Sirmour: चूड़धार मंदिर के कपाट यात्रियों के लिए बंद, अब 150 दिन बाद होंगे चूड़ेश्वर महाराज के दर्शन, जानिए कारण... ddnewsportal.com
Sirmour: चूड़धार मंदिर के कपाट यात्रियों के लिए बंद, अब 150 दिन बाद होंगे चूड़ेश्वर महाराज के दर्शन, जानिए कारण...
जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर स्थित चूड़ेश्वर महाराज मंदिर के कपाट यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए फिलहाल बंद कर दिये गये है। चूड़धार की यात्रा पर शिमला और सिरमौर प्रशासन ने रोक लगा दी है। इस संबंध में शिमला जिला के चौपाल और सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के एसडीएम ने आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब करीब 5 माह बाद ही यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए चूड़धार मंदिर के कपाट खुलेंगे।
उपमंडल चौपाल के एसडीएम एवं चूड़धार मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि सर्दी के मौसम में लगातार हिमपात और ठंड के कारण मंदिर मार्ग जोखिम और खतरे भरा रहने की संभावनाओं के चलते हर वर्ष की तरह मंदिर के कपाट आगामी अप्रैल माह तक बंद कर दिए गए हैं। एसडीएम चौपाल ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि मंदिर के कपाट खुलने तक चूड़धार की यात्रा पर न जाएं।
आदेश की अवहेलना करने वाले के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि हर वर्ष दिसम्बर माह में चूड़धार यात्रा पर प्रशासन की ओर से अधिकारिक तौर पर रोक लगा दी जाती है, लेकिन बावजूद इसके कई बार श्रद्धालु चोटी पर पहुंच जाते हैं। ऐसे में कई बार पर्यटकों के लापता होने और जंगल में भटकने जैसी घटनाएं भी सामने आ चुकी है। इसको लेकर भी प्रशासन का कड़ा रुख अख्तियार कर रहा है, ताकि रोक के दौरान पर्यटक चूड़धार यात्रा पर न जा सकें।