Paonta Sahib: JC जुनेजा अस्पताल की सेवा का फिर 313 रोगियों ने उठाया लाभ ddnewsportal.com
Paonta Sahib: JC जुनेजा अस्पताल की सेवा का फिर 313 रोगियों ने उठाया लाभ
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में उमड़ी भीड़, इन चिकित्सकों ने दी सर्विस...
पाँवटा साहिब-नाहन नेशनल हाइवे 7 पर सुरजपूर के पास स्थित मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल के द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में किया गया। शिविर का सैंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। कैंप में कुल 313 रोगियों ने अपनी निशुल्क जाँच करवाई जिसमें जिसमें सामान्य रोग के 92 ,हड्डी रोग 69 ,दंत रोग 26, नाक कान एवं गला रोग 36, आंखों की जांच 68 तथा बाल रोग के 22 बच्चों का परीक्षण किया और उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।
इस शिविर में डॉक्टर अवकाश कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अर्चना कश्यप (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अमित मंगला (नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर ओजस्वी मनचंदा, डॉक्टर एस.एन सचान (जनरल फिजिशियन), डॉक्टर आशिमा दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ व पैरामेडिकल स्टाफ मीरा देवी,
रामलाल शर्मा (पी आर ओ), सुनीता, रीना, बेवी चौधरी, प्रियंका तोमर, शबनम मंजुला धीमान, रीना, अंकुश, कमल ने 313 रोगियों की जांच की। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉ संजीव सहगल ने बताया कि जे.सी. जुनेजा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर में डिजिटल एक्स-रे अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, आईसीयू,
एनआईसीयू, ऑडियोमेट्री, ईसीजी, इको, डायलिसिस,एडवांस लैब, फिजियो थेरेपी और लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं एवं एंबुलेंस तथा हिम केयर एवं आयुष्मान कार्ड धारक को निशुल्क इलाज उपलब्ध है।