जुनैजा अस्पताल मे 93 को लग रहा कोरोना से बचने का टीका ddnewsportal.com
जुनैजा अस्पताल मे 93 को लग रहा कोरोना से बचने का टीका
अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक, पैरा मैडिकल स्टाफ और फोर्थ क्लास कर्मियों का वैक्सीनेशन
जिला सिरमौर के बड़े चैरिटेबल अस्पताल पांवटा साहिब के सूरजपूर स्थित जेसी जुनैजा (मेनकाईंड) अस्पताल मे अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ को कोरोना से बचने का टीका लगाया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधक सतीश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएमओ डाॅ केके पराशर और
बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल के नेतृत्व मे अस्पताल पंहुची। यहां पर कुल 93 लोगों को यह टीका लगेगा। जिसमे अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक, पैरा मैडिकल स्टाफ और फोर्थ क्लास कर्मी शामिल है। उन्होनें कहा कि टीम ने टीकाकरण शुरू कर दिया है। इस टीकाकरण के बाद अब फ्रंटलाईन वारियर्स सुरक्षित हो जायेंगे और यहां आने वाले रोगियों की अच्छे से जांच कर पायेंगे। गोर हो कि कोरोना काल मे जेसी जुनैजा मेनकाईंड अस्पताल ने
बहुत बड़ा दायित्व निभाते हुए जनता की सेवा की है। उस दौर मे जहां जिले के सरकारी अस्पताल कोरोना से लड़ रहे थे वहीं अन्य बीमारियों और विशेषकर गर्भवती महिलाओं के लिए इस अस्पताल की सेवाएं बेहतरीन रही। वहीं, सीएमओ डाॅ केके पराशर ने बताया कि कि मंगलवार को मेनकाईंड अस्पताल मे स्टाफ़ को टीके लगाये जा रहे हैं। यहां पर अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ मे कुल 93 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के बाद आधा घंटे तक सभी निरिक्षण मे रहेंगे।