हिमाचल- JBT शिक्षक के बैंक खाते में 1.63 करोड़ रूपये ddnewsportal.com

हिमाचल- JBT शिक्षक के बैंक खाते में 1.63 करोड़ रूपये ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

हिमाचल- JBT शिक्षक के बैंक खाते में 1.63 करोड़ रूपये 

आयकर विभाग ने बड़ी राशि नर नोटिस जारी कर मांगा जवाब, शिक्षकों से पैसे एंठने के लगे हैं आरोप।

हिमाचल प्रदेश में एक जेबीटी शिक्षक ऐसा भी है जिसके खाते में लाखों नही बल्कि करोड़ों रूपये के लेन-देन हुए है। मामला सामने आने पर पूरे प्रदेश मे सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रक्कड़ प्राइमरी स्कूल में कार्यरत जेबीटी शिक्षक के बैंक खातों में 1.63 करोड़ रुपए के लेनदेन पर आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। आईटीओ वार्ड धर्मशाला के ऑफिसर जसवंत गिल ने बताया कि विभाग को जेबीटी शिक्षक के खाते में 1,63,63,266 रुपए के संदिग्ध लेन-देन की सूचना मिली है। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के रक्कड़ प्राइमरी स्कूल में कार्यरत जेबीटी शिक्षक के बैंक खातों में 1.63 करोड़ रुपए के लेनदेन पर आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। आयकर विभाग ने जेबीटी शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि वह बताएं उनके खाते में इतनी राशि कहां से आई है और इसका स्रोत क्या है। शिक्षक को जारी नोटिस सोशल मीडिया पर सोमवार से खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जिला कांगड़ा की तहसील रक्कड़ से संबंधित एक

जेबीटी शिक्षक पंकज कुमार के अलग-अलग बैंक खातों में 1,63,63,266 रुपए के बड़े और संदिग्ध लेनदेन हुए हैं। पंजाब नेशनल बैंक खाते में 49 हजार, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के खाते में 52,86,500 रुपए और केसीसीबी लिमिटेड की शाखा के खाते में 1,10,27,766 रुपए जमा करवाए गए हैं। सभी लेनदेन वित्तीय वर्ष 2017-18 में हुए। जमा राशि में से अब तक कोई पैसा निकाला नहीं गया है।
आमदनी के बारे में बताया गया है कि संबंधित जेबीटी शिक्षक 2017 से 2019 तक वैल्फेयर ऑफिस में कार्यरत था। उस समय उसकी हर महीने की आमदनी 10 हजार रुपए थी। इसके बाद 10 मई, 2019 से जेबीटी शिक्षक

के रूप में हर माह 13,677 रुपए मासिक आय प्राप्त की। उपरोक्त आय के आधार पर उसने वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2020-21 तक एक बार भी आयकर रिटर्न फाइल नहीं की, वहीं आईटीओ वार्ड धर्मशाला के ऑफिसर जसवंत गिल ने बताया कि विभाग को जेबीटी शिक्षक के खाते में 1,63,63,266 रुपए के संदिग्ध लेन-देन की सूचना मिली है। सूचना के आधार पर संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी कर पूछा है कि उनके खाते में यह राशि आई है या नहीं। अगर यह राशि आई है तो उसके स्रोत के बारे में भी पूछा गया है। वहीं, ये भी आरोप लग रहे हैं कि उक्त शिक्षक विभिन्न शिक्षकों पर केस करता था और उसके एवज में पैसा ऐंठा करता था। हालांकि इन आरोपों की फिलहाल पुष्टि नही हुई है।