Paonta Sahib: भरली कॉलेज में एड्स जागरूकता कार्यक्रम, बताया कैसे होती है बीमारी और क्या है बचाव... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: भरली कॉलेज में एड्स जागरूकता कार्यक्रम, बताया कैसे होती है बीमारी और क्या है बचाव...
पाँवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय भरली में रेड रिबन क्लब के द्वारा एक एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर सीएचसी राजपूर की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राशवी शर्मा तथा सुपरवाइजर राजपुर वीना देवी ने शिरकत की। इस अवसर पर डॉक्टर राशवी शर्मा ने बच्चों को एड्स और एचआईवी किस तरह फैलता है, उसके
कारणों के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि हमें किस तरह से इस तरह की विनाशकारी बीमारी से खुद को बचाना है। यह जागरूकता कार्यक्रम रेड रिबन क्लब के नोडल ऑफिसर सुशील तोमर के सानिध्य में हुआ। इस दौरान महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य टी ए चौहान, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ दीपाली भंडारी तथा प्रोफेसर स्वाती चौहान भी उपस्थित रहे। सभी ने शपथ ली की हम लोग समाज में लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करेंगे तथा हिमाचल को और भारत को एड्स मुक्त बनाने में अपना योगदान देंगे।