कफोटा: एचआईवी-एड्स के कारण, लक्षण, संक्रमण के तरीके तथा रोकथाम के बारे में दी जानकारी ddnewsportal.com
कफोटा: एचआईवी-एड्स के कारण, लक्षण, संक्रमण के तरीके तथा रोकथाम के बारे में दी जानकारी
नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय महाविद्यालय कफोटा में विश्व एड्स दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को HIV/AIDS के कारण, लक्षण, संक्रमण के तरीके तथा रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक बनाना था।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए नारा लेखन (Slogan Writing) एवं पोस्टर निर्माण (Poster Making) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता एवं समझ को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता के परिणाम:- प्रथम स्थान: कृतिका (B.A. द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान: निकिता (B.A. तृतीय वर्ष), तृतीय स्थान: शीतल (B.A. तृतीय वर्ष)
नारा लेखन प्रतियोगिता के परिणाम:- प्रथम स्थान: सुमन (B.A. द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान: अमीषा (B.A. प्रथम वर्ष), तृतीय स्थान: कृतिका (B.A. द्वितीय वर्ष) रही।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को HIV संक्रमण के कारणों, बचाव के तरीकों, सुरक्षित व्यवहार और जागरूकता के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।
प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, अपितु समाज में जागरूकता फैलाना है। युवाओं को चाहिए कि वे सही तथ्यों को समझें, भ्रांतियों से दूर रहें और जागरूकता का संदेश दूसरों तक भी पहुँचाएँ। स्वस्थ समाज का निर्माण जागरूक नागरिकों से ही संभव है।” उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु RRC इकाई तथा सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।