हक नही तो वोट भी नही....... ddnewsportal.com
हक नही तो वोट भी नही.......
3 लाख लोगों के हक की आवाज उठाएं सिरमौर के मंत्री-विधायक
युवा विकास मंच ने विधानसभा मे मुद्दा उठा हल करवाने की रखी मांग, हाटी की आवाज न बनने वालों को करेंगे दरकिनार।
जिला सिरमौर की पांच मे से चार विधानसभाओं के करीब तीन लाख लोगों की लंबित हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर अब क्षेत्र का युवा सिरमौर जिला के मंत्री और विधायकों को घेरने की रणनीति बनाने लगा है। आज तक वोट बैंक के लिए इस्तेमाल हुए हाटी अब नेताओं को दो टूक कह
रहे हैं कि यदि इस बार चुनाव से पहले उनकी मांग पूरी हुई तो अनदेखी करने वाले जनप्रतिनिधि को वोट भी नही दिये जायेंगे। शिमला मे जारी प्रेस बयान में युवा विकास मंच ने जिला सिरमौर के सभी चुने हुए विधायकों से गिरिपार के तीन लाख लोगों के हक की आवाज को विधान सभा के शीतकालीन सत्र में सरकार के समक्ष उठाने की मांग की है। मंच का कहना है कि सिरमौर जिला के सभी विधायक एकजुट होकर पांच दशकों से लटकी उक्त मांग
सरकार के सामने उठाए और राज्य सरकार से मांग करें कि इस मुद्दे को शीघ्र ही केंद्र सरकार से हल करवाएं। मंच के पदाधिकारी प्रदीप सिंह सिंगटा, श्याम सिंह चौहान, अतर सिंह तोमर, विपिन पुंडीर, ओमप्रकाश शर्मा, खजान सिंह ठाकुर, कपिल कपूर, सुनील ठाकुर आदि ने कहा कि पांवटा के विधायक और हिमाचल सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, रेणुका के विधायक विनय कुमार तथा नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल जैसे सभी नेताओ को तीन लाख लोगों की आवाज को विधानसभा में उठाना चाहिए। ताकि जनता की चिरकालिक मांग पूरी हो सके। मंच ने गिरिपार की समस्त जनता से भी
आह्वान किया है जो नेता विधानसभा और लोकसभा में तीन लाख हाटी समुदाय के लोगों की आवाज को नही उठा रहे है, उन सभी नेताओं को आगामी चुनावों में वोट न दे। ऐसे नेताओं को जनता सबक सिखाने के लिए तैयार रहे। वोट बैंक के लिए जनता का इस्तेमाल अब नही होगा। अब आर-पार की लड़ाई अपने हक के लिए लड़ी जाएगी।