डाॅ राजीव बिन्दल का कार्यकर्ताओं के नाम ये पत्र खास ddnewsportal.com
डाॅ राजीव बिन्दल का कार्यकर्ताओं के नाम ये पत्र खास
पढ़ें, चिट्ठी में ऐसा क्या लिखा जो कार्यकर्ताओं में...
नाहन विधानसभा क्षेत्र के चुनावी परिणाम के चर्चे इस बार हर ओर है। हों भी क्यों न, जो मेनेजमेंट में माहिर हो, दूसरे जिले से सिरमौर आकर लगातार जीत दर्ज करते रहे हों, उनकी पराजय जो हुई है। दरअसल, डाॅ बिन्दल को राजनिति का चाणक्य कहा जाता रहा है। भाजपा में जहां कुछ अड़चन दूर न हो रही हो तो उन्हे वह काम दिया जाता रहा और उन्होंने बखूबी निभाया भी। लेकिन इस बार उनकी चाणक्य नीति और मेनेजमेंट कांग्रेस उम्मीदवार अजय सोलंकी के आगे फेल हो गई और वह चुनाव हार गये। हालांकि भाजपा के 9 मंत्री भी चुनाव हारे हैं लेकिन डाॅक्टर राजीव बिन्दल की हार के चर्चे ज्यादा ही हो रहे हैं।
राजनैतिक जनकार मानते हैं कि डाॅ बिन्दल बेशक एक चुनाव हार गये हैं लेकिन वो न तो हताश होने वालों में से हैं और न ही कभी हार मानने वालों में से। यही कारण है कि उन्होंने हार से हताश व बिखरे संगठन को फिर से एकजुट करना शुरू कर दिया है। रविवार को बिन्दल ने नाहन में कार्यकर्ताओं के साथ एक मंथन बैठक भी की है जिसमे कहां कमी रह गई या क्या चूक हुई, उस पर विस्तार से चर्चा हुई।
बीते दिनों डाॅ बिन्दल ने अपने फेसबुक पेज पर कार्यकर्ताओं के नाम एक चिट्ठी भी लिखी है जिसमे कार्यकर्ताओं में फिर से जोश भरने के कार्य के साथ साथ वर्कर्स को किसी पर भी छींटाकशी न करने की सलाह दी है।
डाॅ बिन्दल की कार्यकर्ताओं के नाम चिट्ठी...