Paonta Sahib: पैंशनर्स को लंबित वित्तिय लाभ जल्द दें सरकार ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पैंशनर्स को लंबित वित्तिय लाभ जल्द दें सरकार ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पैंशनर्स को लंबित वित्तिय लाभ जल्द दें सरकार 

संघ ने उठाई मांग, पंजाब के पैटर्न पर मांगा विशेष वेतन वृद्धि लाभ

सेवानिवृत्त अध्यापक संघ इकाई पाँवटा साहिब के अध्यक्ष गुरदयाल सिंह सैनी व महासचिव सुरजीत सैनी ने हिमाचल सरकार से महंगाई भत्ते की बकाया राशि जो जनवरी 2022 जुलाई से देय है, एक मुश्त जारी करने का अनुरोध किया है।

गुरदयाल सैनी के कहा कि जो अध्यापक 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं उनका वेतन निर्धारण शीघ्र किया जाए तथा
उनकी बकाया राशि को शीघ्र जारी किया जाए। विशेष वृद्धि 65, 70 व 75 वर्ष की आयु वाले अध्यापकों को पंजाब पैटर्न के

अनुसार 5, 10 व 15 प्रतिशत मूल वेतन में समायोजित की जाए। अध्यक्ष ने कहा कि 2016 से देय एरियर की पूरी राशि एकमुश्त जारी की जाए। क्योंकि बहुत से अध्यापक गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। 


अध्यक्ष ने कहा कि पाँवटा साहिब सेवानिवृत्त अध्यापक संघ की आगामी बैठक 8 अप्रैल 2023 को कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में होगी।