Paonta Sahib: बेटी के जन्मदिन पर बांटे स्वेटर, मजदूर नेता प्रदीप चौहान की एक और नेक पहल ddnewsportal.com
Paonta Sahib: बेटी के जन्मदिन पर बांटे स्वेटर, मजदूर नेता प्रदीप चौहान की एक और नेक पहल
पाँवटा साहिब के मजदूर नेता प्रदीप चौहान अक्सर समाजसेवा करते नजर आते हैं। कभी गरीब जरूरतमंद परिवार को आर्थिक मदद सहित कपड़े, रजाई और कंबल आदि बांटते हैं तो कभी राशन मुहैया करवाते हैं। अब अपनी बेटी के जन्मदिन पर प्रदीप चौहान ने एक नेक पहल शुरु की है जो समाज को अच्छा संदेश देती है।
समाजसेवी एवं मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर भटरोग स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 22 बच्चों को स्वेटर वितरित किए व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व भविष्य में भी उनको हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
इस स्नेह भरे काम को लेकर समस्त स्कूल स्टॉफ ने प्रदीप चौहान का धन्यवाद किया। इस दौरान उनके साथ नरेंद्र चौहान और मनोज फौजी भी साथ रहे।