CM Sukhu: चयन आयोग के गठन और 10 हजार नौकरियों को लेकर सीएम सुक्खू ने कही ये बड़ी बात... ddnewsportal.com

CM Sukhu: चयन आयोग के गठन और 10 हजार नौकरियों को लेकर सीएम सुक्खू ने कही ये बड़ी बात... ddnewsportal.com

CM Sukhu: चयन आयोग के गठन और 10 हजार नौकरियों को लेकर सीएम सुक्खू ने कही ये बड़ी बात...

हमीरपुर राज्य चयन आयोग में हुए पेपर लीक मामले के बाद भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग के फिर से गठन को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ी बात कही है। 
सीएम सुक्खू ने गृह जिले हमीरपुर के नादौन में मुख्यमंत्री संबल योजना के शुभारंभ पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भंग किए गए आयोग की जगह जल्द ही हमीरपुर में राज्य चयन आयोग का गठन किया जाएगा। 6,000 हजार शिक्षकों की भर्ती

चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द कैबिनेट बैठक होने वाली है। तीन हजार पद अभी भरे जा रहे हैं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चिट्टे व अन्य तस्करी को राकने के लिए स्पेशल कमांडो फोर्स का गठन किया जा रहा है। इसमें 1200 पद भरे जाएंगे। इसी साल करीब 10 हजार पद भरे जा रहे हैं। इसमें आपदा के चलते समय लग रहा है। लेकिन अगले दो

महीनों के भीतर राज्य चयन आयोग का गठन कर भर्ती परीक्षाएं शुरू की जाएंगी। सीएम ने कहा कि अब कोई पेपर लीक नहीं होगा, कोई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी। जो भी भर्ती होगी, पारदर्शी तरीके से कंप्यूटर के माध्यम से होगी। परीक्षा देने के एक हफ्ते के भीतर परिणाम जारी होगा। जिन अभ्यर्थियों का रिजल्ट आठ महीनों या दो साल से लंबित है, उन्हें आयु में भी छूट दी जाएगी ताकि वे भी भर्तियों के लिए आवेदन कर सके।