Paonta Sahib: चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में रोटरी पाँवटा ने लगाया ये खास कैंप... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में रोटरी पाँवटा ने लगाया ये खास कैंप... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में रोटरी पाँवटा ने लगाया ये खास कैंप...

समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब द्वारा पाँवटा साहिब में रक्तदान कैंप का आयोजन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में किया गया। इस कैंप में देहरादून से आईएमए की टीम को बुलाया गया जिसमें डॉक्टर कमल, डॉक्टर वैभव एवं उनकी समस्त टीम ने अपना रक्त कैंप में योगदान दिया। आजकल डेंगू की बीमारी चरम सीमा पर है और उसके लिए पेशेंट को खून की आवश्यकता होती है। इसी के चलते रोटरी क्लब ने इस कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में जगह-जगह से इंडस्ट्रियलिस्ट ने अपने डोनर्स को भेज कर अपना योगदान दिया। कुल मिलाकर इसमें 54 यूनिट खून इकट्ठा किया गया। 


रोटेरियन रोटरी क्लब के अध्यक्ष कविता गर्ग ने बताया कि आजकल जैसे की डेंगू की बीमारी जगह-जगह फैल रही है जिसके चलते अस्पतालों में खून की शॉर्टेज हो रखी है। इसलिए हम सभी को रक्तदान करना चाहिए।गौरतलब है कि एक रक्तदान से तीन लोगों की जीवन को हम बचा सकते हैं रक्तदान महादान है। इस मौके पर डॉक्टर प्रवेश सबलोक, नरेंद्र  पाल सिंह सोहता, शान्ति स्वरूप गुप्ता, सतीश गोयल प्रेजिडेंट चैंबर, रोटरी प्रेसिडेंट कविता गर्ग, क्लब कोषाध्यक्ष राकेश गर्ग, किशोर आनन्द, राकेश रहल आदि मौजूद रहे।