रोटरी पांवटा ने फिर की एक जरूरतमंद युवती की मदद

रोटरी पांवटा ने फिर की एक जरूरतमंद युवती की मदद
पांवटा साहिब: जरूरतमंद युवती को सिलाई मशीन प्रदान करते रोटरी पांवटा साहिब के पदाधिकारी

रोटरी पांवटा ने फिर की एक जरूरतमंद युवती की मदद

रोटेरियन सुनीता शर्मा के सोजन्य से लड़की को दी सिलाई मशीन

रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने फिर एक जरूरतमंद युवती की मदद की है। रोटरी ने अब पांवटा साहिब के कांशीपुर गांव की एक जरूरतमंद युवती को सिलाई मशीन भेंट की हैं। रोटरी ने यह सिलाई मशीन युवती के घर पर जा कर दी गई। रोटरी प्रधान अरविंद्र सिंह मारवाह ने बताया कि यह सिलाई मशीन रोटेरियन सुनीता शर्मा द्वारा प्रदान की गई है। रोटेरियन सुनीता शर्मा द्वारा समय-समय पर सिलाई मशीन जरूरतमंदों को प्रदान की जाती रही हैं। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए रोटरी क्लब पांवटा साहिब उनका आभार प्रकट करता है। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन एनपीएस नारंग है। इस प्रोजेक्ट में रोटरेक्ट क्लब कैटालिस्ट फॉर चेंज ने भी भाग लिया।