17 मई से ऑनलाइन एडमिशन शुरू- ddnewsportal.com

17 मई से ऑनलाइन एडमिशन शुरू- ddnewsportal.com

17 मई से ऑनलाइन एडमिशन शुरू 

दाखिले हेतू हेल्पलाइन नंबर जारी, प्रधानाचार्य ने वर्चुअल बैठक कर शिक्षकों के साथ किया मंथन।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश आरंभ करने के संदर्भ में गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दीर्घायु प्रसाद ने की। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में शिक्षा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए तथा अगली कक्षा में गए हुए विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा पद्धति से जोड़ने के लिए विद्यालय के सभी अध्यापकों ने मिलकर मंथन किया। इस बैठक में नए विद्यार्थियों के दाखिले

के संदर्भ में ऑनलाइन फॉर्म बनाने की बात पर बल दिया गया। पुराने विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा आनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया। साथ ही साथ कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए एफ ए-1 (FA-1) की आनलाइन परीक्षा लेने की योजना पर विचार विमर्श किया गया। उपरोक्त बैठक में निर्णय लिया गया की कक्षा 10 के स्तरोन्नत  विद्यार्थियों के लिए (+1) जमा एक कक्षा में ऑनलाइन अस्थाई दाखिला सोमवार 17 मई 2021 से प्रारंभ किए जाएंगे। इस ऑनलाइन बैठक में डॉ दीर्घायु प्रसाद, नरेश दुआ, जीवन प्रकाश जोशी, कामराज चौहान, प्रतिभा पांडे, राकेश बंसल, बलवीर सिंह, जितेंद्र कौर, संजय कुमार के साथ-साथ अन्य स्टाफ सदस्य शामिल हुए। विद्यालय प्रशासन ने दूसरे विद्यालय के विद्यार्थियों के दाखिले हेतु 7018604794, 7018183763 और 9019990226 मोबाइल नंबर जारी किए है।