भारी तुफान से विद्युत बोर्ड को 50 लाख का नुकसान- ddnewsportal.com

भारी तुफान से विद्युत बोर्ड को 50 लाख का नुकसान- ddnewsportal.com

भारी तुफान से विद्युत बोर्ड को 50 लाख का नुकसान

पावटा मंडल मे कईं जगह टूटे पोल और लाईनें, विद्युत आपूर्ति बहाल करने मे जुटे कर्मी।

आज सुबह आए भारी तुफान ने पांवटा साहिब मे तबाही मचाई है। फलदार पौधों को तो नुकसान हुआ ही है साथ साथ विद्युत बोर्ड को भारी क्षति हुई है। बोर्ड के मुताबिक एक मोटे अनुमान के तौर पर इस तुफान से बोर्ड को करीब 50 लाख रूपये का नुकसान आंका जा रहा है। जारी प्रेस बयान में विद्युत

बोर्ड मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिषासी अभियन्ता अजय चौधरी ने बताया कि शनिवार प्रातः समय मे आये भारी तूफान के कारण विद्युत मंडल पांवटा साहिब के अधीनस्थ विद्युत संरचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसके कारण बहुत से बिजली के खंबे व तारें टूट गई है। परिणामस्वरूप विद्युत मंडल पांवटा साहिब  के अधीनस्थ अधिकतर क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। विद्युत कर्मी लाइनों को दुरुस्त करने में जुटे हुए है और शीघ्र ही लाइन दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर  दी जाएगी। इस दौरान तेज तुफान से अधिकतर स्थानों पर पेड़ बिजली की लाईनों पर गिर गये जिससे

लाईने तो क्षतिग्रस्त हुई ही है साथ ही कईं स्थानों पर खंभे भी टूट गये हैं। कर्मचारी सुबह से ही काम मे जुटे हैं ताकि विद्युत आपूर्ति बहाल की जा फके। उन्होंने कहा कि एक मोटे अनुमान के तौर पर बोर्ड को पांवटा साहिब मंडल मे ही करीब 45 से 50 लाख रूपये तक का नुकसान हुआ है। उन्होंने इस सन्दर्भ में जन समुदाय से सहयोग का आह्वान किया है।