चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो... ddnewsportal.com

चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो... ddnewsportal.com

चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो...

हिमाचल के हरीश ने बीबी को दिया अनौखा बर्थ डे गिफ्ट, यहां खरीदी जमीन, पढें दिलचस्प खबर।

प्रेमी अक्सर प्रेमिका को चांद तारे तोड़ने की बातें कहते हैं लेकिन यदि कोई अपनी प्रेमिका या बीबी को चांद पर ही जमीन खरीद कर बर्थ डे गिफ्ट दें तो इससे ज्यादा खुशी और क्या हो सकती है। जी हाँ, एक हिमाचली ने अपनी चांद जैसी बीबी के जन्मदिन पर चांद पर जमीन खरीद कर तोहफा दिया है। ऐसे में यह शख्स चांद पर जमीन लेने वाले दूसरे हिमाचली बन गए हैं। हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा की शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के 39 मील निवासी हरीश महाजन ने चांद पर जमीन खरीदकर पत्नी पूजा सूद को बर्थडे पर गिफ्ट दिया। चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदने के लिए उन्होंने न्यूयार्क की इंटरनेशनल लूनर लैंड्स सोसायटी के पास आवेदन किया था। सोसायटी ने जमीन की रजिस्ट्री संबंधी दस्तावेज उन्हें ऑनलाइन भेज दिए हैं। यह जमीन लैकस सोमनिओरम (लेक ऑफ ड्रीम्स) में है। हरीश की पत्नी का बर्थडे बीते रोज था। हरीश चांद पर जमीन खरीदने वाले हिमाचल प्रदेश के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। इससे पहले ऊना जिले के एक व्यवसायी भी चांद पर जमीन खरीद चुके हैं। हरीश महाजन ने पिछले साल चांद पर जमीन खरीदने की योजना बनाने के बाद आवेदन किया था। एक साल की जटिल प्रक्रिया के बाद अब सोसायटी ने चांद पर जमीन खरीदने संबंधी दस्तावेज उन्हें

आनलाइन भेज दिए हैं। उन्होंने कहा यह जमीन उन्होंने अपनी पत्नी पूजा सूद को उनके जन्मदिन पर गिफ्ट की है। उन्होंने जमीन की कीमत नहीं बताई है। लेकिन यह जरूर बताया कि वह कुछ अलग करना चाहते थे इसलिए यह किया। वहीं, पूजा सूद अपने जन्मदिन पर बेहतरीन व अलग तरह का गिफ्ट पाकर खुश हैं। गचर हो कि हरीश महाजन ने चंडीगढ़ में दो हजार रुपये की मासिक वेतन वाली नौकरी पर काम शुरू किया और आज कामयाब इन्‍सान बन चुके हैं। वह 15 सालों से रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं। वह मेहतन से फोर्ड कंपनी के हेड तक पहुंचे और पौने दो लाख रुपये की नौकरी से त्याग पत्र देकर अपना खुद का रियल एस्टेट का काम शुरू किया। पूजा सूद डीएवी स्कूल शिमला में शिक्षक रही हैं। वर्तमान में वह भी पति के साथ उनके कारोबार में सहयोग कर रही हैं। उनका दस साल का बेटा अदभय है।