जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर सचिव धीरू ठाकुर ने दी पोक्सो एक्ट 2012 की जानकारी ddnewsportal.com

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर सचिव धीरू ठाकुर ने दी पोक्सो एक्ट 2012 की जानकारी ddnewsportal.com

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर सचिव धीरू ठाकुर ने दी पोक्सो एक्ट 2012 की जानकारी

चाइल्ड लाईन सिरमौर ने दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत सराहन काॅलेज मे किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, 1098 पर भी बांटा ज्ञान।

चाइल्ड लाइन सिरमौर की टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा और सदस्य राजेन्द्र सिंह आदि द्वारा “दोस्ती सप्ताह के चौथे दिन के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर के सचिव धीरू ठाकुर के साथ पच्छाद ब्लॉक के ‘महाविद्यालय सराहन, का विज़िट किया गया। जहाँ पर टीम महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ० उतमा पांडे से मिली तथा उसके बाद टीम प्रथम, द्वित्तीय, तृतीय

वर्ष के 274 छात्रों और 12 प्रोफेसरों से मिले। सत्र की शुरुआत टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा द्वारा सभी के स्वागत के साथ की गई। इस दौरान टीम द्वारा छात्रों को 1098 के बारे में जागरूक किया गया कि यह एक आपातकालीन सेवा हैं जो बच्चों की मदद के लिए 24 घंटे रात और दिन काम करती हैं। यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना हैं जो 0-18 वर्ष के बच्चों के लिए काम करती हैं। इस नम्बर पर कॉल करने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाता हैं और किसी से कोई जानकारी साँझा नही की जाती हैं। बच्चों को बताया गया कि सिरमौर चाइल्ड लाइन द्वारा 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा जिसका उद्देश्य बच्चों व

व्यस्कों को 1098 की सेवा के बारे में जागरूक कर एक फ्रेन्डली एन्वायरमेंट (दोस्ताना वातावरण) बनाना हैं ताकि बच्चे अपनी समस्या को साँझा कर सकें और उसका समाधान करने में चाइल्ड अपनी सेवा प्रदान कर सकें और सभी इस सेवा का लाभ उठा सकें। इस दौरान 1098 पर कॉल टेस्टिंग भी करवाई गई। सत्र के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर के सचिव धीरू ठाकुर द्वारा छात्रों को काफी उदहारण को देकर “पोक्सो एक्ट 2012 के बारे

में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई। छात्रों द्वारा यह जानकारी बड़े ध्यान से सुनी व अपनी खुशी जाहिर की। साथ महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ० उतमा पांडे इस बारे जानकारी देने पर चाइल्ड लाइन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर के सचिव धीरू ठाकुर का इस मत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया गया। उसके बाद चाइल्ड लाइन टीम द्वारा सराहन थाने का विजिट किया गया। जहां पर थाने के एस०एच०ओ० सुभाष कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों को “चाइल्ड लाइन से दोस्ती बैंड बांधे गए व उनसे बच्चों की मदद करने के लिए आह्वान किया गया और चाइल्ड लाइन के पेम्प्लेट्स के माध्यम से चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के  बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।