Paonta Sahib: HIDS में मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर ddnewsportal.com

Paonta Sahib: HIDS में मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: HIDS में मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

डायरेक्टर डाॅ प्रीती गुप्ता ने किया शुभारंभ, 215 मरीजों की निशुल्क जाँच के साथ परामर्श एवं आवश्यक सामग्री का वितरण।

जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब स्थित हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह के हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेस, पाँवटा साहिब में अंतर्राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में विशाल

मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 215 मरीजों की निशुल्क जाँच के साथ यथायोग्य परामर्श एवं पेस्ट आदि आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ. प्रीती गुप्ता, डॉ. राजन गुप्ता, डॉ. सोहिन्दरजीत सिंह, डॉ. नितिन सेठी और अन्य शिक्षकगणों

द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर रंगोली, इ-पोस्टर, स्लोगन और एक Quiz प्रतियोगिता में BDS एवं MDS के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। डॉ. कोमल ने इस अवसर पर लोगों को ब्रश करने के फायदे व ब्रश करने के तरीके बताए।