नेशनल कैंप के लिए हिमाचल की तीन बेटियों का चयन ddnewsportal.com
नेशनल कैंप के लिए हिमाचल की तीन बेटियों का चयन
चंबा, रोहडू और मंडी की खिलाड़ियों को मिला मौका, HPCA ने जताई खुशी
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तीन महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की ओर से 16 मई से नौ जून तक आयोजित किए जाने वाले अंडर-19 महिला खिलाड़ियों के कैंप के चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में चंबा जिला के भरमौर के छतराड़ी की नैन्सी शर्मा, मंडी जिला के सुंदरनगर की साक्षी ठाकुर व शिमला जिला के रोहडू की वासुवी फिस्टा शामिल हैं। चयनित तीन महिला खिलाड़ियों में से नैन्सी शर्मा और साक्षी ठाकुर आलराउंडर हैं, जबकि वासुवी फिस्टा दायें हाथ की तेज
गेंदबाज हैं। नैन्सी शर्मा राइट हैंड बैटिंग करने के साथ-साथ राइट आर्म आफ स्पिनर हैं, जबकि बात करें सुंदरनगर की साक्षी ठाकुर की तो वह बल्लेबाजी के साथ-साथ राइट हैंड आफ ब्रेक बालिंग करती हैं। इनमे से नैंसी शर्मा एचपीसीए महिला सीनियर टी-20 टीम का हिस्सा रही थी। जिसने बीसीसीआइ महिला सीनियर टी-20 का सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेला था। इसमें हालांकि हिमाचल टीम को हार का मुंह देखना
पड़ा, लेकिन नाकआउट तक टीम जगह बनाने में कामयाब रही थी।
नैन्सी के पिता आशीष शर्मा के मुताबिक उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, जिसका चयन अब एनसीए की ओर से आयोजित किए जाने वाले अंडर-19 कैंप के लिए हुआ है। उधर, एचपीसीए के चेयरमैन सीओसी आरपी सिंह ने एनसीए कैंप के लिए चयनित हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की महिला खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि हिमाचल से तीन खिलाड़ियों का एनसीए कैंप के लिए चयन हुआ है।