Paonta Sahib: श्रद्धा संस्था का किशनपुरा मैनकाइंड फार्मा यूनिट-1 में एड्स जागरूकता कार्यक्रम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्रद्धा संस्था का किशनपुरा मैनकाइंड फार्मा यूनिट-1 में एड्स जागरूकता कार्यक्रम  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्रद्धा संस्था का किशनपुरा मैनकाइंड फार्मा यूनिट-1 में एड्स जागरूकता कार्यक्रम

स्वयंसेवी श्रद्धा संस्था द्वारा पाँवटा साहिब के  किशनपुरा मैनकाइंड फार्मा यूनिट-1 कंपनी मे विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य मे जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रद्धा संस्था के परियोजना प्रबंधक अजय सिंह ने की, जिसमें एचआईवी के बारे में सभी को जानकारी दी और इससे होने वाली परिणामों के बारे मे अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने बताया कि  हम सब मिलकर एचआईवी प्रभावित के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म कर सकते है।

इसके बाद मुख्य अतिथि नई दिशा केंद्र परामर्शदाता सिविल अस्पताल पांवटा साहिब दलीप शर्मा द्वारा सभी प्रवासी और कंपनी के लोगो को एड्स के बारे मे जागरूक किया गया जिसमे 150 से अधिक लोगो ने भाग लिया। 


इस कार्यक्रम मे कंपनी के ए.जी.म.  मानव संसाधन नवीन कुमार शर्मा , नई दिशा केंद्र परामर्शदाता सिविल अस्पताल पांवटा साहिब दलीप शर्मा, अजय सिंह परियोजना प्रबंधक श्रद्धा औऱ उनका स्टाफ और कम्पनी स्टाफ मौजूद रहा।