कर दिया गया था। उस समय दलील दी गई थी कि लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था की ड्यूटी करने के दौरान बिना लाइट के दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए परिवहन विभाग के तत्कालीन अधिकारियों ने जिलों के उपायुक्तों को अधिकार देने के संबंध में एक आदेश जारी कर दिया था। अब विभाग उस आदेश को वापस लेने पर विचार कर रहा है। सोमवार को विधानसभा दोबारा खुलने से पहले इस आदेश को वापस लिया जा सकता है, ताकि इस पर दोबारा विवाद न हो सके। गोर हो कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सवाल किया था कि जब हिमाचल में रेड लाइट कल्चर खत्म हो गया है, लेकिन अफसरों का बत्तियों का शौक फिर भी खत्म नहीं हो रहा।

6- स्कूल-काॅलेज के मैधावियों को टैब-स्मार्ट फोन।

हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के स्कूल और कॉलेज के मेधावियों को टैब और स्मार्ट मोबाइल फोन देगी। दरअसल, जयराम सरकार लैपटॉप देने की योजना में बदलाव करने जा रही है। इस नई व्यवस्था से लाभान्वित विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2020-21 और 2021-22 के मेधावियों के लिए नए डिजिटल डिवाइस की खरीद की जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है। जल्द ही इस प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। दिसंबर 2017 में प्रदेश की सत्ता में आई जयराम सरकार अभी तक शैक्षणिक सत्र 2018-19 और 2019-20 के दस हजार मेधावियों को लैपटॉप नहीं दे सकी है। बीते तीन वर्षों से लैपटॉप की खरीद प्रक्रिया ही जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेमकुमार धूमल के कार्यकाल में शुरू हुई मेधावियों को लैपटॉप देने योजना को जारी रखने या बंद करने को लेकर प्रदेश सरकार साल 2018 अंत तक संशय में रही। फरवरी 2019 में सरकार ने स्कूलों के 8800 और कॉलेजों के 900 मेधावियों के लिए लैपटॉप खरीद करने का फैसला लिया। इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन से लैपटॉप खरीद की प्रक्रिया शुरू करवाई गई। कॉरपोरेशन के साथ विवाद होने के बाद निदेशालय ने वर्ष 2020 में स्वयं लैपटॉप खरीदने का फैसला लिया। वर्ष 2020 में तीन बार शिक्षा विभाग ने जैम पोर्टल के माध्यम से खरीद प्रक्रिया शुरू की, लेकिन किसी भी कंपनी ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली। 31 मार्च 2021 को लैपटॉप खरीद का बजट लैप्स होने के बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने खरीद के लिए दोबारा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन से टेंडर करवाने का फैसला लिया है। कॉरपोरेशन अप्रैल से जुलाई तक पांच बार टेंडर आमंत्रित कर चुका है लेकिन कंपनी आगे नहीं आई है। ऐसे में शैक्षणिक सत्र 2018-19 और 2019-20 के मेधावियों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। लैपटॉप खरीद की लेटलतीफी के चलते सरकार ने अब 2020-21 और 2021-22 सत्र के मेधावियों को टैब या स्मार्ट फोन देने का फैसला लिया है। लैपटॉप के मुकाबले टैब या मोबाइल की कीमत होने के चलते सरकार ने लाभान्वित विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया है। संभावना है कि अब दस हजार की जगह बीस हजार मेधावियों को डिजिटल डिवाइस दिए जा सकते हैं।

7- मुख्यमंत्री ने स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियान-2021 का किया शुभारम्भ।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला के रिज़ से नगर निगम शिमला के 250 सफाई मित्रों के दल को हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियान-2021 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति ने हिमाचल को स्वच्छ पर्यावरण और प्राकृतिक सौंदर्य से नवाजा है। उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम

इस प्राकृतिक सौन्दर्य को संजोकर रखने के लिए स्वच्छता की आदत अपनाकर अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2009 में अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश में प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं से प्लास्टिक की खरीद के लिए पुनः खरीद नीति आरम्भ की है ताकि धरती को इस सौभाविक तौर से गैर सड़नशील (नाॅन-बायोडिग्रेडेबल) कचरे से मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत अब तक उपभोक्ताओं से एक लाख किलोग्राम प्लास्टिक की खरीद की जा चुकी है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने प्लास्टिक और थर्माकोल कटलरी के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया है क्योंकि यह वातावरण को दूषित करने का प्रमुख स्रोत है। उन्होंने कहा कि सरकार कागज से बनी थालियों और पत्तलों के उपयोग को प्रोत्साहित कर रही है। थर्माकाॅल व प्लास्टिक के स्थान पर पत्तलों व डोनों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा गरीबों को पत्तल और डोने बनाने की लगभग 100 मशीनें प्रदान की गई हैं। इससे उन्हें आजीविका अर्जित करने में भी सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गैर-सरकारी संगठनों और अन्य स्वयं सहायता संगठनों को भी पर्यावरण प्रदूषण के नियन्त्रण और राज्य को स्वच्छ बनाने में योगदान देना चाहिए। जय राम ठाकुर ने प्रदेश के शहरी स्थानीय निकायों और नगरपालिकाओं को 70 प्लास्टिक श्रैडर मशीनें भी प्रदान की। यह मशीनें नगरपालिकाओं को कचरे के वैज्ञानिक निष्पादन में सहायक सिद्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य की नगरपालिकाएं न केवल घर-घर जा कर कचरा एकत्रित कर रही हैं बल्कि इस कचरे का वैज्ञानिक निष्पादन भी सुनिश्चित कर रही हैं।

8- हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक की ‘वनटाइम सैटलमेंट पाॅलिसी’ पुस्तिका जारी।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला मे हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की ‘वनटाइम सैटलमेंट पाॅलिसी’ पुस्तिका जारी की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 मार्च, 1954 को अपनी स्थापना से लेकर अब तक 15950.81 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी, 12325.98 करोड़ रुपये की जमा पूंजी और 7081.17 करोड़ रुपये के ऋण के साथ हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक प्रदेश के अग्रणी बैंक के रूप में स्थापित हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह बैंक 218 शाखाओं और 23 विस्तार शाखाओं के माध्यम से राज्य में सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि एकमुश्त निपटान नीति में ऋण के 181 मामलों का निपटान कर 26.14 करोड़ रुपये वसूल करने की परिकल्पना की गई है। जय राम ठाकुर ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से बैंक की बकाया राशि का निपटारा बैंक की गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियों को कम करने के उद्देश्य से किया गया है और बकाया ऋण की वसूली सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक विवाद निवारण के लिए एक प्रणाली उपलब्ध करना और पुनर्भुगतान में समस्या का सामना कर रहे सभी पात्र उधारकर्ताओं को राहत प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कवरेज के लिए राशि की सीमा 20 लाख रुपये तक तय की गई है। बैंक ने 2000 ऋण मामलों का निपटारा कर लगभग 30 करोड़ रुपये वसूल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। शहरी विकास और सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय बैंक है। उन्होंने कहा कि बैंक के 15.56 लाख उपभोक्ता हैं, जिससे इस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुसूचित बैंक का दर्जा प्रदान किया गया है। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और एकमुश्त निपटान नीति की मुख्य विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी। बैंक के प्रबन्ध निदेशक श्रवण मान्टा ने बैंक की गतिविधियों की जानकारी दी।

9- राज्य सरकार श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध- मुख्यमंत्री

राज्य सरकार श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनका सामाजिक आर्थिक उत्थान सुनिश्चित करने के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की गई हैं। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ओक ओवर में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए भाजपा किसाना मोर्चा के अध्यक्ष डाॅ. राकेश शर्मा

(बबली) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बोर्ड को गठित करने का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों का कल्याण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कामगारों से बोर्ड के तहत अपना पंजीकरण करवाने और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश की लगभग 90 प्रतिशत जनसंख्या प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषक गतिविधियों से जुड़ी हुई है। जय राम ठाकुर ने प्रतिनिधिमण्डल से अधिक प्रतिबद्धता और समर्पण से कार्य करने का आग्रह किया ताकि राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का लाभ लोगों तक पहुंच सके। डाॅ. राकेश शर्मा (बबली) ने उन पर विश्वास करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उन्हें आश्वस्त किया कि वह मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए जोश के साथ कार्य करेंगे।

10- राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल में आंशिक संशोधन।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 15 अगस्त, 2021 को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन स्थल में आंशिक संशोधन किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जिला मण्डी के कोटली के स्थान पर अब जिला मण्डी के सेरी मंच पर किया जायेगा।

11- युवा कांग्रेस ने की प्रदेश चेयरमैन-वाईस चेयरमैन और संयोजक-सह संयोजक की नियुक्तियां।

भारतीय युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी राहुल राव ने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश चेयरमैन, वाईस चेयरमैन, प्रदेश संयोजक व सह संयोजक की नियुक्तियां की है। इनमे चन्दन राणा को प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग का चेयरमैन और शुबरा जिन्टा को वाईस चेयरमैन बनाया गया है। इस के अलावा दीपांशू गौतम, राहुल उपमन्यू, हेमन्त

शर्मा, नरेन्द्र परमार, दुश्यंत कुमार, नरेश कुमार, धीरज शर्मा, विशाल शर्मा, अनुज धीमान व विक्रान्त शर्मा को प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग का संयोजक और शोभित गौतम, निशांत शर्मा, अधिवक्ता अनिल कुमार व विवेक  जयसवाल को प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग का सहसंयोजक नियुक्त किया है। ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने सभी नवनियुक्त हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश चेयरमैन, वाईस चेयरमैन, प्रदेश संयोजक व सह संयोजक को बधाई दी है और इन नियुक्तियों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के सहसचिव व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, महासचिव व हिमाचल मामलों के प्रभारी अमरप्रीत लाली, सहप्रभारी दामन बाजपा व मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी राहुल राव का आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी प्रदेश महासचिव (संगठन एवं प्रशासन) सुरजीत भरमौरी ने दी है।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-