Shillai: कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरु, होंगी विभिन्न गतिविधियाँ  ddnewsportal.com

Shillai: कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरु, होंगी विभिन्न गतिविधियाँ  ddnewsportal.com

Shillai: कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरु, होंगी विभिन्न गतिविधियाँ 

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशिष्ट सात दिवसीय शिविर की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि और रिसोर्स पर्सन के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉक्टर जे. आर. कश्यप ने दीप प्रज्वलित करके की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के सीनियर सुपरीटेंडेंट कामराज चौहान उपस्थित रहे, जिन्हें प्राचार्य सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी यशपाल शर्मा तथा सुजाता खमन

द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं द्वारा गाया गया एनएसएस गीत, कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा पूरे वर्ष में एनएसएस के अधीन किए गए कार्यों की प्रस्तुत की गई रूपरेखा और 'हिमाचल प्रदेश में स्नातक स्तर पर शिक्षा की चुनौतियां और समाधान' नामक विषय पर आयोजित युवा संवाद आकर्षण का केंद्र रहे। अंत में प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में शिक्षक तथा गैर शिक्षकों की उपस्थिति में भारतीय संस्कृति के आध्यात्मिक दृष्टिकोण और पाश्चात्य संस्कृति के भौतिकवादी दृष्टिकोण की तुलना करके जीवन में दृष्टि अथवा नजरिये के महत्व को समझाते हुए स्वयंसेवकों को बताया की किस प्रकार चिंता की बजाय चिंतन जीवन के समग्र दृष्टिकोण को बदल देता है। 


दिन के दूसरे सत्र में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद लिए गए गांव कैलाथ में सफाई करते हुए गांव वासियों के सामूहिक कार्यों में अपनी सेवाएं दी और महाविद्यालय में उगाए गए फूल और पौधों की बेहतर वृद्धि के लिए उत्तम किस्म की खाद लाई।