Himachal News: 34 वर्ष सेवाएं देने के बाद प्रिंसिपल पद से रिटायर हुए अरुण कुमार शर्मा, पढ़ें सफरनामा... ddnewsportal.com
Himachal News: 34 वर्ष सेवाएं देने के बाद प्रिंसिपल पद से रिटायर हुए अरुण कुमार शर्मा, सिरमौर पहली ज्वाइनिंग, पढ़ें सफरनामा...
जिला कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियालकड़ के प्रधानाचार्य अरुण कुमार शर्मा 31 मार्च को विभाग से सेवानिवृत्त हुए। इस विद्यालय में उनका कार्यकाल लगभग 2 वर्ष रहा। 27 मार्च 1966 को गाँव ससल जिला हमीरपुर में स्वर्गीय केसरी देवी व स्वर्गीय कृष्ण दत्त शर्मा के घर जन्में अरुण शर्मा ने शिक्षा विभाग में 34 वर्ष से अधिक अपनी सेवाएं प्रदान की।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंड़ियारी जिला सिरमौर में उन्होंने 15 मई 1989 को नियुक्ति प्राप्त की थी। उन्होंने कंडियारी (सिरमौर), रंगड़ (हमीरपुर), बनाल (हमीरपुर), झिकनीपुल (शिमला), भटाल खुर्द (कांगड़ा), बांदली ढाढस (सिरमौर), सियालकड़ (कांगड़ा) विद्यालयों में अपनी श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान की।
उन्होंने मार्च 2022 में सियालकड़ विद्यालय का प्रभार संभाला तथा तन-मन-धन से विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। अंग्रेजी प्रवक्ता न होने पर बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाई, ड्राइंग की कक्षाएं भी ली और गणित भी पढ़ाया। दो वर्ष में उनके द्वारा लगभग दो लाख रुपए विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं/ बच्चों की गतिविधियों आदि को पूरा
करने के लिए अपनी निजी कमाई से लगाए गए। इसके साथ ही अपनी सेवानिवृत्ति के दिन भी उन्होंने एक लाख रुपए की एफ0ड़ी0 विद्यालय के नाम की। एक wifi connected Printer, एक Water Cooler विद्यालय को भेंट किया। स्कूल के शास्त्री विनोद शर्मा ने बताया कि ऐसे व्यक्तित्व ने शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्ति प्राप्त की है। शिक्षा विभाग ऐसी महान शख्सियत का हमेशा आभारी रहेगा। विद्यालय परिवार इनका आजीवन आभारी रहेगा और इनके इस सर्वश्रेष्ठ और यादगार कार्यकाल का धन्यवाद प्रकट करता है।