Sirmour: भारी ओलावृष्टि से फसलों को हुआ बड़ा नुकसान, जिले के इस क्षेत्र में बरसी सफेद आफत... ddnewsportal.com

Sirmour: भारी ओलावृष्टि से फसलों को हुआ बड़ा नुकसान, जिले के इस क्षेत्र में बरसी सफेद आफत... ddnewsportal.com

Sirmour: भारी ओलावृष्टि से फसलों को हुआ बड़ा नुकसान, जिले के इस क्षेत्र में बरसी सफेद आफत...

जिला सिरमौर में शनिवार को भारी ओलावृष्टि हुई है जिससे फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। यह सफेद आफत जिला के राजगढ़ क्षेत्र में बरसी है। क्षेत्र के छोगटाली व कड़ा शमोगा आदि गांव में भयंकर ओलावृष्टि हुई है। सुबह मौसम एकदम साफ था

और दोपहर बाद हल्के-हल्के बादल आसमान में दिख रहे थे। लेकिन दोपहर बाद राजगढ़ से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर छोगटाली, कड़ा, शमोगा आदि गांव पर अचानक ओलावृष्टि आरंभ हो गई। ओलावृष्टि इतनी अधिक थी कि कुछ ही समय में पूरे क्षेत्र में ओलावृष्टि की सफेद चादर बिछ गई। ओलावृष्टि केवल एक

सीमित क्षेत्र में हुई। इधर-उधर के क्षेत्रों में बारिश तक नहीं हुई।
यहां हैरानी का विषय है कि इन दिनों आमतौर पर ओलावृष्टि नहीं होती। क्षेत्र में इन दिनों किसानों की मटर व लहसुन के साथ फूलों की फसल लगी है। इस ओलावृष्टि से फसलों को भारी हानि हुई है। स्थानीय किसान बागवानों ने सरकार और प्रशासन से नुकसान का जायजा लेकर मुआवजे की मांग की है।