Shillai: एड्स जागरूकता कार्यक्रम- पोस्टर निर्माण में दिव्याक्षी तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अनामिका रही फर्स्ट ddnewsportal.com
Shillai: एड्स जागरूकता कार्यक्रम- पोस्टर निर्माण में दिव्याक्षी तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अनामिका रही फर्स्ट
गिरिपार क्षेत्र के शिलाई महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब द्वारा एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आयुष, पियूष और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत एक प्रभावशाली जागरूकता स्किट से हुई, जिसने एड्स से जुड़े मिथकों को तोड़ते हुए वैज्ञानिक तथ्यों को सरल तरीके से प्रस्तुत किया। इसके उपरांत क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा में शीतल की टीम प्रथम स्थान पर रही।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था। "साइंस ऑफ़ एड्स" पर आधारित व्याख्यान, जिसे सहायक आचार्या सुजाता खमन ने पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने एचआईवी/एड्स के संक्रमण, रोकथाम और वैज्ञानिक पहलुओं पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रो. अजय, प्रो. रंजना, प्रो. रीना, प्रो. आत्मा राम और प्रो. विद्या भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. जे. आर. कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि एचआईवी/एड्स से अधिक खतरनाक इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियाँ हैं,

जिन्हें दूर करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने छात्रों को जागरूकता को समाज तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया। सह-आयोजित प्रतियोगिताओं में पोस्टर निर्माण में दिव्याक्षी प्रथम रही तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अनामिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्टेज का संचालन रेड रिबन क्लब की कन्वीनर प्रोफेसर सुजाता खमन द्वारा किया गया। अंत में प्रो. रंजना ने सभी अतिथियों, फैकल्टी सदस्यों, प्रतिभागी छात्रों और आयोजन टीम का हार्दिक धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।