अब 10 मई तक बंद- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- 29 अप्रैल 2021- ddnewsportal.com

अब 10 मई तक बंद- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- 29 अप्रैल 2021- ddnewsportal.com

अब 10 मई तक बंद......
पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- 29 अप्रैल 2021

धाम पर पूर्ण प्रतिबंध, सरकार कल नाहन में, 33 अतिरिक्त एंबुलेंस, कोविड फंड मे अंशदान, शिक्षक महासंघ के प्रयासों से, 10 हजार क्विंटल पार, भारी जल संकट और हाटी पांवटा....

1- सामुदायिक भोज (धाम) पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, शिक्षण संस्थान 10 मई तक बंद, शादी मे अब सिर्फ 20 लोग।

प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत वैवाहिक और अन्य सभी प्रकार के आयोजनों में सामुदायिक भोज (धाम) पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में तीव्रता से हो रही वृद्धि चिंता का विषय है। प्रदेश सरकार इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और सरकार ने कई कठोर निर्णय भी लिए हैं। सरकार ने विवाह और अन्य सामाजिक आयोजनों में केवल 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान और श्रद्धालुओं के लिए मंदिर भी 10 मई तक बंद रहेंगे। सभी सरकारी कार्यालय में पांच कार्य दिवस होंगे और 10 मई तक कार्यालयों में श्रेणी तीन व चार की 50 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए।


 जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में ज्यादा कोविड प्रभावित जिलों जैसे कांगड़ा, मण्डी, शिमला, सोलन, ऊना और सिरमौर के अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में कोविड के सैम्पल लेने के कार्य में तेजी लाई जाएगी और रिपोर्ट भी कम समय में उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए एक प्रभावी तंत्र विकसित किया जाएगा। देश के अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना अनिवार्य होगा और इन्हें अपने आने की सूचना स्थानीय प्रशासन और पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से साझा करनी होगी।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान में और तेजी लाई जाएगी। अभी तक 16,65,481 लोगों को कोविड की खुराक दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामलों पर निगरानी के लिए चार कमेटियों का गठन किया गया है। लाॅजिस्टिक कमेटी में राज्य इलैक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक अरिंदम चैधरी को संयोजक सदस्य नियुक्त किया गया है। यह कमेटी आॅक्सीजन की उपलब्धता, आॅक्सीजन

गैस सिलेण्डर के आॅर्डर की समयबद्ध उपलब्धता, जिले में मरीजों के लिए आॅक्सीजन सिलेण्डर की आपूर्ति और अतिरिक्त बिस्तरों की क्षमता उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी निभाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एसएसओ डाॅ. राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कोविड-19 मरीज/एम्बुलेंस प्रबंधन कमेटी जिला स्तर पर मरीजों को संबंधित अस्पतालों में पहुंचाना सुनिश्चित करेगी। कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) समन्वय कमेटी में शहरी विकास निदेशक आबिद हुसैन औद्योगिक घरानों से कोविड-19 एसडीआरएफ फंड के लिए सभी संभावित दानकर्ताओं से अंशदान दिलाने का प्रयास करेंगे। मीडिया/आइईसी कमेटी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिंदल समयबद्ध डेटा एकत्रित करके मीडिया तक सही सूचना पहुंचाने और सभी स्तरों पर जानकारी के अभाव कोे खत्म करने के साथ नियमित रूप से मीडिया को जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
 जय राम ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से 5000 डी-टाइप आॅक्सीजन सिलेंडर और 3000 बी-टाइप आॅक्सीजन सिलेंडर प्रदान करने का आग्रह किया ताकि राज्य में आॅक्सीजन की कोई कमी न हो।
 स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव, आर.डी. धीमान और जे.सी. शर्मा, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

2- मुख्यमंत्री कल सिरमौर दौरे पर
 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल यानि शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0 परूथी ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 30 अप्रैल, 2021 को प्रातः 10 बजे नाहन पहुंचेगे और प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला सिरमौर में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे। 

3- कोविड मरीजों के लिए 33 अतिरिक्त एम्बुलेंस

हिमाचल प्रदेश में कोविड मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड समर्पित 33 और एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई हैं जिनमें 108 एम्बुलेंस सेवा की 13 व 102 एम्बुलैंस सेवा की 20 एम्बुलेंस शामिल हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिन्दल ने देते हुए कहा कि प्रदेश में कुल 123 कोविड समर्पित एम्बुलेंस लोगों को सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

4- हिमफैड के अध्यक्ष ने सीएम कोविड-19 फंड में अंशदान किया

हिमफैड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने सीएम कोविड-19 फंड के लिए अपना एक महीने के मानदेय का 25 हजार रुपये का एक चैक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का अंशदान आवश्यकता के समय में गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में अहम भूमिका निभाएगा।

5- रामनगर में गहराया जल संकट

 पांवटा साहिब के ग्रामीण क्षेत्र रामनगर मे एक मा। से पैयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्याओं का सामना आए दिन करना पड रहा है। रामनगर गाॅव के लोग पीने के पानी के लिए मोहताज हो गए है। यही नही ग्रामीण दूर-दूर से पीने के पानी को कंधों व सिर पर उठाकर ला रहे। ग्रामीणों के घरों में करीब 5 से 10 की संख्या में पशु है जिन्हें पीने का पानी भी कभी कभार ही मिल रहा है।
उधर बारें में आईपीएच के जेई परविन्द्र सिंह ने बताया कि रामनगर गाॅव में आने वाले स्त्रोत से पानी सूख गया है। फिर पानी को स्टोर करके पानी की आपूर्ति की जाएगी व पानी के टैंकर के लिए भी सरकार को आवेदन भेजा गया है।

