Paonta Sahib: मास्टर्स के लिए 12 दिसंबर से खेल-कूद प्रतियोगिता, 30 से 90 वर्ष तक के एथलीट लेंगे भाग: राजेन्द्र शर्मा ddnewsportal.com
Paonta Sahib: मास्टर्स के लिए 12 दिसंबर से खेल-कूद प्रतियोगिता, 30 से 90 वर्ष तक के एथलीट लेंगे भाग: राजेन्द्र शर्मा
माएस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की बैठक सैनिक विश्राम गृह पांवटा साहिब के प्रांगण में MSA के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी मास्टर्स खेलों की तैयारियों के संदर्भ में था। इस बैठक में विभिन्न प्रकार के 30 वर्ष से अधिक की पुरुष एवं महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन बारे विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। जैसा कि विदित है कि इन खेलों में 30+, 35+, 40+, 45+, 50+, 55+, 60+, 65+, 70+, 75+, 80+, 85+, 90 वर्ष से ऊपर के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
इस बैठक में वर्ष 2025-26 के मास्टर्स के लिए 12 दिसंबर 2025 से 14 दिसंबर 2025 तक की तिथि निश्चित की गई एवं विभिन्न खेलों के लिए मैदान जैसे एथेलेटिक्स के लिए म्युनिसिपल कमेटी का खेल का मैदान, बैडमिंटन के लिए शिव मंदिर खेल परिसर, भारतोलन, कबड्डी व चैस के लिए रामलीला मैदान पांवटा साहिब, बास्केटबॉल के लिए गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब, हाॅकी के लिये राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पुरूवाला के मैदानों में होना निश्चित हुआ है ह। साइकिलिंग के लिये रूट भी तय कर लिया जाएगा।

इस बैठक में यह भी निर्णय लिया खेलों के आयोजन लिए जो भी आवश्यकतायें होंगी उन्हें समय से पूर्व ही पूरा कर लिया जाएगा। इन खेलों के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का एवं उनके प्रभारियों का भी गठन कर लिया गया है। माएस्ट्रो खेलों के प्रसार एवं प्रचार के लिए भी युद्ध स्तर पर कार्य किए जाये ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी इन खेलों में भाग ले सकें। अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा व जिला के प्रधान महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इन खेलों के आयोजन को सफल बनाने के लिये सभी सदस्य पुरजोर कोशिश करेंगे। इस बैठक में कैप्टन पीसी भण्डारी, विजय यादव, सेवानिवृत कोच, भारतीय खेल प्राधिकरण, अवनीश मल्होत्रा सेवानिवृत्त एडीपीओ, शिक्षा विभाग, कैप्टन जगत सिंह, इक़बाल कौर PET, पूरण सिंह PET, महेंद्र राठौर अध्यक्ष MSA ज़िला सिरमौर, अर्जुन नागरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज़िला एथेलेटिक्स एसोसिएशन, त्रिलोकनाथ, वितीय सचिव, धनवीर सिंह प्रवक्ता,

पंकज शर्मा, प्रवक्ता, अमरेंद्र सिंह बाजवा, साइकिलिस्ट एवं भूतपूर्व सैनिक, दीदार सिंह, PET, सुदेश चौधरी, सेवानिवृत्त साई कोच, हंस राज ध्यानी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आदि इस बैठक में उपस्थित रहे और सभी सदस्यों ने अपने अपने विचारों को सांझा किया ताकि इस वर्ष की प्रतियोगिता को और सुचारू रूप से करवाया जा सके। इन महत्वपूर्ण चर्चाओं के साथ ही बैठक समाप्त हो गई।