नगर की प्रथम महिला निर्मल कौर ने ली पद की शपत ddnewsportal.com

नगर की प्रथम महिला निर्मल कौर ने ली पद की शपत ddnewsportal.com

नगर की प्रथम महिला निर्मल कौर ने ली पद की शपत

पांवटा साहिब नगर परिषद मे हुआ अध्यक्ष उपाध्यक्ष शपत ग्रहण समारोह, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया ने भी खाई सौगंध।

पांवटा साहिब नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर ने अपने पद और गोपनीयता की शपत ली। उनके साथ वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया ने भी सौगंध खाई। तहसीलदार पांवटा साहिब कपिल तोमर ने दोनो को शपत दिलाई। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक

शनिवार दोपहर बाद नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया का शपत ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार कपिल तोमर ने की। उन्होनें दोनों को विधिवत पद और गोपनीयता की शपत दिलाई। इस दौरान पार्षदगण वार्ड नंबर-1 से दीपक मलनहंस, वार्ड नंबर तीन से राजरानी सैनी, वार्ड नंबर चार से दीपा शर्मा, वार्ड नंबर पांच से अंजना भंडारी, वार्ड नंबर-6 से रविन्द्र पाल सिंह, वार्ड नंबर-9 से मीनू गुप्ता, वार्ड नंबर-10 से मधुकर डोगरी, वार्ड नंबर-11 से राजेंद्र सिंह, वार्ड नंबर-12 से ममता सैनी और वार्ड नंबर-13 से

सीमा देवी सहित पूर्व नप चेयरपर्सन कृष्णा धीमान, पूर्व वाईस चेयरमैन नवीन शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा सिरमौर की अध्यक्षा शिवानी वर्मा, वरिष्ठ नेता डाॅ प्रेम गुप्ता, पूनम गुप्ता, सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, बीडीसी चेयरमैन हितेन्द्र कुमार, अनिल सैनी, सुभाष चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, तपेन्द्र सैनी, ओंकार सिंह, मनजिंद्र सिंह विक्का, कुलविंद्र सिंह हंस, संदीप तोमर सहित नप के ईओ एसएस नेगी, जेई ललित गोयल, सीनियर लेखाकार बारूराम शर्मा, सफाई प्रयवेक्षक सुशील कुमार, वर्मा और मधुकर शर्मा आदि भी मौजूद रहे। गोर हो कि इससे पहले त 22 जनवरी को सभी 13 पार्षदों ने शपत ले ली थी। उसके बाद हुए चुनाव मे निर्मल कौर 8-5 से चेयरपर्सन चयनित हुई थी जबकि वाईस चेयरमैन ओपी कटारिया 7-6 से विजयी रहे थे। अब चेयरपर्सन और वाईस चेयरमैन ने पद और गोपनीयता की शपत ले ली है। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि भाजपा समर्थित नगर परिषद द्वारा नगर मे विकास के कार्य गति पकडेंगे।