4 कर्मचारी क्यों हुए सस्पेंड...... ddnewsportal.com

4 कर्मचारी क्यों हुए सस्पेंड...... ddnewsportal.com

4 कर्मचारी क्यों हुए सस्पेंड...... 

जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर डाॅ आरके परूथी ने जारी किये आदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी एंव उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने पंचायत चुनाव ड्यूटी में सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर 4 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है।
आदेशों के अनुसार राज आन्नद शर्मा वरिष्ठ सहायक रा.व.मा.पा. (कन्या) पांवटा साहिब, को मतदान अधिकारी-1 व राकेश बन्सल, संचीत अग्रवाल प्रवक्ता, कमलजीत सिंह टीजीटी रा.व.मा.पा. (कन्या) पांवटा साहिब, पीठासीन अधिकारी के पद पर नियुक्त किये गये थे। ये कर्मचारी 15 जनवरी, 2021 को चुनाव ड्यूटी पर उपस्थित नही हुए तथा दूरभाष द्वारा इनसे सम्पर्क स्थापित करने के सभी प्रयास विफल रहे। चुनाव कार्यक्रम को बाधित करने व सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।