स्प्रिंग नेक्टर अकादमी के 60 युवाओं का ग्राउंड-फिजिकल फिटनेस क्लीयर- ddnewsportal.com
स्प्रिंग नेक्टर अकादमी के 60 युवाओं का ग्राउंड-फिजिकल फिटनेस क्लीयर
ऊना मे चली आर्मी भर्ती मे मनवाया लोहा, अब लिखित परीक्षा की तैयारी
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में हुई आर्मी भर्ती में स्प्रिंग नेक्टर अकादमी पांवटा साहिब के 60 विद्यार्थियों ने शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। जो की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। अकादमी के कोच पंकज कश्यप ने कहा की यह विद्यार्थियों की लगन और मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अकादमी में 103 विद्यार्थी शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रहे थे जिसमे से 60 विद्यार्थियों ने शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर अकादमी और
अपने माता पिता के नाम को चमकाया है। अकडेमी संयोजक कुलदीप सिंह ने ख़ुशी जाहिर करते हए बताया की अकादमी में पांवटा साहिब, शिलाई, नाहन, शिमला क्षेत्र के अधिकतर विद्यार्थी थे। जो शारीरिक परीक्षा पास कर अब लिखित परीक्षा की तैयारी में जुट गए है। उन्होंने कहा कि अकादमी पिछले 7 वर्षों से लगातार अच्छे परिणाम देने में अव्वल रही है और भविष्य में भी निरन्तर परिणाम आते रहेंगे। कोच पंकज कश्यप ने कहा कि भविष्य में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए अकादमी हर विद्यार्थी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है। अकादमी की तरफ से कोच पंकज कश्यप को सम्मानित भी किया गया। इस मोके पर दीप चौधरी, अजीत सिंह, रामलाल, गुंजन, रवि आदि भी मौजूद रहे।