वाह- इस विद्यालय में हुए रिकॉर्ड एडमिशन- ddnewsportal.com

वाह- इस विद्यालय में हुए रिकॉर्ड एडमिशन- ddnewsportal.com

इस विद्यालय में हुए रिकॉर्ड एडमिशन

पहले ही दिन 118 छात्राओं ने ऑनलाइन लिया दाखिला।

कोरोना काल में  बढ़ते संक्रमण के बीच जहां एक तरफ सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है वहीं राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में 118 छात्राओं ने ऑनलाइन एडमिशन ली है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए शिक्षा विभाग ने दाखिला लेने की अंतिम तारीख 31 मई रखी है, किंतु क्षेत्र की छात्राओं में दाखिले के लिए काफी उत्साह देखा गया।

इसीलिए कक्षा 9, कक्षा 10,  कक्षा 11 और 12 में पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ 118 हुई है। इसमें सबसे ज्यादा दाखिले कक्षा +1 में हुए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दीर्घायु प्रसाद किमोठी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की छात्राओं का दाखिला अप्रैल 2021 में हो गया था अब तो कक्षा 10 की स्तरोन्नत छात्राओं के लिए कक्षा +1 में तथा दूसरे विद्यालयों से आने वाली छात्राओं के लिए कक्षा 6 से कक्षा +2 तक ऑनलाइन दाखिले खुले हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रधान सुमन कौंडल भी लगातार छात्राओं को विद्यालय में दाखिला लेने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसी संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए विद्यालय प्रशासन ने संपर्क नंबर 8219990226, 7018604794, 7018183763 जारी किए हैं ताकि ऑनलाइन दाखिले के बारे में जानकारी हासिल कर सकें।