सूक्ष्म- लघु एवं मध्यम उद्योग के योजनाओं की जानकारी ddnewsportal.com

सूक्ष्म- लघु एवं मध्यम उद्योग के योजनाओं की जानकारी ddnewsportal.com

सूक्ष्म- लघु एवं मध्यम उद्योग के योजनाओं की जानकारी 

पांवटा साहिब के ग्लैक्सी आईटीआई मे हुआ अभिप्रेरणा शिविर का आयोजन

पांवटा साहिब की जानी मानी निजी आईटीआई ग्लैक्सी मे औद्योगिक अभिप्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे छात्रों को सूक्ष्म, लघु एवं

मध्यम उद्योग की योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई। संस्थान के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग यानि MSME के असिस्टेंट डायरेक्टर शैलेश कुमार सिंह, इन्वेस्टिगेटर वीर सिंह और एलडीएम राजीव कुमार के द्वारा छात्रों को विस्तार से इन योजनाओं की जानकारी तथा आगामी समय मे इनका लाभ लेने के बारे मे भी

अवगत कराया गया। इस शिविर में लगभग 150-200 छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर Galaxy ITI के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह नेगी, प्रिन्सिपल शम्मी शर्मा, संदीप कौर, राहुल कोलिश, रेणु शर्मा, सलमा अंसारी, गौरव वर्मा, गोवर्धन और मामराज तोमर आदि भी मौजूद रहे।