Paonta Sahib: श्रद्धा संस्था ने आपदा जोखिम को लेकर दी ये अहम जानकारी... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: श्रद्धा संस्था ने आपदा जोखिम को लेकर दी ये अहम जानकारी...
श्रद्धा स्वयंसेवी संगठन जिला सिरमौर द्वारा पाँवटा साहिब में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर समर्थ 2023 के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्रद्धा जिला सिरमौर में जिला इंटर एजेंसी ग्रुप की कन्वीनर है, जिनके द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला सिरमौर में सभी विकास खंडो से स्वयंसेवी संगठन डी .आई. ए.जी. के सदस्य हैं।
कार्यक्रम को परोक्ष रूप तथा वर्चुअल माध्यम से जिला के सभी विकास खण्डो के सदस्यों को जोड़ा गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए रामलाल शर्मा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा हिमाचल प्रदेश और जिला सिरमौर में इस वर्ष आई आपदा पर प्रकाश डाला। आपदा से होने वाले खतरों को कैसे भविष्य में काम किया जाए पर जानकारी दी गई। जिला आपदा प्रबंधन की ओर से राजन कुमार जिला आपदा प्रशिक्षण समन्वयक नाहन द्वारा बताया गया कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश व जिला सिरमौर सहित कई जिलों में आपदा के कारण जान माल का काफी नुकसान हुआ है। इन्हीं सभी खतरों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा ग्राम स्तर पर लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना चाहता है, जिसके लिए जिले में स्वयंसेवी संगठनों का अहम रोल है। अपने उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर या पंचायत स्तर पर स्वयंसेवी संगठन स्वयंसेवियों का चयन कर उन्हें आपदा पर प्रशिक्षण व
जागरूकता कार्यक्रम चलाएं ताकि लोगों को जागरुक कर आपदा के खतरों को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में भूकंप आज भूस्खलन इत्यादि जैसी आपदाएं आने की आशंका ज्यादा रहती है जिसके लिए हमें आपदा से पूर्व तैयारी करनी होगी और यह आप सभी के सहयोग से पूर्ण की जा सकती है। और प्रत्येक लोगों को जागरूक किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में मदन शर्मा निर्देशक श्रद्धा द्वारा सहभागियों का धन्यवाद किया तथा कार्यशाला में उपस्थित स्वयंसेवियों से आह्वान किया कि इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है ताकि प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक किया जाए। इस कार्यशाला में राजन कुमार जिला आपदा प्रशिक्षण समन्वयक, मदन शर्मा, रमेश अत्री, धीरज रामोल, खजान शर्मा, वीरेंद्र कपूर, विजय बंगलिया, सुशील कुमार, सुरेश शर्मा, अजय कुमार, हंसराज, बीना देवी, अर्चना इत्यादि स्वयंसेवी मौजूद रहे।