Shillai: एशिया की सबसे बड़ी चूना पत्थर मंडी सतौन पर तीसरी आँख का पहरा ddnewsportal.com
Shillai: एशिया की सबसे बड़ी चूना पत्थर मंडी सतौन पर तीसरी आँख का पहरा
जियोन लाइफ साइंसिज ने सीएसआर के तहत लगवाये इतने सीसीटीवी केमरे
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के एशिया की सबसे बड़ी चूना पत्थर मंडी सतौन पंचायत में बढ़ती चोरी की वारदातों को देखते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जियोन लाइफ
साइंसिस कंपनी की तरफ से 10 सीसीटीवी कैमरे लगवाए है। अब इस कस्बे पर तीसरी आँख का पहरा रहेगा जिससे चोरियों और गलत काम करने वालों पर पैनी नजर रहेगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मुख्य द्वार सतौन पंचायत में पिछले काफी समय से चोरी की घटनाएं
बढ़ती जा रही थी। जिससे क्षेत्र के ग्राम चिंतित थे। सतौन पंचायत के पूर्व उप प्रधान रामेश्वर शर्मा की अगवाई में गत दिनों एक प्रतिनिधिमंडल उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मिला तथा सतौन में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। जिसके बाद उद्योग मंत्री
हर्षवर्धन चौहान के निर्देश पर पांवटा साहिब में संचालित जियोन लाइफ साइंसिज कंपनी ने सतौन पंचायत के बस स्टैंड, मुख्य बाजार, शिव मंदिर सहित चौराहे पर करीब 10 सीसीटीवी कैमरा लगा दिए है। इन कैमरों के लगने से चोरों से चोरों को पकड़ने में आसानी रहेगी।