6- शिक्षक महासंघ के प्रयासों से बनी हाई पावर कमेटी 

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का कहना है कि उनके प्रयासों से हाई पावर कमेटी का गठन हुआ है। महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल ने सुंदरनगर में जारी प्रेस ब्यान में कहा कि शिक्षक महासंघ के बैनर तले संपन्न बैठकों के बाद सरकार ने  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी का गठन किया है। जिसमें शिक्षकों से जुड़ी मूल मांगों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महासंघ द्वारा प्रदेश में हर श्रेणी के शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा गया है। इस संबंध में पूरे प्रदेश में वर्चुअल मीटिंग्स की माध्यम से महासंघ की जिला इकाइयों द्वारा शिक्षकों की मूल मांगों को लेकर मंथन किया गया। शिक्षकों से जुड़ी मांगों को लेकर  शिक्षा निदेशकों के साथ विचार विमर्श करने के बाद शिक्षा मंत्री के साथ विधिवत बैठक करके विस्तार से चर्चा की गई। जिन्हें 13 सूत्रीय मांग पत्र के रूप में मुख्यमंत्री को सौंपा गया। इसमें हर वर्ग के शिक्षकों की समस्याओं को  प्रमुखता दी गई है। उन्होंने कहा कि मांगों के निपटारे के लिए बनी हाई पावर कमेटी को लेकर प्रदेश के शिक्षकों में खुशी की लहर है। राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पवन मिश्रा, प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, विनोद सूद, उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर, सुमित भारद्वाज, रविंद्र कुमार, के साथ जिला मंडी के अध्यक्ष भगत चंदेल ,महासचिव  प्रकाश कौशल  समेत अन्य पदाधिकारियों ने हाई पावर कमेटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का आभार प्रकट किया है।

7- सिरमौर मे गेंहू खरीद का आंकड़ा 10 हजार क्विंटल पार

सिरमौर जिला मे गेंहू खरीद केंद्र स्थापित हुए अभी आधा माह भी नही हुआ है और किसान दो करोड़ रूपये से अधिक की गेंहू बेच चुके हैं। एफसीआई और मंडी समीति के प्रयास रंग दा रहे हैं। जिला मे पांवटा साहिब और कालाअंब मे एफसीआई के पास गेंहू खरीद का आंकड़ा 10 हजार क्विंटल पार कर गया है और खरीद अभी जारी है। इसमे अकैले पांवटा साहिब के केंद्र से 9820 क्विंटल कनक की खरीद हो चुकी है। जबकि कालाअंब मे मात्र 412 क्विंटल गेंहू पंहुची है। जानकारी के मुताबिक 28 अप्रैल तक जिला के 278 किसान एफसीआई के पास 2 करोड़ 02 लाख 10 हजार 175 रूपये की गेंहू बेच चुके हैं। यह गेंहू 15 अप्रैल से खरीदी जा रही है। जिसके दाम 1975 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहे हैं। पांवटा साहिब के 265 किसानों ने अभी तक अपनी गेंहू बेची है। जबकि कालाअंब मे 13 किसान अपनी गेंहू बेच चुके है। मंडी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि किसान सिस्टम से गेंहू बेचने को ला रहे हैं जिससे व्यवस्था बनी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि कोरोना काल मे किसानों को कोई दिक्कत न आए।

8- ओपी चौहान फिर हाटी पांवटा इकाई के अध्यक्ष

हाटी समिति इकाई पांवटा साहिब की बैठक इकाई अध्यक्ष ओ पी चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम हाटी समिति और चूड़ेश्वर सेवा समिति के सक्रिय सदस्य तपेंद्र ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। बैठक में समिति का पुनर्गठन किया गया जिसमें ओपी चौहान को दोबारा से अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई। गुमान वर्मा को महासचिव, नेत्र सिंह तोमर वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मोही राम शर्मा कोषाध्यक्ष होंगे। खजान सिंह नेगी संरक्षक और पूर्ण तोमर मीडिया प्रभारी बनाए गए। राजेंद्र नेगी (बशवाल) और जगत सिंह तोमर उपाध्यक्ष बने। ग्यार सिंह नेगी (शरोग) सचिव, लायक सिंह शास्त्री, जगदीश चौहान और शिवानंद शर्मा सलाहकार बनाए गए। कार्यकारिणी सदस्य अतर सिंह नेगी, रण सिंह चौहान, मोहन तोमर, जयपाल ठाकुर, बलदेव राणा, जीवन शर्मा, बस्तीराम, कुंदन सिंह चौहान, दारा सिंह तोमर, जीवन शर्मा, जगत चौहान और और मदन शर्मा बनाए गए। समिति अध्यक्ष ने  विश्वव्यापी कोरोना महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की। समिति द्वारा बाबर जोंसार की तर्ज पर गिरीपार क्षेत्र की 133 पंचायतों  को जन जातीय क्षेत्र घोषित करने की पुरजोर मांग सरकार से की गई।