Nahan: कॉलेज स्टूडेंट्स को टीच एड्स एनिमेटेड मूवी से किया जागरूक, समन्वयक प्रो. ऋचा कंवर ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com
Nahan: कॉलेज स्टूडेंट्स को टीच एड्स एनिमेटेड मूवी से किया जागरूक, समन्वयक प्रो. ऋचा कंवर ने दिया ये संदेश...
सिरमौर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में रेड रिबन क्लब द्वारा 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले विश्व एड्स दिवस अभियान के तहत एड्स जागरूकता के अंतर्गत टीच एड्स एनिमेटेड मूवी दिखाई गई। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रेड रिबन क्लब की समन्वयक प्रो ऋचा कंवर ने बताया कि एड्स जागरूकता
अभियान का उद्देश्य लोगों ओर विद्यार्थियों में एड्स जैसी लाइलाज बीमारी के लक्षणों, बचाव और भ्रांतियों के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रेमराज भारद्वाज ने समिति के प्रयासों की प्रशंसा की, जो एड्स के प्रति अधिक से अधिक युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। इस अवसर पर समन्वयक रेड रिबन क्लब प्रो ऋचा कंवर, सदस्य प्रो अभिलाषा, प्रो प्रीति और प्रो ट्विंकल सहित कला संकाय के 155 विद्यार्थी उपस्थित रहे।