....तो ऐसे बढ़ेगी किसानों की आय ddnewsportal.com

....तो ऐसे बढ़ेगी किसानों की आय ddnewsportal.com

....तो ऐसे बढ़ेगी किसानों की आय

पांवटा साहिब ब्लाॅक की 24 पंचायतों मे कार्य करेगा सिरमौर कृषि और बागवानी किसान उत्पादक संगठन, प्रेम शर्मा चेयरमैन तो धनवीर पुंडीर चुने सचिव

पांवटा साहिब ब्लॉक की 24 पंचायतों में  SLADRC (Sustainable livelihood for  Agriculture Dependant  Rural Community) प्रोजेक्ट  जो कि मिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड फार्मर इम्पावरमेंट की मदद से चलाया जा रहा है। जिसका इम्प्लीमेंटेशन DEST (डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरनमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी) शिमला और नाबार्ड के द्वारा किया

 जायेगा। इसका उदेश्य बागवानी और कृषि से जुड़े  किसानों की आय को बढ़ाने मे मदद करना है। इस प्रोजेक्ट के तहत 4 कलस्टर 172 फार्मर इंटरेस्ट ग्रूप है, जिसमे 2163 किसान शामिल है। इसमें बिभिन्न  क्लस्टर से  फार्मर इंटरेस्ट ग्रुप द्वारा फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन को गठित करना था। जिसके गठन के  लिए गत 06 फरवरी को इन कलस्टर से 11 प्रतिनिधि  चुन कर आये। संगठन का नाम SAB यानि सिरमौर  कृषि और बागवानी किसान उत्पादक संगठन रखा गया है। इसमें कुल 11 मेंबर है जिसमे से 2 महिला  और 9 पुरुष शामिल है। FPO बनाने की प्रक्रिया को  CTRAN कंस्लटिंग

भुवनेश्वर द्वारा facilitate किया  जा रहा है। इसके कार्यकारिणी और मेंबर मे प्रेम शर्मा चेयरमैन, सुनीता शर्मा वाईस चेयरपर्सन, धनवीर पुंडीर सचिव, करम सिंह सह सचिव, बलबीर चौहान  कोषाध्यक्ष सहित सदस्यों मे सुनीता, संदीप सिंह, जगत  राम शर्मा, दाता राम शर्मा, सुरेश शर्मा और नरेश कुमार के नाम शामिल है। चेयरमैन प्रेम शर्मा ने बताया कि भविष्य मे फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन जिन सेवाओं को अपने किसान सदस्यों तक पहुंचाएगी, उनमे इनपुट मार्केटिंग, आउटपुट मार्केटिंग, फाइनेंशिल सर्विस, टेक्नोलॉजी ट्रांसफाॅरमेशन और कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफ मेंबर फार्मर आदि शामिल रहेगी।