Paonta Sahib: श्लोक वाचन किशोर वर्ग में भैया अंकित नेगी अव्वल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्लोक वाचन किशोर वर्ग में भैया अंकित नेगी अव्वल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्लोक वाचन किशोर वर्ग में भैया अंकित नेगी अव्वल

सरस्वती विद्या मंदिर में मोक्ष एकादशी पर्व के मौके पर गीता जयंती का हुआ आयोजन, इन सदनों ने मारी बाजी...

पाँवटा साहिब के सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मोक्ष एकादशी पर्व के मौके पर गीता जयंती मनाई गई। इस मौके पर सदन के अनुसार गीता के द्वादश अध्याय का सभी बच्चों ने सस्वर वाचन किया। प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बच्चों को गीता के महत्व के बारे में बताया कि गीता का ज्ञान किस प्रकार मोक्ष दिलाती है। यह पवित्र ग्रंथ घर में रखने के लिए नही बल्कि हर विद्यार्थी को प्रतिदिन इसका वाचन करना चाहिए। गीता ग्रन्थों में सर्वश्रेष्ठ है। इस अवसर पर श्लोक प्रतियोगिता हुई जिसमे किशोर वर्ग में भैया अंकित नेगी हरियाणा सदन से तथा बहन रिया पंजाब सदन से प्रथम रही। 

बाल वर्ग में भैया अनिरुद्ध हरियाणा सदन से प्रथम, भैया कृष जम्मू-कश्मीर सदन से द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार शिशु वर्ग में बहन प्रिया हिमाचल सदन से प्रथम स्थान पर रही। साथ ही प्रश्न मंच प्रतियोगिता भी सम्पन्न करवाई गई जिसमे शिशु वर्ग में हिमाचल सदन पहले स्थान पर रहा। बाल वर्ग में हरियाणा सदन ने बाजी मारी। इस मौके पर अंजना सिंघल, पूनम रानी, कृष्णा देवी, जीता, कुसुम, मोहिनी, दुर्गा, सौरव, कल्याण, कविता और तिलकराज आदि भी मौजूद रहे।