Paonta Sahib: जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्राओं का उम्दा प्रदर्शन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्राओं का उम्दा प्रदर्शन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्राओं का उम्दा प्रदर्शन

5 तथा 6 जून 2024 को जिला सिरमौर के मानगढ़ में जिला योगा ओलंपियाड का सफल आयोजन किया गया। युवाओं में योग के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए तथा योग को शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक सफल माध्यम के रूप में अपनाने का समर्थन करने के लिए इस प्रकार के आयोजन आजकल शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। इस ओलंपियाड में जिला सिरमौर के विभिन्न विद्यालयों की 10 टीमों ने भाग लिया। इसमे गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की टीम में सृष्टि, एंजेल, वंशिका तथा शुद्धि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।


इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने टीम की सभी छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में इस भी अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की। गुरजीत सिंह सैनी ने कहा कि योग मन शरीर और बुद्धि तीनों को स्वच्छ -स्वस्थ रखने का कार्य करता है। आज के समय में एक व्यवसाय के रूप में भी योग अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। इस दिशा में अपरिमित संभावनाएं हैं। उन्होंने इस टीम की कोच नीरज राठौर को भी बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।