Paonta Sahib: राज्यपाल को सलामी देगा पाँवटा के इस स्कूल का छात्र ddnewsportal.com

Paonta Sahib: राज्यपाल को सलामी देगा पाँवटा के इस स्कूल का छात्र ddnewsportal.com
फाइल फोटो।

Paonta Sahib: राज्यपाल को सलामी देगा पाँवटा के इस स्कूल का छात्र 

6 वर्षों में सात स्वयंसेवक ले चुके है राज्यस्तरीय परेड में भाग, अब विकास की बारी...

पाँवटा साहिब का छात्र हिमाचल प्रदेश के गवर्नर को सलामी देगा। यहां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय तारूवाला के एन एन एस स्वयंसेवक विकास ने 27 दिसम्बर से 31 दिसंबर तक शिमला के सुन्नी में आयोजित प्री आर डी शिविर में विकास ने अपनी जगह 50 में बनाई है। इससे पूर्व ऊना के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुसारा में आयोजित मेगा शिविर में तारूवाला के 4 स्वयंसेवकों ने भाग लिया था जिसमे से 2 स्वयंसेवक रुस्तम अली

व विकास ने इस मेगा शिविर में प्री आर डी के शिविर में अपनी जगह सुनिश्चित की। विकास की इस सफलता से विद्यालय व उसके घर पर खुशी का माहौल है। अब विकास 17 जनवरी से 26 जनवरी तक शिमला के लालपानी छात्र विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगा। फिर 26 जनवरी की परेड मे भाग लेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रेम पाल ठाकुर ने इस उपलब्धि पर विकास को अपना शुभाशीष प्रदान किया व उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में योगा, परेड व अन्य सभी सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करवाई जाती है। एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि विगत 6 वर्षों में छात्र विद्यालय पाँवटा साहिब के 7 स्वयंसेवकों ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में महामहिम राज्यपाल को सलामी देकर इस विद्यालय का नाम रोशन किया है।